Taskbucks क्या है? Taskbucks App से पैसे कैसे कमाए? Puri jankari

Taskbucks App se paisa kaise kamaye? Taskbucks app के बारे में आपने सुना ही होगा और आपको ये भी पता होगा कि Taskbucks app से पैसे कमा सकते हैं? लेकिन फिर भी आपके मन में ये सवाल है कि Taskbucks से पैसे कैसे कमाए? How to earn from taskbucks app? तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए ही है, आज आप Taskbucks से जुड़ी सभी बातों के बैरे में जानोगे वो भी detail में.

आज के इस आधुनिक युग में सभी को जीने के लिए मोबाइल चाहिए, मोबाइल के बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है। मोबाइल हमारी निजी जिंदगी में इतनी घुस गई है कि दिन की शुरुवात मोबाइल के साथ और दिन का अंत मोबाइल के साथ न हो तो ऐसा लगता है कि कुछ कमी है।

मोबाइल जहाँ आपके मनोरंजन के लिए उपयोग में आती है वही आप अपने मोबाइल के जरिए पूरी दुनिया की खैर-खबर ले सकते हो। इतना ही नहीं आप अपने मोबाइल के जरिए घर बैठे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हो।

मोबाइल के जरिए जब कमाई करने की बात आती है, या जब पैसे कमाने की बात आती है तो हम उलझ जाते है कि ऐसा कौन सा तरीका है जिसकी मदद से हम अपने मोबाइल के जरिए पैसा कमा सकते हैं?

आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे और एक ऐसे app के बारे में बात करेंगे जिसके इस्तेमाल के आप पैसे कमा सकते हो। वैसे आपको इंटरनेट, playstore या appple store पे ऐसे हजारों app मिल जाते है जो पैसे कमाने का दावा करती है। पर उनमें से बहुत से app fake,fraud और spam वाले होते है, ऐसी स्थिति में हम खुद उलझ जाते है कि कौन सा aap इस्तेमाल करे और कौन सा नहीं।

आज हम जिस aap के बारे में बताने वाले है उसका नाम है Taskbucks. Taskbucks app के जरिए आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हो। आज हम जानेंगे कि –

Free Fire क्या है? Free Fire से पैसे कैसे कमाए?

Taskbucks app क्या है? What is Taskbucks app?

Taskbucks एक मोबाइल के जरिए ऐसा कमाने वाला app है। इस app के इस्तेमाल से आप पैसे कमा सकते हो। ये app andriod मोबाइल और window मोबाइल के लिए उपलब्ध है। आपको बस इस आप को install करना है और जितना आप इस app का इस्तेमाल करोगे उतनी आपकी कमाई होगी।

Taskbucks App क्या है? Taskbucks से पैसे कैसे कमाए?

Taskbucks app की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हो कि ये app Google play store पे 6 सालों से मौजूद है और लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोगों के इस app को डाउनलोड किया है।

अगर इस app की रेटिंग की बात करे तो इस app को 4.2 की रेटिंग प्राप्त है, यानि की लोगो के बीच में ये app काफी लोकप्रिय है।

Taskbucks app इस्तेमाल करने का फायदा क्या है?

Taskbucks के जरिए आप पैसे कमा सकते हो। इस aap के जरिए आप paytm cash, mobile recharge और mobile bill के लिए ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। Taskbucks app के अन्दर बहुत से ऐसे features है जिनके सहायता से आप अलग-अलग तरह से पैसे कमा सकते हो।

अगर आप student हो, स्कूल या college में पढ़ते हो तो आपको pocket money की जरुरत होती ही होगी। Taskbucks app उन सभी students के लिए बेहतर कमाई का जरिया है जिसकी मदद से वे अपने हर महीने की poket money का इन्तज़ाम कर सकते है।

Taskbucks की मदद से आप इतना पैसा तो कमा ही सकते हो जिससे आपकी जेब खर्च निकल जाए। अब चलिए जानते है कि Taskbucks को अपने मोबाइल पे कैसे download करे?

Taskbucks कैसे download करे और कैसे रजिस्टर करे?

Taskbucks को अपने android मोबाइल में आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हो बस आपको नीचे दिए गए सभी steps को follow करना है।

स्टेप – 1

Google playstore open करे और Taskbucks टाइप करके सर्च करे। सर्च करने के बाद आपको Taskbucks app नाजाय आएगा जिसके नीचे एक Install बटन होगी, बस आपको उस बटन पर क्लिक करना है। इतना करते ही Taskbucks app आपके मोबाइल पे डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

आप Taskbucks  app के Direct download लिंक के जरिए भी Taskbucks app download कर सकते हो।

Taskbucks डाउनलोड  करे के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

Google Pay से पैसा कैसे कमाए? Google Pay क्या है?

Download Taskbucks App

जब Taskbucks app डाउनलोड हो जाये तो उसे अपने मोबाइल में install करे।

स्टेप – 2

Taskbucks app install होने के बाद उसे open करे। Open करते ही आपको Taskbucks के सभी terms and condition को accept करना है और continue बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप – 3

अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालने को कहा जायेगा। बस यहाँ पर आपको अपने मोबाइल नंबर डालना है। पर ध्यान रहे आपको अपने वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके मोबाइल में पहले से मौजूद है। इसकी वजह ये है कि जब आप अपना मोबाइल नंबर डालते हो तो उस पर एक OTP आती है ताकि Taskbucks aap आपके मोबिएल नंबर को verify कर सके।

मोबाइल नंबर डालने के बाद ENTER बटन पर क्लिक करे।

स्टेप – 4

ENTER बटन दबाते ही आपके मोबाइल पे एक OTP आएगी जिसे खुद Taskbucks app verify कर लेगी। लेकिन अगर Taskbucksआपके मोबाइल पे आए OTP को verify नहीं कर पाती तो आपको manually OTP डाल कर उसे verify करना होगा।

बस इतना करते ही आपका मोबिएल नंबर Taskbucks द्वारा verify कर लिया जायेगा और आपका registration process complete हो जायेगा। Registration process complete होते ही आप Taskbucks के Home पेज पे आ जायेंगे जहाँ पे आपके पास कमाने के कई विकल्प मिलेंगे। चाहिए जानते है कैसे Taskbucks app इस्तेमाल करके पैसे कमाए जाए?

Taskbucks से पैसे कैसे कमाए? Taskbucks App Se Paisa Kaise Kamaye?

Taskbucks में ऐसे बहुत से option है जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हो। चलिए एक एक करके सभी के बारे में जाने-

1. Refer करके पैसे कमाए

आपने खुद के लिए तो Taskbucks install कर ही लिया है, अब बारी आती है कि आप अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस app को इस्तेमाल करने के लिए मनाओ। जब कोई आपके द्वारा दिए गए referal code के जरिए Taskbucks app को install करता है तो आपको इसके 20 रूपए मिलते है।

यानि कि अगर आपके द्वारा दिए गए refer लिंक के जरिए अगर 5 लोग Taskbucks app को अपने मोबाइल पे install करके इस्तेमाल करते है तो आपको मिलेंगे 100 रूपए।

2. App download करके पैसे कमाओ

Taskbucks app में आपको ऐसे बहुत से प्रमोशनल app download करने के लिए मिल जाते हैं जिसे डाउनलोड करके आप पैसे कमा सकते हो। प्रति app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आप 5 से 20 रूपए तक कमा सकते हो।

3. अपने Feedback share करके पैसे कमाए

Taskbucks app पे हमेसा को न कोई survey चलता ही रहता है। आप उस survey में participate करके और अपने feedback दे कर पैसे कमा सकते हो। बस आपको कुछ सवालों के जवाब देने होते है। जैसे – कौन बनेगा कड़ोरपति जैसे सवाल पूछे जाते है जो आपकी निजी जिंदगी से ताल्लुक रखते हो।

एक Survey को ठीक से complete करने पर आपको 10 से 50 रूपए तक आपको मिलते है। और एक survay को complete होने में कम से कम 5 मिनट का समय लगता है।

4. Game खेल कर पैसे कमाए

अगर आप game खेलने के शौकीन है तो आपको Taskbucks में ऐसे बहुत से game मिल जायेंगे जिसे खेल कर आप पैसे कमा सकते हो।

5. Daily contest में हिस्सा ले कर पैसे कमाए

Taskbucks app में हर रोज कोई न कोई content चलता है जिसमे आप participate करके पैसे कमा सकते हो।

आपने ये तो जान लिया कि Taskbucks क्या है? कैसे इससे पैसे कमाए? अब चाहिए जानते है कि Taskbucks आपको पैसे कैसे देता है? यानि आपकी कमाई गई राशि आपको कैसे मिलेगी?

Taskbucks app से पैसे कैसे निकाले?

Taskbucks से पैसा निकलना बहुत ही आसान है। Taskbucks से money widthdwar करने के लिए आपको कमा से कमा 20 रूपए कमाने पड़ेंगे।

जब आप Taskbucks app के जरिए 20 रूपए कमा लेते हो तो आप उस पैसे से अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हो या फिर आप उस पैसे को अपने paytm wallet पे transfer कर सकते हो।

NOTE – Taskbucks app से पैसे निकालने की न्यूनतम राशि है 20 रूपए है।

Taskbucks से जुड़े कुछ सवाल जवाब?

क्या Taskbucks इस्तेमाल करने के पैसे लगते है?

नहीं, Taskbucks इस्तेमाल करने के पैसे नहीं लगते बस इसे चलने के लिए आपका internet डाटा खर्च होता है।

क्या Taskbucks कभी आपसे पैसे की मांग करता है?

नहीं, Taskbucks कभी भी आपसे पैसे की मांग नहीं करता। अगर आपके पास किसी Taskbucks के agent का call आता है जो आपसे पैसे की मांग करता है तो आप समझ जाओ की वो व्यक्ति froud है।

क्या Taskbucks app के जरिए कमाए गए पैसों को हम अपने बैंक में transfer कर सकते है?

नहीं, Taskbucks में bank money tansfer नहीं कर सकते क्योंकि Taskbucks में सिर्फ paytm में money transfer का option है। अगर आपको अपने कमाई रकम को अपने बैंक में transfer करना है तो आप सबसे पहले अपने पैसे को paytm पे transfer करे और फिर उस पैसे को paytm से अपने बैंक अकाउंट पे transfer करे।

क्या हम Taskbucks app से लाखों रूपए कमा सकते हैं?

हाँ कमा सकते हो पर ये काफी कठिन है। आप Taskbucks app से इतना तो आसानी से कमा सकते हो जिससे आपका जेब खर्च निकल सके।

निचे दिए गए आर्टिकल भी जरुर पढ़ें

आज आपने क्या सिखा?

आज आपने Taskbucks क्या है? कैसे काम करता है और इसके जरिए हम कैसे पैसे कमा सकते है के बारे में जाना। हम उम्मीद करते है कि आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद रहा होगा। ऐसे ही पैसे कमाने वाले app के बार में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद

Scroll to Top