क्या आप आपकी उम्र शादी करने की हो गई है या आपके बच्चों के लिए शादी के लिए लड़का या लड़की की तलाश कर रहे है तो आपको यहा से गोरी, काली, सुंदर सुशील, हिन्दू, मुस्लिम, सीख पंजाबन, धर्म जाती हर तरह की लड़की शादी के लिए मिल जाएगी |
पहले शादी के लिए लड़का या लड़के के माता-पिता ही तय करते थे। हालांकि ये बात अब भी लागू होती है। आज का युग आधुनिक युग है तो आज हम इसे इंटरनेट का युग भी कह सकते है। आज के दिन लगभग हर काम इंटरनेट के जरिए ही होता है तो शादी के लिए लड़का या लड़की भी ढूंढ सकते हो। आप अपनी शादी के लिए वर या वधू घर बैठे इंटरनेट की सहायता से पा सकते हो।
तो आज हम एक ऐसी ही वेबसाइट के बारे मे आप को जानकारी देंगे जिसके बाद आप आसानी से शादी के लिए वर और वधु ढूंढ सकते हे. इससे पहले हम इन वेबसाइट के बारे मे बताते हे.
Online Shadi ke liye var vadhu कैसे खोजें?
पहले क्या होता था कि हम बिना रजिस्ट्रेशन किये उनके चेहरे, फोन नम्बर और उनके बारे में सीधे ही जानकारी लेते थे. लेकिन लोगो द्वारा इसका गलत उपयोग ले लेते थे। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब इस साइट में अच्छी सिक्योरिटी लगा दी है। अब जब तक आप अपना एकाउंट नहीं बना लेते तब तक कोई भी व्यक्ति आपकी व्यक्तिगत जानकारी नहीं ले सकता।
इसे भी पढ़ें- शादी के लिए लड़कियों के नंबर चाहिए?
इसीलिए सबसे पहले तो आपको इस पर अपना एकाउंट बनाना है। और उसमे अपनी सारी जानकारी डालनी है। अपना वास्तविक फोटो भी लगायें।
अब आपकी प्रोफाईल तैयार हो गयी है। अब आप चाहे तो अपने लिए वर या वधू देख सकते है। और उनसे बातचीत करके अपनी shadi की बात चला सकते हैं।
तो देर किस बात की आज ही अपना एकाउंट बनाकर अपने लिए ladka ya ladki देखें। आपको किसी के आगे हाथ डालने की जरूरत नहीं है।
वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जायेगी जहां से आप अपने लिए चुनाव कर सकते है लेकिन मैं यहाँ पर आपको एक बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट के बारे में बता देता हूँ। वो साइट है Shadi.com
शादी डॉट कोम को अपने इंटरनेट वेब ब्राउजर में गुगल की सहायता से खोल ले या आप सीधे भी खोल सकते है ये साइट Shaadi.com यहां से। http://www.shaadi.com
ये भी जाने- शादी के लिए लड़की चाहिए, कहां मिलेगी? फोटो दिखाओ
ऑनलाइन shadi ke liye ladka ladki खोजने के लिए और वेबसाइट:-
शादी डॉट कॉम के अतिरिक्त भी इंटरनेट पर कई अन्य अच्छी वेबसाइट है जहाँ आप अपना प्रोफाइल बना कर अपना जीवनसाथी या किसी के लिए var-vadhu खोज सकते है।
हिंदुस्तान में सबसे पॉपुलर शादी डॉट कॉम हे इसके अलावा भी इंटरनेट पर कई अन्य अच्छी वेबसाइट है जहाँ आप अपना प्रोफाइल बना कर अपना जीवनसाथी या अपने बेटा- बेटी के लिए ladka-ladki खोज सकते है.
1. https://www.shaadi.co (शादी)
2. https://www.lifepartner.in (लाइफ पाटनर)
3. http://www.jeevansathi.com/ (जीवनसाथी)
4. http://www.matrimonialsindia.com/ (मॅट्रिमोनीयल इंडिया)
5. https://www.vivaah.com (विवाह)
6. http://www.bharatmatrimony.com/ (भारत मॅट्रिमोनी)
7. http://www.simplymarry.com/ (सिम्पली मेरी)
8. https://www.lovevivah.com (लव विवाह )
9. www.humsafarmatrimony.com ( हम सफ़र मॅट्रिमोनी)
Shadi ke liye लड़कियां कैसी होनी चाहिए?
कहते हैं shadi का लड्डू जो खाए वो पछताए जो ना खाए वो पछताए। इससे बेहतर तो यही है कि लड्डू खाकर ही पछताया जाए। शादी कोई गुड़िया-गुड्डे का खेल थोड़े ही ना है। इसलिए shadi ke मामलों में बहुत सोचना पड़ता है। जब आप शादी का मूड़ बना ही रहे हैं तो आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि कैसी लड़की से शादी करना जीवन को सुख देगा। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि Shadi ke liye ladka ladki कैसी होनी चाहिए।
जो आपसे प्यार करती हो
चाणक्य नीति के अनुसार जो स्त्री आपसे प्रेम करती हो। उससे Vivah करना जीवन के लिए सुखदायी होता है। जो स्त्री अपने पति से प्रेम करती है वह कभी उसे दुखी नहीं देख सकती और ना ही उसके परिवार को।
जरुर पढ़ें- शादी करने कि सही उम्र क्या है? किस उम्र में शादी करनी चाहिए?
सुंदरता नहीं स्वभाव पसंद करती हो
चाणक्य नीति में तीसरी बात यह बताई गई है कि आप जिस Ladki se shadi करने जा रहे हैं उसे देखें कि वह आपकी खूबसूरती को पसंद करती है या आपके स्वभाव को। चाणक्य नीति में बताया गया है कि जो Ladki, Ladke Ki सुंदरता से ज्यादा उसके स्वभाव को पसंद करती है वो आजीवन उससे प्रेम करेगी।
अन्य व्यक्ति से ना करना चाहती हो Shadi
चाणक्य नीति में बताया गया है कि हमेशा ऐसी स्त्री से ही विवाह करना चाहिए जो किसी और से प्यार ना करती हो। यदि वह पहले से ही प्रेम में हो तो किसी और लड़के से शादी करने पर वह खुद भी खुश नहीं रहेगी और ना ही वह Ladka जिससे वह शादी कर रही है। इसलिए ऐसी Ladki से शादी करनी चाहिए जो किसी और से प्रेम संबंध में न हो।
दूसरों की बात में रुचि
जो लड़की दूसरों की बातों में ज्यादा रुचि लेती है उससे भी शादी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि वो लड़की कभी अपने घऱ की ओर ध्यान नहीं दे पाती।
आलसी लड़की
ऐसी लड़की से शादी ना करें जो आलसी हो। आलसी Ladki कभी फुर्ती से काम नहीं करती और जीवन भर आपको समस्याएं आती रहेंगी। आलसी लड़की घऱ में काम नहीं करेगी और घर में कलेह होगी।
आगे पढ़ें- SHADI KE LIYE LADKA DEKHTE TIME KIS-KIS BAAT KA KHYAL RAKHE?