प्यार किस चिड़िया का नाम है, कोई बता सकता है क्या? सभी ने कभी न कभी प्यार किया होगा. किसका प्यार success हो जाता है तो किसी का one sided love के रूप में सारी जिंदगी हमारे साथ रहता है. पहले प्यार की पहली बारिश की खुसबु भूले न भुलाए जाती है, ऐसा ही होता है पहले प्यार – जब दिल किसी के लिए धड़कने लगता है, आँखें उसके एक झलक को तरस सी जाती है, होठों पर बस उसी का नाम होता है, ऐसे बहुत से बदलाव देखने को मिलते है जिन्हे हम महसूस करते है और सारी जिंदगी के लिए वो यादगार हो जाता है.
आज हम acchibaat.com पर प्यार के बारे में जानेंगे, कि क्या होता है जब प्यार होता है? First love का एहसास कैसा होता है? ” I am top of the world “ कहना सही होगा, जब पहला प्यार होता है तो ऐसा ही लगता है मानो हम इस दुनिया के राजा है और जिसे हम प्यार करते है वो रानी. इस सुंदर से दुनिया में किसी को दिल दे बैठते है, ऐसा लगता है मानो मेरा दिल मेरे बस में नही, कही खो गया है.
Pyar hone par kya hota hai?
1. एक झलक के लिए आँखें तरसती है
आज वो कॉलेज नहीं आई/आया, अच्छा नहीं लग रहा. एक दिन भी उसे देखे बिना रहा नहीं जाता, कहा है वो मेरी आंखे उसे ढूँढ रही है, बस एक बार वो नज़र आ जाए. क्या आपने भी कभी ऐसा situation face किया है? जिसे हम प्यार करते है उसे देखने की कोशिश इस कदर हो जाती है, उसे देखे बिना न तो हमें भूख लगता है न कुछ करने को मन करता है, बस दिल से आवाज़ निकलती है कि – कास वो सामने आ जाए.
इसे भी पढ़ें- कैसे पता करें कि आपको प्यार हो गया है?
2. वो सामने से गुजरती है तो दिल थम जाता है
दिल की धड़कन तेज होना या दिल अपने बस में नहीं होना, ऐसा होने का कारण यही है कि आप जिसे प्यार करते हो उसको ये नहीं पता की आप उनसे प्यार करते हो. जाहिर सी बात है डर की वजह से ऐसा होता है, पर क्या ये सच है? जी हाँ, ये बिल्कुल सच है, पर पहले प्यार का ये अनुभव, डर सा नहीं लगता. ये तो एक ऐसा एहसास है जिसके लिए कोई शब्द ही नही.
3. सपने देखने लगते है
हमेशा उसी के ख्यालों में डूबे रहते है और सोचते है कि अगर वो मेरी हो जाए तो ऐसा करेंगे, वहां घूमने जाएँगे, bike में long drive पर जाएँगे, साथ में movie देखेंगे. ऐसी ख्यालों से दिल को सकूँ मिलता है, यहाँ तक की हम यही दुआ करने लगते है कि सपने में भी उनसे मुलाकात होगी.
4. नाम ले नहीं पाते
जिसे हम प्यार करते है उसका नाम तो ज़ुबान पर आता ही नही, कुछ लोग कहते है कि – ‘ वो तो हमारे दिल में बसी हुई है, उसे ज़ुबान पर क्यों लाए ‘. ऐसे ख्याल होते है आशिकों के, इसलिए तो प्यार का दूसरा नाम पागलपन है. अब प्यार तो हो गया पर अब आगे क्या होगा ये सोच के दिल बेचारा डरा सा रहता है, कही वो मुझे न मिली तो? ये डर एक तरफ़ा प्यार को जन्म देता है जिसे हम ‘ one sided love ‘ के नाम से बखूबी जानते है. अगर हमारा प्यार success हो गया तो बल्ले-बल्ले, और नहीं हुआ तो ‘ क्यों किसी को वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती ये प्यार में क्यों होता है ‘ (देवदास).
आज आपने क्या जाना?
आज आपने जाना कि क्या होता है जब प्यार होता है, और हमें पूरी उम्मीद है कि प्यार का नशा आपके सर पर चढ़ के बोल रहा है. Acchibaat.com आपके प्यार की कदर करता है, यदि आपको प्यार से जुड़े कोई सुझाव, suggestion चाहिए तो बेझिझक हमें comment करे. अगले भाग में हम discuss करेंगे की ‘ लड़की को अपने प्यार का एहसास कैसे दिलाए? ‘. धन्यवाद