झगड़ा तो हर पति-पत्नी के बीच में होता ही है, जहाँ तू-तू मैं-मैं होता है, वही प्यार भी तो होता है। पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना स्वाभाविक है। कहते है न जहाँ प्यार होता है वहां थोड़ी-बहुत झगड़े तो होते ही है, झगड़ा अगर रोजमर्रा की बात बन जाए और हमेशा आपकी पत्नी आपसे झगड़ा करे तो समझ जाएँ कि आप दोनों के बीच में प्यार अब रहा नहीं, बस झगड़ा करना ही रह गया है।
झगड़ा करने का कोई वजह तो होती ही है, पर बेवजह के झगड़ों का कोई अंत नहीं होता। Acchibaat.com के पाठकों आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे। तो आइए जाने कि पत्नी झगड़ालू क्यों होती है और पत्नी झगड़ालू हो तो क्या करें? Patni jhagda kare to kya karna chahiye?
पत्नी झगड़ा करती है, इसकी वजह क्या है?
1. पति की बुरी आदतें
आपको नशे की लत लगा हुआ है, और चाह कर भी इस बुरी आदत से निजात नहीं पा सकते, ऐसे में आपकी पत्नी आपसे नाराज रहती है। और हमेशा आपको बुरा-भला कहने लगती है।
2. पत्नी का ज्यादा पढ़ा-लिखा होना
शादी की दूसरा नाम समझौता है, पर क्या हम ये समझौता कर पाते हैं? नहीं, मैं आपसे ज्यादा पढ़ा-लिखी हूं, मैं आपसे ज्यादा ज्ञानी हूं, मेरी आमदनी आपसे ज्यादा है। ये सारी बातें पत्नी के दिमाग में बैठी हुई होती है, उन्हें लगता है कि उनका पति उनसे औहधे में कम है, यही कारण है कि पत्नी अपने आपको अपने पति से ऊँचा समझ बैठती है, जिसकी वजह से उनके स्वभाव में एक झगड़ालू व्यवहार आ जाती है।
3. सही जीवन साथी न मिलना
हर लड़की का सपना होता है उसका पति लाखों में एक हो, सुन्दर हो स्मार्ट हो, careful हो, loving और romantic हो, पर अगर ये सपने सादी के बाद पूरे नहीं होते तो कुछ लड़कियाँ अपना दर्द दिल में ही दबा लेती हैं, पर कुछ तो खुलकर अपने पति से इसका विरोध करती हैं। जो की झगड़े का कारण बन जाता है।
4. Love marriage करना चाहती थी पर हुआ नहीं
Arrange marriage के खिलाफ love marriage करना चाहती थी पर घरवालों के दबाव में आके arrange marriage करना पड़ा। एक तो अपने प्यार से बिछड़ने का गम और दूसरा अपने परिवार वालो का दबाव के कारण लड़की शादी के बाद अपने पति को अपना नहीं पाती हैं। जिसकी वजह से से पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होते रहते हैं।
5. पति भी है इसकी वजह
आप भले ली अपनी पत्नी से कितना भी प्यार करते हों पर अगर आप अपने घर की जिम्मेदारी से मुकर रहे हो तो समझ जाएँ कि आप आपने पत्नी को उकसा रहे हो झगड़ा करने के लिए।
6. माँ का लाडला
पत्नी और माँ दोनों को आपको ही देखना है, एक तरह ज्यादा ध्यान देना ठीक नहीं। माँ का लाडला होना सही है पर इतना भी न हो जाएँ की आपकी पत्नी आपसे नाराज रहने लगे।
पत्नी झगड़ालू हो तो क्या करें?
आपकी पत्नी खुश रहे तो फायदा आपका ही होगा, मगर नाराज रहे और दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता रहे तो दोनों की जिंदगी तो बरबाद होगी ही साथ-ही-साथ आपके बच्चों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। तो ऐसा क्या करे कि आपकी पत्नी झगड़ा करना छोड़ दे?
1. झगड़े को बढ़ावा न दें
झगड़ा हो रहा है और आप चाहते हैं कि झगड़ा खत्म हो जाए तो आपको झगड़ा बंद करने के लिए अपने मुंह को बंद करना होगा। जितना भी आपको पत्नी बक-बक करे, बस आप उनकी बातों को एक कान से सुने और दूसरे कान से निकाल दें। ऐसे में पत्नी को लगेगा कि आप उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे, और वो बोलते-बोलते चुप हो जाएगी। हमेशा ऐसा ही करे, क्यों की silent is the best way to express anything.
2. झगड़े को समझे
आप दोनों के बीच किस वजह से झगड़ा हुआ है उसे समझे। और उसे सुधारने की कोशिश करें।
3. समान दर्जा दें
कभी भी अपनी पत्नी को दूसरों के सामने नीचा न दिखाए, चाहे आपकी पत्नी आपसे कितना भी झगड़ा करे। आपको बस उसकी बुराई नहीं करनी है।
4. घूमने जाएँ
हफ्ते में एक बार अपनी पत्नी को लेकर कहीं घूमने जाएँ, कोई अच्छा होटल में डिनर करें। इसकी वजह से आपकी पत्नी हमेशा उस दिन का इन्तेजार करेगी की जब आप उनको घुमाने ले जाओगे। ऐसे ही पूरा हफ्ता निकल जायेगा और उनके मन में ये खयाल आने लगेगा कि झगड़ा करने से मूड खराब होता है और कहीं जाने को मन नहीं करता।
5. तारीफ करे
यह एक राम बाण तरीका है इसे आजमाए। जब भी आपकी पत्नी आपसे झगड़ा करे तो आप अपने ससुराल वालों को call करे और अपनी पत्नी के सामने ही उनकी तारीफ करें आजमाकर देखें धीरे-धीरे आपकी झगड़ालू पत्नी सुधार जाएगी। मगर हमेशा अपने ससुराल वालों को call करना सही नहीं। कभी-कभार ही call करें।
- Tension और stress कि वजह क्या है? कैसे इसे handle करे
- अच्छा husband कैसे होते है?
- अपनी शादी को कैसे बचाए?