धुम्रपान (तम्बाकू) सेवन के बारे में एक शिकागो के एक शरीर शास्त्री का कहना है कि तम्बाकू में Nicotine नमक एक पदार्थ होता है. उसमें इतना विष होता है कि एक औस का 1/4 भाग यदि प्राणी के रक्त में injection द्वारा दिया जायतो वह मर जाएगा. इसका 1/3 भाग हरेक सिगरेट में होता है.
Nicotine से हृदय की गति (heart beat) बढ़ती है. सिगरेट पिने वालों के हृदय को 24 घंटे में तीस हजार बार धड़कना पड़ता है. इससे ये बात स्पष्ट हो जाती है कि सिगरेट पिने वाले लोग हृदय रोग का शिकार हो जाते हैं. सिगरेट से सारे शरीर में तेजी से जहर फैलने लगता है.
जो लोग बचपन से धुम्रपान करते हैं. उनके height बढ़ने में बड़ी बाधा पड़ती है वैसे भी आम तौर पर धुम्रपान से शरीर में अनेक रोग फैल जाते हैं. इन आदत का प्रभाव संतान पर भी अधिक पड़ता है.
इसे भी जाने- नशा करना कैसे छोड़े ?
इसलिए हर छोटे-बड़े प्राणी को यही सलाह दी जाती है कि धुम्रपान से दूर रहें. खेद की बात तो यह है कि आज कल धुम्रपान फैशन बनता जा रहा है. बड़े लोगों की औरतों तक भी सिगरेट पिने लगी हैं. यह तो और भी बुरी बात है. इसका प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर तो पड़ेगा ही. जैसा कि फेफड़ों का रोग, TB, cancer रोग भी हो सकते हैं.
आप लोगों ने कभी यह सोचा कि इस नशीली चीजों और बीमारियों का असर आपकी संतान पर कितना पड़ेगा, इन अनेक रोगों के साथ-साथ height छोटा होना सब से भयंकर रोग माना जाता है.
माता-पिता की यह सबसे बड़ी भूल होती है कि वे अपनी संतान के विषय में उसी समय सोचते हैं जब वे अनेक रोगों का शिकार हो जाते हैं. यदि वे समय से पूर्व इन बातों की ओर विचार करें तो शायद आपके बच्चे अनेक रोगों का शिकार होने से बच जाएँ.
इसे भी पढ़ें-
- क्या दवा खाने से height बढ़ती है?
- नशा करना कैसे छोड़े? How to quit addiction? in Hindi
- कद (Height) बढ़ाने के लिये क्या खाए? कद बढ़ाने के 10 food
- Fast Height कैसे बढ़ाये? 11 उपाय
आज आपने क्या जाना?
आज आपने जाना कि smoking करने से height बढती है या रुक जाती है? और अंत में हमने जाना कि धुम्रपान करने से height नहीं बढती. अगर आप भी smoking करते हो और आपकी height नहीं बढ़ रही तो समझ जाइए इसकी वजह smoking करना ही है. अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो comment जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर share करे. धन्यवाद
Not sure