अध्ययन कौशल को बेहतर बनाने के 5 उपाय

अध्ययन कौशल को बेहतर बनाने के 5 उपाय

परीक्षा में अच्छे अंक लाना कोई मुश्किल काम नही है। इसके लिए सबसे जरूरी है एक अच्छे पढ़ाई के लिए बनाई गई योजना की जो पढ़ाई करने का सबसे बेहतर तरीका है। जब हम पढ़ाई करते है तो कई बार कई विषय हमें कठिन लगते है।

कभी किसी विषय को समझने में दिक्कत आती है, कभी-कभी हम भूल जाते है, कभी हमारा पढ़ाई में मन नही लगता है। इस सभी समस्या के लिए जरूरी है एक बेहतर योजना, जिससे आप व्यवसाय में कामयाबी पा सकते है।

अध्ययन कौशल को को बेहतर बनाने के 5 उपाय– Study Skill Ko Better Kaise Banaye?

अध्ययन कौशल का अर्थ है Study Skill, अगर आप अपने अध्ययन कौशल को बेहतर बनाना चाहते हो तो नीचे दिए गए उपायों को अपने जीवन में उतारे।

1. समय प्रबंधन – Time Management

अच्छे से पढ़ाई करने के लिए पहले आप अपने पाठ्यक्रम (syllabus) को check कर लें और उसी के हिसाब से समय सारणी (time-table) बनाए।

अगर आपने घंटो पढ़ाई की हो और उसके बावजूद आपका C Grade आए तो इसका मतलब है कि आपने एक योजना के तहत अपनी पढ़ाई नही की।

इसलिए पहले अच्छे से अपने विषय चेक कर ले। इसके बाद हर विषय के लिए time-table बना ले और उसी के अनुसार तैयारी करें।

इसे भी पढ़ें- Time Management कैसे करें? Top 10 tips in Hindi

2. ध्यान लगाकर पढ़ाई करना

ध्यान लगाकर पढ़ना बेहद जरूरी है। बेहतर पढ़ाई के लिए विषय को ध्यान से पढ़े। आप ये सोच ले कि आपको ये विषय किसी को भी बिना किताब के समझाना है तो आप इसे बेहतर तरीके से समझा पाएँगे। इसके लिए आप एकांत में बोल-बोल कर भी पढ़ाई कर सकते है।

3. Short-notes बनाए

जब आप ये समझ जाए कि कितना समय किस विषय पर देना है तो उसके बाद आप उन विषय के short-notes बना सकते है, जिसमे कम से कम उस विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

4. Revision करें

परीक्षा से पहले सबसे ज्यादा जरूरी revision करना होता है। परीक्षा के कुछ दिन पहले से तय कर लें कि इन दीनो में सिर्फ और सिर्फ revision करना ही है।

कई सारी ऐसी चीजें होती है जिसे आप परीक्षा से पहले तो पढ़ लेते है, लेकिन बाद में भूल जाते है। इस गलती से बचने के लिए revision जरूर कर ले।

5. कठिन विषय को कब करें याद?

जिस समय आप सबसे ज्यादा ऊर्जावान महसूस करते हैं, उस समय कठिन विषयों को समझने का प्रयास करें।

मतलब सुबह के समय आप कठिन विषय को अच्छे से समझ सकते है। समझ में ना आने पर उसे किसी की मदद से हल करें।

ये भी जाने-

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has One Comment

  1. Pawan Rajput

    Nyccc