WhatsApp पर Number Block और Unblock कैसे करें? Hindi में जानकारी

आज हम अपने इस पोस्ट में आपको बताने वाले है कि WhatsApp पर नंबर block और unblock कैसे करें? (Whatsapp par block kaise kare) अगर आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ हमेशा संपर्क में रहना है तो WhatsApp से बेहतर कोई और विकल्प नहीं है। WhatsApp के जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सीधे मैसेज, कॉल, chat और फोटो भेज सकते हो। आज पूरी दुनिया में हर कोई WhatsApp के जरिए connected है।

जहां WhatsApp आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जुड़े रहने का विकल्प देती है वही कुछ लोग WhatsApp के जरिए लोगो को परेशान भी करते है। मान लीजिए कि आपके WhatsApp में कोई आपको बार-बार मैसेज करके परेशान कर रहा है तो आप क्या करोगे? बहुत से लोग इसी की वजह से अपना WhatsApp नंबर तक बदल देते है, लेकिन अगर आपको WhatsApp में कोई परेशान कर रहा है तो आपको अपना WhatsApp नंबर बदलने की जरूरत ही नही, क्यूंकी WhatsApp में एक ऐसा funtion है जिसे जरिए आप किसी को भी block कर सकते हो।

अगर आप WhatsApp में किसी को block कर देते हो तो जिसको आपने block किया है वो आपको मैसेज, कॉल या chat नहीं कर पाएगा, और जब भी वो आपको कोई मैसेज भेजेगा तो वो मैसेज आप तक नहीं आएगा। खास कर उन लड़कियों के लिए ये काफ़ी फयदेमंद है जिन्हे कोई बार-बार WhatsApp मैसेज करके परेशान कर रहा है, ऐसे में आप उन सभी लोगो को block कर सकते हो।

WhatsApp में किसी को block करना बहुत ही आसान होता है, इसके बारे में जानने से पहले आप ये जरूर जान लीजिए कि WhatsApp पर किसी को block करने पर क्या होता है?

WhatsApp पर किसी को block करने पर क्या होता है?

जब आप किसी को WhatsApp आर block करते हो तो वो आपको मैसेज नहीं कर सकता। वो आपको मैसेज तो भेज पाएगा लेकिन वो मैसेज आप तक नहीं पहुँच पाएगी।

  • आपने जिसे block किया है वो आपका profile photo (DP), last seen नहीं देख पाएगा।
  • आपने जिसे block किया है वो आपको कॉल नहीं कर पाएगा।
  • Block करने से पहले जीतने भी मैसेज receive और send हुए है वो डिलीट नहीं होते।
  • Block करने के बाद जब तक आप उसे unblock नहीं कर देते तब तक वो आपको मैसेज नहीं कर पाएगा।

Overall अगर आप किसी को WhatsApp पर block करते हो तो वो आपको परेशान नहीं कर सकता, और अगर आप नहीं चाहते हो कि कोई आपको WhatsApp में परेशान करे तो आपको ऐसे लोगो को block कर देना चाहिए।

अब आप समझ ही गये होंगे कि WhatsApp पर अगर आप किसी को block करते हो तो क्या होता है। अब चलिए आपको बताते है कि WhatsApp पर नंबर block और unblock कैसे करे?

  • WhatsApp के जरिये पैसा कैसे कमाए?

WhatsApp पर Number Block और Unblock कैसे करें?

आपने Facebook तो इस्तेमाल किया ही होगा। Facebook में भी किसी को block करने का विकल्प होता है, ठीक उसी तरह WhatsApp में भी आप किसी को भी block या फिर block हुए लोगो को unblock कर सकते हो। तो चलिए सबसे पहले जानते है कि WhatsApp में नंबर block कैसे किया जाता है।

WhatsApp पर नंबर Block कैसे करें?

स्टेप – 1

WhatsApp पर Number Block और Unblock कैसे करें? Hindi में जानकारी

अपना WhatsApp open करें और जिसे आपको block करना है उसके नाम के उपर क्लिक करे। कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी अनजान नंबर से भी WhatsApp मैसेज आते है और लोग अपने अनजान नंबर से भी परेशान करने का काम करते है, ऐसे लोगो को अगर आपको block करना है तो उसके नंबर के उपर क्लिक करे। आप उपर दिए गये तस्वीर में देख सकते हो कि मुझे Raj Yadav को block करना है इसलिए में Raj Yadav के उपर क्लिक करूँगा।

स्टेप – 2

WhatsApp पर Number Block और Unblock कैसे करें? Hindi में जानकारी

3 dot पर क्लिक करें।

स्टेप – 3

WhatsApp पर Number Block और Unblock कैसे करें? Hindi में जानकारी

More पर क्लिक करें।

स्टेप – 4

WhatsApp पर Number Block और Unblock कैसे करें? Hindi में जानकारी

Block पर क्लिक करें।

स्टेप – 5

WhatsApp पर Number Block और Unblock कैसे करें? Hindi में जानकारी

BLOCK पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही आपने जिस नंबर को select किया है वो नंबर block हो जाएगा। इस प्रक्रिया को follow करके आप अपने WhatsApp से सभी unknown number को block कर सकते हो और उन्हे भी block कर सकते हो जो आपको WhatsApp में परेशान कर रहे है।

आपने ये तो सिख लिया कि WhatsApp में किसी को कैसे block किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि जिसको आपने block किया है उसे आप unblock भी कर सकते हो। WhatsApp पर किसी को block करना काफ़ी नहीं होता, आपको ये भी पता होना चाहिए कि block हुए नंबर को unblock कैसे किया जाता है। चलिए इसके बारे में जानते है।

WhatsApp में number को unblock कैसे करें?

स्टेप – 1

WhatsApp पर Number Block और Unblock कैसे करें? Hindi में जानकारी

अपना WhatsApp open करें और 3 dot पर क्लिक करें।

स्टेप – 2

WhatsApp पर Number Block और Unblock कैसे करें? Hindi में जानकारी

3 dot पर क्लिक करते ही आपको एक menu show होगा। यहां Settings पर क्लिक करें।

स्टेप – 3

WhatsApp पर Number Block और Unblock कैसे करें? Hindi में जानकारी

Account पर क्लिक करें।

स्टेप – 4

WhatsApp पर Number Block और Unblock कैसे करें? Hindi में जानकारी

Privacy पर क्लिक करें।

स्टेप – 5

WhatsApp पर Number Block और Unblock कैसे करें? Hindi में जानकारी

Blocked contacts पर क्लिक करें।

स्टेप – 6

WhatsApp पर Number Block और Unblock कैसे करें? Hindi में जानकारी

यहां आपको वो सभी नाम और नंबर दिखाए जाएँगे जिसको आपने अपने WhatsApp पर block किया है। आप जिसे unblock करना चाहते है उस पर क्लिक करें।

स्टेप – 7

WhatsApp पर Number Block और Unblock कैसे करें? Hindi में जानकारी

Unblock पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही आपने जो नंबर अपने WhatsApp पर block किया है वो unblock हो जाएगा। Unblock होने के बाद आप उनके साथ WhatsApp chat, call कर सकते हो।

WhatsApp आपके privacy को ध्यान में रखते हुए आपको नंबर block और unblock करने का विकल्प देती है और अप आसानी से अपने किसी भी WhatsApp नंबर को block कर सकते हो ताकि कोई आपको परेशान ना करे। अगर आपके मान में WhatsApp से संबंधित कोई भी शंका है तो आप हमें कॉमेंट के जरिए बताए ताकि हम आपकी सभी समस्याओं का समाधान कर सके। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top