दोस्तों, Zee5 OTT platform का नाम तो सुना ही होगा? जो अपने popular tv shows के लिए प्रसिद्ध है. बीते कुछ सालों से लोग traditional tv shows या tv channel को देखना कम कर रहे हैं उसका कारण है OTT platform क्योंकि OTT platform पर आपको अपनी मनपसंद की shows घर बैठे, जब चाहे अपने smartphone, smart tv में देख सकते हैं.
अब तो अधिकतर shows, tv channels पर न आकर सिर्फ OTT platform पर ही release हो रहे हैं और सबसे ज्यादा Zee5 OTT platform पर.
लेकिन जितने भी OTT platform है जैसे zee5, netflix, hotstar, disney सब premium subscription है. zee5 account premium subscription लेना सबके बस की बात नहीं है क्योंकि इनके सब्सक्रिप्शन बहुत ज्यादा महंगे होते हैं
तो ऐसे में मैं आप लोग सोच रहे होंगे कि zee5 premium subscription free me kaise kharide? तो आप लोग सही जगह पर है.
Zee5 Premium Subscription Free में कैसे खरीदें? How to Get ZEE5 Premium Subscription Free of Cost
इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को कुछ ऐसी tricks बताऊंगा जिनसे आप zee5 premium subscription free me kharid सकते हैं और अपनी popular TV shows जैसे rangbaaz, kaale dhande, mafia को फ्री में अपने smartphone, laptop, tablet में घर बैठे देख सकते हैं.
जितने भी tricks आपको बताऊंगा वे कोई ऐसी ट्रिक्स नहीं है जो आपके लिए illigal हो बल्कि 100% working और legal है. zee5 premium subscription free me kaise kharide? या पाए को जानने से पहले यह जान लेते हैं कि zee5 kya hai?
इसे भी पढ़ें- Netflix Free में कैसे देखें? How to Watch Netflix Free?
Zee5 क्या है?
Zee5 एक indian premium और free OTT platform है जहां web series, movies, news, tv shows और sports से जुड़ी चीजें देख सकते हैं.
यह essel group के zee entertainment enterprises का video platform है जो 12 भाषाओं में उपलब्ध है.
इसे भारत में 14 february 2018 को launch किया गया और tamil की सबसे पहली web series america mappilai को दिखाया गया.
यहां पर जितने भी zee tv के shows, movies है उनको आप फ्री में देख सकते हैं लेकिन zee tv के अलावा web series, movies, news, stories इत्यादि को देखने के लिए आपको zee5 premium subscription लेना पड़ेगा.
आपने देखा होगा कि netflix, amazon prime, disney+ hotstar जितने भी ott platform है वह सब आपको subscription buy करने के लिए बोलती है लेकिन उनसे बेहतर है कि आप zee5 premium subscription free me kharide क्योंकि यहां पर आपको सबसे बेहतर कंटेंट देखने को मिलता है.
इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि IMDb rating प्लेटफार्म पर mafia को 8.4 star, kaali को 9.5 star और lalbazaar को 8.1 star मिला है.
इतने से तो आप समझ ही गए होंगे कि zee5 premium subscription free me kaise kharide? मतलब IMDb पर top ranking में बहुत सारी मूवीज है जिसे आप देखना चाहते हैं.
अगर बात करें indian web series की तो ये सबसे ज्यादा zee5 पर ही रिलीज होते हैं क्योंकि netflix, amazon prime पर आपको ज्यादातर english content ही देखने को मिलेगा.
जो भारतीय लोगों के समझ से बाहर है हालांकि कुछ लोग ऐसे हैं जो इंग्लिश कंटेंट देखना पसंद करते हैं लेकिन जो सिर्फ हिंदी कंटेंट देखना चाहते हैं उनके लिए zee5 best है.
zee5 पर आए दिनों नए नए web series launch होते रहते हैं जैसे अभी yaara launch हुआ है. अगर आप zee5 के premium customer है तो आपको wait नहीं करना पड़ेगा लेकिन अगर आपने सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है तो आपको wait करना पड़ेगा.
Popular Web Series On Zee5
• Mafia (8.3 rating)
• kaali (9.5 rating)
• yaara (Completed)
• chintu ka birthday (7.9 rating)
• abhay (7.8 rating)
• ghoomketu (5.8 rating)
• rejctX ( 8.4 rating)
• the final call ( 7.3 rating)
ऊपर जितने भी web series दिए गए हैं ये सिर्फ उनको देखने को मिलेगा जिन्होंने zee5 premium subscription को लिया है.
सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको 1 साल का 999₹ और 1 महीने का 99₹ देना पड़ेगा जो normally इसका rate है. हालांकि समय-समय पर इसकी मूल्यों में बढ़ोतरी भी होती रहती है और त्यौहार वाले दिनों में कम हो जाती है.
तो अगर आप ऊपर दिए गए जितने भी वेब सीरीज है उनको मुफ्त में देखना चाहते हैं तो आपको कुछ tricks जान लेनी चाहिए हालांकि यह कोई ट्रिक्स नहीं है बल्कि इसका समाधान है कि zee5 premium ko free me kaise dekhe?
तो चलिए जानते हैं zee5 premium subscription free me kaise kharide? या zee5 premium account ko free me kaise paaye?
Zee5 Premium Free Me Kaise Kharide? या Paaye?
आप सभी को तो पता ही है कि जबसे Jio ने telecom industry में कदम रखा है तब से अन्य telecom companies को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने और आकर्षित करने के लिए समय-समय पर offers देती रहती है, अब airtel, vodafone, Jio, irctc सहित बहुत सारे कंपनी free me zee5 ka premium subscription दे रही है.
मतलब 3 ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिससे आप zee5 premium subscription free me kaise kharide सकते हैं.
#1. Airtel Zee5 Subscription Free
airtel tv सबसे पहला रास्ता है जिनसे हम zee5 premium subscription ko free me paa sakte hai. हाल ही में एयरटेल टीवी और जी5 कंपनी में colab हुई उसके बाद आप zee5 को airtel tv app पर फ्री में देख सकते हैं.
इसके लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना है. zee5 premium account को फ्री में चलाने के लिए आपके पास airtel का sim card होना और plan activate होना चाहिए.
Offer Validity: 31st May 2019 से लेकर 1st June 2021 तक
elegibility criteria
• अगर आपके पास airtel postpaid sim है तो आपको airtel का INR 499, 749, 999 और 1599 वाला रिचार्ज करवाना पड़ेगा.
इसके अलावा अगर कोई दूसरी plan activate करवाते हैं तो आपको zee5 premium subscription free me नहीं मिलेगा. इसलिए सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप कौन सा plan select कर रहे हैं?
• Airtel prepaid sim का इस्तेमाल करते हैं तब आपके लिए बल्ले बल्ले है क्योंकि इसमें आपको INR 289 वाले रिचार्ज में बिल्कुल फ्री zee5 subscription मिल जाएगा.
हालांकि यह पहले नहीं था अभी हाल ही में एयरटेल ने launch किया है इस plan को, और जल्दी सभी INR 149 से ऊपर वाले recharge में भी यह सुविधा आने वाली है.
• इसके अलावा अगर आप airtel का broadband इस्तेमाल करते हैं तो आपको INR 1099, 1999 और 1599 में से कोई रिचार्ज करवाना होगा जिससे आपको zee5 premium subscription free me paa sakte hai.
इन सभी क्राइटेरिया में से अगर कोई भी क्राइटेरिया को फॉलो करते हैं तो airtel tv को डाउनलोड करें और वहां से अपनी zee5 premium subscription account access करें.
#2. Vodafone Play Zee5 Subscription Free
Airtel tv का अच्छा alternative vodafone play भी है, जहां पर आपको zee5 premium content free में मिल जाएगी. vodafone play आपको zee5 की सभी shows और features फ्री में प्रदान कराती है.
इसके लिए vodafone या idea का सिम कार्ड होना जरूरी है. आप vodafone play app को install करे और लॉगिन करें इसके बाद आप zee5 की सभी कंटेंट को वोडाफोन प्ले पर देख सकते हैं.
#3. Zee5 Starting Trial Free
दोस्तों, zee5 15 दिनों के लिए trial सुविधा देती है उन 15 दिनों में आप zee5 account को बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं.
पर zee5 से zee5 premium subscription free me kaise kharide सकते हैं चलिए बताते हैं आपको.
1. zee5 app को install करना है.
2. app को open करें.
3. उसके बाद new account पर क्लिक करें.
4. Trail वाला option select करें.
5. उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड डिटेल्स देना पड़ेगा.
6. चिंता मत करिए आपको कुछ भी pay नहीं करना पड़ेगा.
7. उसके बाद 15 days के लिए zee5 premium subscription access कर सकते हैं.
8. ध्यान रहे की 14वा दिन आपको अपनी trial subscription को cancel कर देना है जिससे आपका पैसा ना कटे.
चलते-चलते: Zee5 Premium Subscription Free में कैसे खरीदें?
दोस्तों, यह थी आर्टिकल जिसमें आपने zee5 premium subscription free me kaise kharide? और zee5 क्या है? को जाना.
उम्मीद है यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा और आपको how to subscribe zee5 premium for free in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी.
बदलती दुनिया में क्या-क्या बदल गया? पता ही नहीं चला मतलब आप घर बैठे रहो और अपने मनपसंद की tv shows, web series, movies को देखते रहो वह भी अपने mobile, smart tv में. इसमें zee5 subscription offer, zee5 subscription for airtel बहुत सहायक रहे हैं.
अगर zee5 premium subscription free me kaise kharide? zee5 premium account free me kaise paaye? पसंद आया हो, तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस फायदे के बारे में पता हो.