Photo से Video बनाने वाला Apps- Top 5 Photo Video Making App

आज हम Photo Se Video Banana Wala Apps के बारे में बात करने वाले हैं. गूगल पर बहुत ऑनलाइन वीडियो बनाने वाला ऐप्स हैं जिनसे आप reels और story बना सकते हैं.  इन सभी ऑनलाइन बनाने वाला ऐप्स अलग अलग लुक और डिजाईन करने वाला ऐप्स हैं. यहबड़े आसानी से playstore पर आपको मिल जायेंगी.

यह सभी हमने काफी research करके पाया हैं जो आपको बताने जा रहे हैं जिससे आप सबसे अच्छा वीडियो बना सके. तो चलिए जान लेते हैं ऑनलाइन बनाने वाला ऐप्स (online photo video making) के बारे में.

फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स – Photo Se Video Banane Wala Apps

अगर आप फोटो का वीडियो बनाने वाला ऐप Playstore पर डाउनलोड करने जाए तो शायद आपको समझ में न आये की इनमें से Best Apps कौन सी हैं. 

इसलिए वीडियो बनाने का ऐप की लिस्ट और बेस्ट ऐप्स का नाम नीचे बता रहे हैं जिनसे आप एक अच्छी फोटो का वीडियो बना पाओगे.

1. KineMaster – Video Editor, Video Maker

Photo से Vidoo बनाने वाला Apps

KineMaster बहुत ही पॉपुलर ऐप हैं वीडियो एडिटिंग में इसका कोई जवाब नहीं हैं वीडियो बनाने के लिए KineMaster बेस्ट ऐप हैं. इस अप्लीकेशन का ज्यादात्तर इस्तेमाल YouTuber अपनी video editing के लिए करते हैं.

इस अप्लीकेशन में फोटो को अलग अलग स्लाइड करके वीडियो बना सकते हैं और उसमें म्यूजिक दे सकते हैं वीडियो एडिटिंग के इसमें कई सारे feature फ्री में मिलता हैं लेकिन वीडियो में वाटर मार्क हटाने के लिए प्रीमियम खरीदना पड़ता हैं.

इस अप्लीकेशन का प्रीमियम Version फ्री में भी मिलता हैं लेकिन उसके लिए आपको गूगल पर खोजना होगा क्योंकि प्रीमियम Version का फ्री App बहुत कम वेबसाइट पर अपलोड हैं.

अगर आप photo se video banane wala app free download करना चाहते हैं तो आपके लिए ये ऐप बहुत काम का हैं. इस ऐप को Google या Play Store डाउनलोड कर सकते हैं.

KineMaster ऐप की 10Cr+ की Download हैं. इसकी Rating 4.2 और Size 63MB की हैं.

KineMaster का Features

  • मीडिया ब्राउजर फुल स्क्रीन
  • क्स्ट एंड फॉन्ट
  • फेवरेट  ऐड बटन
  • ऑडियो ब्राउजर फुल स्क्रीन
  • वॉल्यूम इन्वलेप
  • स्टीकर
  • बैकग्राउंड म्यूजिक
  • वॉइस बैलेंस

Download KineMaster App

2. Music Video Maker – Photo Se Video Banane Ka Apps

Photo से Vidoo बनाने वाला Apps

ये अप्लीकेशन Photo Slideshow Video बनाने के लिए हैं इस अप्लीकेशन की मदद से फोटो स्लाइड होने वाली वीडियो बना सकते हैं. और Mp3 सोंग को वीडियो में जोड़कर बना सकते हैं.

ये अप्लीकेशन गूगल Playstore पर उपलब्ध हैं जिसे 5M+ तक डाउनलोड किया गया हैं और रेटिंग 4.1 और साइज़ बहुत ही कम 44MB की हैं.

इस अप्लीकेशन को यूजर्स रोजाना इस्तेमाल करते हैं और फोटो की अच्छी अच्छी वीडियो बनाते हैं. आप इसकी मदद से सोशल मिडिया पर शेयर करने वाली स्टेट्स वीडियो बना सकते हैं.

Music Video Maker का Features

  • फिल्टर्स
  • इफेक्ट
  • फ्रेम
  • ज़ूम इन ज़ूम आउट
  • स्लो एंड फ़ास्ट मोशन
  • सिंपल फीचर
  • इजी यूज
  • कलर चेंज

Download Music Vidoe Maker App

3. Pixgram – Video Photo Slideshow

Photo से Vidoo बनाने वाला Apps

यह अप्लीकेशन बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाली हैं यह कम साइज़ की होने से हर फ़ोन में आसानी से वीडियो एड्टिंग किया जा सकता हैं. Pixgram बाकि अप्लीकेशन के मुकाबले इसका साइज़ 10MB की हैं.

फिर भी इसमें वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे Feachers मिलते हैं इस अप्लीकेशन की मदद से आप कम समय में बहुत कुछ जान सकते हैं यह अप्लीकेशन एक तरह का Lightweight app हैं.

Video Photo Slideshow बनाने के लिए यह ऐप बहुत ही शानदार हैं इसमें गाने को एडिट करके कही से भी जोड़ सकते हैं. इस अप्लीकेशन से बहुत ही कम समय में ज्यादा वीडियो बनाया जा सकता हैं.

अगर इसकी Play Store पर Download यूजर्स की बात करें तो 10M+ की हैं और रेटिंग 3.9 की हैं.

Pixgram का Features

  • आसानी से यूज
  • सिंपल फीचर
  • सिंपल वीडियो एडिटिंग
  • हाई क्वालिटी वीडियो
  • वीडियो फ़िल्टर

Download Pixgram App

4. Photo Video Maker – Free Video Banane Wala Apps

Photo से Vidoo बनाने वाला Apps

Photo Video Maker का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं इसके नाम से ही पता चलता हैं की यह एक Photo से Video बनाने वाला App हैं. Photo Video Maker की मदद से बहुत अच्छी अच्छी वीडियो बनाया जाता हैं.

यह ऐप पहले फोटो एड्टिंग ऐप था बाद में इसे अपडेट करके फोटो वीडियो मेकर बना दिया गया हैं. इस अप्लीकेशन की मदद से आप वीडियो बनाने से पहले फोटो को डिजाईन कर सकते हैं जिनसे वीडियो और अच्छा बनता हैं.

अगर आपके पास कम Storage वाली स्मार्ट फोन हैं तो इस अप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए यह कम साइज़ की होने से हर मोबाइल में अच्छे से आपरेट हो जाता हैं.

यह अप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर से मिल जायेगा जिसकी 10M+ की Download और Rating 4.0 की हैं और साइज़ 31MB हैं.

Photo Video Maker का Features

  • सिंपल इंटरफ़ेस
  • फ़िल्टर
  • ऐड टेक्स्ट एंड टेक्स्ट
  • इजी वीडियो Create इंटरफ़ेस
  • फ्री एनिमेशन
  • फ्री फ्रेम एंड डिजाईन फ्रेम
  • म्यूजिक एंड फोटो फ़िल्टर

Download Photo Video Maker App

5. Photo Video Editor – फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप

Photo से Vidoo बनाने वाला Apps

यह अप्लीकेशन आजकल के युवा ज्यादात्तर इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसमें कुछ खास Feature दिए गए हैं फोटो से वीडियो बनाने के लिए इसमें बहुत से फीचर फ्री में दिए गए हैं जो पेड अप्लीकेशन में मिलता हैं.

इसमें बाकि अप्लीकेशन की तरह और भी फीचर्स हैं और उनके जरिए वीडियो बना सकते हैं इसमें  फ्री म्यूजिक और म्यूजिक वीडियो मिलता हैं जिससे एक अच्छी स्टोरी बनाया जा सकता हैं.

Photo Video Editor अप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं जिसे डाउनलोड करके फोटो का वीडियो बना सकते हैं.

इस अप्लीकेशन को 10M+ तक डाउनलोड किया गया हैं जिसकी रेटिंग 4.0 और size 21MB की हैं.

Photo Video Editor का Features

  • सिंपल इंटरफेस
  • फ्री म्यूजिक एंड फ्रेम
  • फ़िल्टर
  • ऐड वीडियो क्लिप
  • स्लो मोशन
  • शेयर आप्शन

सलाह –

दोस्तों हमने आपको Free Photo Ka Video Vanane Ka apps के बारे में बताये हैं उम्मीद हैं फोटो में वीडियो बनाने वाला ऐप बेस्ट कौन कौन से हैं जान गए होगे ये सारे ऐप को यूज करके आप बहुत अच्छा फोटो का वीडियो बना सकते हैं.

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने मित्रो और सोशल मिडिया पर शेयर करना न भूले.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top