Valentine Day Love Letter in Hindi- प्रेम पत्र

Hello नेहा, तुम जरुर सोचती होगी कि मैंने ये letter तुमको क्यों दिया? और ये भी जानना चाहते होगे कि letter देने की वजह क्या है? तो मैं तुम्हें इस letter के जरिए ही बता देना चाहता हूँ कि मुझे तुमसे अपनी दिल की बात कहने में डर लगता है.

जब भी तुम मेरे सामने आते हो पता नहीं मुझे क्या हो जाता है, कुछ कहना चाहता हूँ पर पता नहीं कैसे मेरे होठ मेरा साथ नहीं देते. पता नहीं कब मुझे तुमसे प्यार हो गया, कुछ पता ही नहीं चला.

आपको ये सुन कर बहुत अजीब जरुर लगता होगा कि मैं आपको propose कर रहा हूँ. पर क्या करूँ मेरी हिम्मत ही नहीं होती कि मैं आपको अपने दिल की बात अपने जुबान से बता सकूँ, मैं बहुत डरपोक हूँ न इसलिए मैंने इस letter का सहारा लिया है.

Valentine Love Letter in Hindi

प्रेम पत्र - Valentine Day Love Letter in Hindi

प्यार का इजहार करने में हमें डर नहीं लगता पर मैं जानता हूँ कि आप हमें अपना एक अच्छा दोस्त मानते हो और मैं हमारी दोस्ती के बीच में प्यार शामिल नहीं करना चाहता. एक दोस्त के लिए प्यार वाली feeling आना अच्छी बात नहीं होती. क्योंकि इसकी वजह से एक दूसरों की सोच बदल सकती है.

मुझे नहीं पता कि तुम मेरे बारे में क्या सोचते हो पर मैं तुम्हें एक दोस्त से ज्यादा अपने जीवन साथी के रूप में देखता हूँ, और हमेशा मैं एक अच्छे दोस्त कि तरह ही तुम्हारे साथ दूंगा चाहे तुम हमें पसंद करो या नहीं.

जब मैं तुम्हें मुस्कुराते हुए देखता हूँ तो मुझे बहुत अच्छा लगता है, पर इस letter की वजह से आपके होठों की मुस्कुराहट खो जाए मैं ये नहीं चाहता. और न ही मैं आपसे कोई expectation रखता हूँ.

इसे भी पढ़ें- लड़की को प्रपोज करने के लिए प्रेम पत्र

मैं ये नहीं जानता कि तुम हमसे प्यार करते हो या नहीं पर आपको इतना बता दूँ कि हमारे दिल अब आपके लिए धड़कने लगा है, हर समय आपका ही ख्याल आता है और अब तो सपनों में भी आप नजर आने लगे हो. सपने में मैं रोज आपको अपने प्यार का इजहार करता हूँ, पर मुझे अपने सपने को हकीक़त में बदलने की हिम्मत ही नहीं होती.

आप जरुर सोचते होंगे कि आपको चाहने वाला अपना प्यार का इजहार करने पर डर रहा है. हाँ मुझे डर लगता है अपने feeling आपके सामने express करने में और इसकी वजह आप ही हो. आप सामने आते हो तो न जाने मुझे क्या हो जाता है, सारी feeling और emotions मेरा साथ तो देती है पर मैं कुछ कह नहीं सकता.

मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि हम हमेशा की तरह हम friends ही रहेंगे और रही बता हमारे प्यार की तो मैं ये नहीं चाहता कि हमारे प्यार की वजह से हमारी दोस्ती भी न रहे. हमने अपनी feeling आपको बता दी है अगर आपको बुरा लगे तो एक अच्छे दोस्त की तरह हमें माफ़ कर देना. आपका बन्दर दोस्त – राहुल

आगे पढ़ें- Propose Day कब मनाया जाता है? कैसे करें propose

Scroll to Top