Successful Blogger कैसे बने? हिंदी में Full Guide

जब blogging की बात आती है तब हम उन bloggers के बारे में चर्चा करते है जिन्होंने blogging को अपना करियर बना लिया है। उन्ही successful blogger से प्रेरित हो कर हम अपना खुद का ब्लॉग बना लेते हैं और उनकी तरह success होने के लिए दिन-रात blogging में समय लगा देते है। पर क्या सिर्फ blogging को समय देने से ही आप एक successful blogger बन पाओगे? (successful blogger kaise bane) आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएँगे कि एक successful blogger बनने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा और blogging में जीरो से हीरो तक का सफर कैसे पूरा करे?

दोस्तों, एक ब्लॉग के जरिए आप अपनी सोच और अनुभव दुनिया के साथ साझा कर सकते हो, ये एक ऐसा मंच है जिसमे ना जाने कितने लोग इसे अपना करियर बना चुके है और अच्छी ख़ासी कमाई भी कर रहे है। लेकिन एक successful blogger बनने से पहले आपको ये जानना होगा कि ये successful blogger होता क्या है?

आखिर ये Successful Blogger होता क्या है?

Success का मतलब होता है कामयाबी, कामयाबी किसी काम की। अगर आप किसी काम को करने में success हो जाते हो तो आप कामयाब कहलाओगे। उदाहरण के लिए- अगर आपने कोई परीक्षा दी है जिसमे आपने टॉप किया है तो आप successful कहलाओगे, लेकिन अगर आप अपने परीक्षा में सिर्फ पास हुए हो तो आप success हो लेकिन आपने उतनी मेहनत नही की जिससे आप पूरे स्कूल में लोकप्रिय हो जाओ।

Blogging भी ठीक उसी तरह है अगर आप अपने ब्लॉग को इतना बेहतर बनाते हो जिससे आपके ब्लॉग का कोई प्रतिद्वंद्वी ना हो तो आपका ब्लॉग successful है और इसी वजह से आप successful blogger कहलाओगे। तब आपका ब्लॉग आपकी पहचान बन जाएगी, आपको लोग आपके ब्लॉग के जरिए पहचानएगे।

पर आज के समय में blogging करना इतना आसान नही, blogging में भी बहुत competition है, किसी दूसरे ब्लॉग को पीछे छोड़ने के लिए आपको उस ब्लॉग से बेहतर और कुछ नया लिखना पड़ेगा।

मुझे कुछ दिन पहले एक कमेंट आया की “आज कल तो अनपढ़ लोग भी ब्लॉग बना रहे है” ये कमेंट पढ़ने के बाद मुझे थोड़ा confusion हुआ, फिर जब मैने अपने past पर नजर डाली तो मुझे यकीन हो गया कि ये सच है।

जब मैने blogging की शुरुवात की थी तब मुझे भी कुछ नही आता था, मैं भी किसी दूसरे ब्लॉग से प्रेरित होकर ब्लॉग बनाया था। तब मुझे इतना पता था कि मुझे भी अपने ब्लॉग को उस स्तर तक ले जाना है जहां एक successful blogger को होना चाहिए।

लेकिन उस समय मुझे blogging के बारे में कुछ पता ही नही था कि कहा से शुरू करूं और किस विषय पर आर्टिकल लिखूं। जैसे जैसे blogging के बारे में जनता गया, blogging करना मुझे अच्छा लगने लगा। और जिसकी वजह से blogging मेरा passion बन गया।

दोस्तों, ब्लॉग के जरिए आप name और fame दोनो ही हासिल कर सकते हो, और अपने ब्लॉग के जरिए successful blogger के लिस्ट में अपना नाम अंकित करवा सकते हो।

Successful Blogger कैसे बने?

ये सवाल हर एक newbie blogger के मन में होती है कि कैसे एक successful blogger बने? तो ये सवाल आप अपने आपसे करो कि आप ऐसा क्यों चाहते हो?

  • क्या आपको अपने ब्लॉग और आर्टिकल के जरिए लोकप्रिय होना है?
  • या फिर आपको अपने ब्लॉग के जरिए बहुत पैसा कामना है?

अगर आपका जवाब है कि आपको खूब पैसा कामना है तो आप blogging में कभी success नही पा सकते। क्यों कि blogging में success पाने के 4 नियम होते है-

  1. Interaction
  2. निष्ठा – Dedication
  3. धीरज – Patience
  4. पहचान – Identity

आइए इन चारों नियमों को clearly समझते है।

1. Interaction

मान लीजिए कि आपने अपना एक ब्लॉग बनाया है जिसमे आप रोजाना एक नया आर्टिकल पब्लिश करते हो जो की interactive नही है, तो आपके आर्टिकल को पढ़ने वाले विज़िटर्स आपसे interact नही कर पाएँगे। Interactive आर्टिकल का मतलब होता है कि ऐसा आर्टिकल जिसे पढ़ने के बाद लोग कमेंट किए बिना रह ना सकते या फिर आपसे कमेंट के जरिए कोई सवाल करे। कमेंट सबसे बेहतर जरिया होता है अपने ब्लॉग पर आने वाले विज़िटर्स के साथ interact करने के लिए।

इसलिए वही ब्लॉग success हो पता है जो हमेशा अपने ब्लॉग पर interactive आर्टिकल पब्लिश करते है। एक quality article को आप interactive आर्टिकल भी कह सकते हो, ऐसा आर्टिकल जिससे किसी का भला हो या कुछ नया सीखने को मिले।

2. निष्ठा – Dedication

एक ब्लॉग को लंबे समय तक चलाने के लिए dedication का होना भी बहुत जरूरी है। क्या आप अपने ब्लॉग में ऐसे content पब्लिश कर रहे हो जो पहले से किसी दूसरे वेबसाइट में आपसे बेहतर है? अगर हाँ तो आप अपना समय बर्बाद कर रहे हो। आपके ब्लॉग में कोई क्यों आएगा जिसमे जानकारी के नाम पर अधूरी जानकारी मौजूद है। अपने ब्लॉग के प्रति और ब्लॉग पर आने वाले विज़िटर्स के प्रति आपको हमेशा dedicated रहना होगा।

Dedication का मतलब ये नही कि हर दिन एक नया पोस्ट पब्लिश किया जाए, dedication का मतलब होता है कि आप अपने ब्लॉग में जो भी आर्टिकल पब्लिश करो वो unique और quality वाला हो, जिससे लोगो के उनके सवालों का जवाब मिल जाए और वो आपके ब्लॉग से संतुष्ट हो जाए।

Quality article कैसे लिखे इसके बारे में हमने अपने पिछले पोस्ट में बताया है उसे जरूर पढ़े, और रही बात uniqueness की, तो uniqueness का मतलब ये नही होता कि जो आर्टिकल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है उस पर आप आर्टिकल ना लिखो। Unique आर्टिकल का मतलब होता है बेहतर आर्टिकल, जिसका description किसी दूसरे आर्टिकल की तुलना में बेहतर हो।

उदाहरण के लिए – मान लीजिए कि आप एक आर्टिकल लिख रहे हो जिसका विषय है ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे रजिस्टर करे? तो क्या आप इस आर्टिकल में कुछ अलग process लिखोगे? नही, ऑनलाइन आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन करने का एक ही process होता है, पर आप अपना आर्टिकल कैसे प्रस्तुत करते हो वो निर्भर करता है। आपका आर्टिकल presentation unique होना चाहिए।

3. धीरज – Patience

Patience होने भी बेहद जरूरी है। एक ब्लॉग में अच्छा ट्रैफिक (विज़िटर्स) आने के लिए लगभग 6 महीने का समय लगता है। पर हमारे कुछ blogger भाई सोचते है कि आज एक ब्लॉग बना दो और दूसरे दिन ही बहुत सारे विज़िटर्स ब्लॉग पर आ जाएँगे। कुछ तो ऐसे भी है जो ये सोच कर दुखी हो जाते है कि उनके ब्लॉग पर कोई कॉमेंट नही करता। ये छोटे-छोटे obstacles blogging के दौरान हमारे सामने आते है जिसे हमें patience के साथ handle करना पड़ता है।

लेकिन ज्यादातर blogger अपने Adsense अकाउंट disapprove होने के चलते अपना patience खो देते है और blogging करने में उनका मन नही लगता, और वो blogging में success पाने की बजाय failure हो जाते है।

अगर आपको blogging में success पाना है तो आपको भी patience रखना सीखना पड़ेगा। वो कहते है ना सब्र का फल मीठा होता है।

4. पहचान – Identity

अगर आपके ब्लॉग में interaction, dedication और patience है तो आपके ब्लॉग को एक पहचान मिलती है जिसकी वजह से लोग आपके ब्लॉग को पसंद करने लगते है। और आखिरकार आपके ब्लॉग के जरिए आपकी पहचान बन जाती है। अगर आप उपर के 3 नियमों को फॉलो करोगे तो आपकी पहचान बनने में देर नही लगेगी। आपका ब्लॉग लोकप्रिय होने के साथ-साथ आप एक successful blogger कहलाओगे।

दोस्तों, इन नियमों को फॉलो करने के बाद ही एक blogger successful blogger बन पता है। यहां मैं अपनी real experience आपके साथ शेयर करना चाहूँगा – जब मैने blogging की शुरुवात की थी तब मुझे blogging के लिए उतना समय नही मिलता था, क्योंकि as a engineer मैं दिन भर अपने job में लगा रहता था, बस रात को कुछ घंटे मिलते थे मुझे blogging केरने के लिए।

रोजाना रात को 2-3 घंटे blogging करने पर मेरी दिन-भर की थकान गायब हो जाती थी। मेरे घर वाले मुझे पागल कहते थे क्योंकि दिनभर job में busy रहने के बाद देर रात तक blogging करते देख उन्हे गुस्सा आता था।

लेकिन उन्हे ये नही पता था कि मुझे blogging करना बहुत अच्छा लता है, धीरे-धरे blogging मेरा passion बन गया। मैं हमेशा ऐसे ही content पब्लिश करता था जो लोगो के साथ मुझे connect करे।

जब blogging करते हुए 6 महीने बीत गए तब मैने Adsense के लिए अप्लाइ किया, लेकिन Adsense disapprove हो गया। तब मैने एक aim set किया कि Adsense approve करवाना है। मैं blogging continue करते हुए फिर से 2 बार Adsense के लिए अप्लाइ किया पर फिर वही disapprove. 3 बार Adsense disapprove होने के बाद भी मैने blogging करना नही छोड़ा और आखिरकार चौथी बार जब मैने Adsense के लिए अप्लाइ किया तब वो approve हो गया।

मैने अपने ब्लॉग में interaction, dedication, patience और identity सभी को एक साथ रखते हुए आगे बढ़ता गया, और आज भी जब में अपने ब्लॉग पर कोई नया आर्टिकल पब्लिश करता हूं तो यही उम्मीद होती है कि कैसे अपने विज़िटर्स को संतुष्ट कर सकूं।

दोस्तों, blogging करना बहुत ही आसान है, और इससे आप भी कर सकते हो। पर शर्त ये है कि आप उन सभी नियमों को फॉलो करे जिससे आप एक successful blogger बन जाओ, क्यों कि जब तक आप race में हिस्सा लेते रहोगे तब तक आपके first आने के chances रहेगा। HAPPY BLOGGING

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top