मोबाइल से होने वाले 7 नुकसान – Side-effects of using Mobile

Mobile phone se nuksan: अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाइये क्यूंकि आज हम आपको मोबाइल से जुड़ी वो सारी बातें बताएँगे जिसके जानने के बाद आप मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम करेंगे, तो चलिए मोबाइल के नुकसान के बारे मेंजानते है.

कई research और study से ये साबित हुई है कि लगातार और जरुरत से अधिक मोबाइल का इस्तेमाल कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। ऐसे ही कुछ unhealthy side-effect के बारे में हमने यहाँ बताने की कोशिश की है। मोबाइल से होने वाले नुकसान (Mobile jyada dekhne se kya hoga)।

  • Side Effects Of Using Mobile..
  • ध्यान ना लगना- Concentration Me Kami
  • आँखों को समस्याए
  • अजन्मे बच्चे पर जोखिम
  • हृदय रोग
  • पुरुषो में इनफर्टिलिटी
  • कम सुनाई देना
  • ब्रेन कैंसर

मोबाइल से होने वाली हानी और नुकसान– Jyada mobile istemal karne se hoga ye nuksan

मोबाइल से होने वाले 7 नुकसान - Side-effects of using Mobile
मोबाइल से होने वाले 7 नुकसान – Side-effects of using Mobile

1. ध्यान ना लगना– Concentration Me Kami

मोबाइल फ़ोन के ज्यादा इस्तेमाल से ध्यान केंद्रित कर पाने की काबिलियत कम हो जाती है, जिससे आपका ध्यान किसी भी काम में ठीक से नहीं लगता और काम को करने में भी आप औसत से अधिक समय लगते है।

2. आँखों को समस्याए

लगातार मोबाइल को आँखों के एकदम लजदिक रखने से आँखों पर बहुत तनाव पड़ता है, जिससे धुन्दला दिखना और सिर दर्द जैसी समस्याएं शुरू हो जाती है।

3. अजन्मे बच्चे पर जोखिम

एक अनुसंधान में ये पाया गया कि गर्भावस्था के दौरान मोबाइल का अधिक इस्तेमाल बच्चे के दिमागी विकास को धीमा कर सकता है या बच्चे को hyperactive बना सकता है, इसलिए इससे बचे।

4. हृदय रोग

मोबाइल फ़ोन से निकलने वाले radiation के कारण हृदय के सामान्य कामकाज में अनियमिताये आने लगती है, जिससे हृदय परेशानी की शुरुवात हो सकती है।

5. पुरुषो में इनफर्टिलिटी

मोबाइल से निकलने वाले radiation और गर्मी दोनों ही पुरुषों के sperm के लिए हानिकारक होते है। जिसके कारण उनमें infertility समस्या बड सकती है।

6. कम सुनाई देना

रोज़ाना 2-3 घंटे मोबाइल का इस्तेमाल आपके सुनाने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है, घंटो मोबाइल पे बात करना और ऊँची आवाज़ में गाने सुनना आपको बहरेपन का शिकार भी बना सकता है।

7. ब्रेन कैंसर

मोबाइल का radiation हमारे दिमाग cells को प्रभावित करता है। जिससे brain cancer की संभावना बढ़ जाती है, ज्यादा समय तक फ़ोन में बात करने से, बहुत ज्यादा earphone का इस्तेमाल ना करे और सबसे जरूरी, रात को सोते समय फ़ोन को सर के पास ना रखे।

तो दोस्तों अब आप पूरी तरह समझ गए होंगे कि मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने पर क्या-क्या हानियाँ हो सकती हैं. इसलिए हो सके तो अपने मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम कीजिये क्यूंकि अगर कोई चीज आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तो उससे बच कर रहना चाहिए.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply