जब हिम्मत टूट जाए तो ये बात हमेशा याद रखना!

जब हिम्मत टूट जाए तो ये बात हमेशा याद रखना!

पानी जब हम गर्म करते है तो तापमान बढ़ता जाता है और 211 degree तक पानी गर्म होता है, लेकिन जैसे ही पानी 212 degree पहुँचता है वो उबलना शुरू कर देता है। और जब वो उबलता है तो वो भाप बनता है और वही भाप बड़े-बड़े engines को चला देती है। चाहे फर्क सिर्फ 1 degree का होता है लेकिन वही 1 degree सब कुछ बदल देता है।

ऐसा कई बार होता है जब हम हर रोज अपने सपनों के लिए मेहनत कर रहे होते है, अपने सपनों के लिए action ले रहे होते हैं। कई बार मन भटकता है कि रहने देते हैं, खुद को समझाना शुरू कर देते हैं कि ओर कोशिश नहीं करनी चाहिए। दोस्तों कामयाबी का 212 degree भी हमे समझना होगा। हमारी मेहनत का परिणाम हमे हर रोज नहीं मिलेगा लेकिन हमारी हर रोज की मेहनत हमे उस परिणाम तक लेकर जाएगी।

आप जो भी कर रहे हो, जो भी आपके सपने है, जहां आप खुद को देखना चाहते हो उसके लिए सफर लंबा है, लेकिन आपके daily के actions, आपके हर रोज की हिम्मत, आपके रोज की कुर्बानी, आपके हर रोज खुद को संभालना, आपके हर रोज के फैसले आपको लेकर जायेंगे आपके 212 degree तक।

आपके उस winning moment तक, उस कामयाबी के शिखर तक जहां पहुँचाते ही सब कुछ बदल जाएगा।  क्योंकि एक रात में कामयाबी उन्ही को मिलती है जो उस एक रात के लिए कई रातें जागे हों।

इसे भी पढ़ें- सफलता पानी है तो ईर्ष्या न करे: अच्छी बात

Olympic में gold medal में winning diffrence कुछ seconds का होता है, लेकिन उस कुछ seconds को बनाने में कई साल लग जाते हैं। एक actor suparstar बनता है एक super hit film से लेकिन उस एक super hit film तक पहुचने के लिए उसके कई साल की struggle होती है। Business में किसी भी compitition में जीत वाला दिन वही देखता है जो उस दिन तक पहुचने के लिए कई दिनों से मेहनत और तपश्या कर रहा होता है।

रातों-रात कामयाबी के पीछे कई रातें होती है, 212 degree का सफर होता है और वही 212 degree का सफर हमे बिना रुके, बिना थके, बिना हारे तय करना है अपनी मंजिल तक पहुचने के लिए। इसलिए जब भी हिम्मत टूटे ये याद रखे कि चलते रहना जरूरी है, चलते रहेंगे तो मंजिल जरुर मिलेगी।

जब भी हिम्मत टूटे तो ये याद रखना कि आप का आज का दिन आने वाले कल का हिस्सा है। जब भी हिम्मत टूटे तो ये याद रखना results को समय लगता है पर result जब आते है तो समय बदल जाता है। जब भी हिम्मत टूटे तो ये याद रखना कि अगर हट जायेंगे तो बिखर जायेंगे, अगर डट जायेंगे तो निखर जायेंगे।

दोस्तों जिंदगी में कभी भी हिम्मत टूटे, कदम डगमगाए या हौसले आपको आजमाए तो ये याद रखना कि 1-1 degree करके हम भी पहुँच जायेंगे अपने 212 degree तक। एक दिन 212 degree जरुर आएगा, एक दिन हमारी मेहनत, हमारी तपश्या, हमारे बुलंद हौसले, हमारे नेक इरादे बदलेंगे सफलता में, बदलेंगे कामयाबी में, एक दिन हमारे सपने बदलेंगे हकीकत में। 212 degree तक कदम बढ़ाते रहो, काफिले बनाते रहो।

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 3 Comments

  1. Moham kumar Mandal

    12 degree tak mai bhi pahuchne ki kosis kar raha hu,
    Har hal me sapne pure karna hai,
    its my commitement then do implement
    lot of thanks.

    1. Acchi baat

      Best of luck brother.

  2. PRATIBHA

    NICE POST