Shadi ke ladki kaisi honi chahiye? Shadi ke liye ladki chahiye.. अगर आपकी शादी होने जा रही हैं आपको समझ नहीं आ रहा हैं शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए या शादी करने के लिए लड़की में क्या क्या गुर्ण होना चाहिए. तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको शादी के लिए लड़की में क्या गुर्ण होना चाहिए के बारें में बतायेंगे जिनसे आप एक अच्छी लड़की से शादी कर सकेंगे.
हर लड़के को सुखी जीवन के लिए शादी के लिए लड़की के बारे में जानना चाहिए की क्या हैं, कैसी हैं बिना लड़की के गुर्ण जाने जल्दबाजी में शादी करने से जीवनभर मुसीबत झेलना पड़ सकते हैं. इसीलिए आपकी डिमांड पर कैसी लड़की से शादी करें? आपको बताने जा रहे हैं ताकि आप शादी के लिए एक अच्छी और गुर्णी लड़की पसंद कर सके.
नोट – शादी जीवन का बहुत बड़ा फैसला होता हैं इसीलिए शादी जल्दबाजी में नहीं करनी चाहिए. शादी आपको सोच समझकर अच्छी लड़की देखकर करनी चाहिए ताकि इसके साइड इफ़ेक्ट न हो.
पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए?
शादी कैसी लड़की से करें? और लड़की में कौन कौन गुर्ण होना चाहिए
Shadi ke ladki kaisi honi chahiye? Shadi ke liye ladki chahiye.. किसी लड़की से शादी करने के लिए पैसे और खूबसूरती पर नहीं जाना चाहिए. बल्कि शादी के लिए लड़की के अच्छी आचरण, घर बार चलाने का गुर्ण और समझदारी देखना चाहिए.
शादी के लिए लड़कियां कैसी होनी चाहिए?
जिस लड़की से आप शादी करने जा रहे हैं आपको उसका गुर्ण भी देखना चाहिए जैसे – बड़ो का सम्मान, छोटे से प्यार, समझदारी और कामकाजी, जिन लड़कियों में ये गुर्ण होते हैं. उससे शादी कर लेनी चाहिए. क्योंकि जिसके पास ये गुर्ण हैं वो तो घर को सुखी ही बनायेगी.
सिर्फ लड़की की खूबसूरती देखकर शादी करना बहुत बड़ी गलती हैं शादी करने के लिए गुर्णवान लड़की अच्छी होती हैं फिर चाहे वो सांवली ही क्यों न हों, आपको तुरंत ऐसी लड़की से शादी कर लेनी चाहिए. आप कितनी भी सुंदर लडकी से शादी कर लें, लेकिन लड़की के अन्दर गुर्ण नहीं हैं,तो वो घर चला नहीं पायेगी.
बड़ो का सम्मान करें
शादी ऐसी लड़की से करनी चाहिए जो बड़ो का सम्मान करना जानती हो. जो लड़की बड़ो का सम्मान ही न करें छोटे से प्यार और बड़ो का सम्मान ही न करें वो भला क्या घर चलाएगी. ऐसी लड़की से किसी भी लड़के को शादी नहीं करनी चाहिए.
इसीलिए जब भी शादी करने जाए तो लड़की की परख जरूर करें कि लड़की मे क्या गुर्ण है आप बातों बातों मे कुछ ऐसा पूछ सकते है जो गरम दिमाग की लड़की नही सह सकती है पर जो समझदार लड़की होती है वे अपने से बड़ों का जवाब नही देती है.
उस समय यही देखना हैं की लड़की का स्वभाव बड़ों के साथ कैसा है आपको खुद ही पता चल जायेगा की लड़की शादी करने लायक हैं या नहीं.
रिश्ता कैसे निभाया जाता है? 8 तरीके
चाल – चलन अच्छा हो
किसी लड़की से शादी करने के लिए उसका चाल – चलन देखना बहुत जरूरी होता हैं. सबसे जरूर यही बात की शादी के लिए लड़की का चाल – चलन अच्छा होनी चाहिए. जिस लड़की का चाल – चलन अच्छा होता हैं ऐसी लड़की से शादी कर लेनी चाहिए.
हर लड़का यही चाहता है कि उसकी वाइफ जो मिले सती सावित्री की तरह हो, सिर्फ अपने पति से प्यार करें आज के टाइम मे शायद ही ऐसी कोई लड़की है जिसका अफेयर किसी से न हो.
ऐसे कई मामले सामने आते रहते है जो शादी के बाद भी लड़की अपने बॉयफ्रेंड से चोरी – चोरी बात करती है ये बात पति को मालूम भी नही चलता है.
कामकाजी हो
कई घरों मे लड़को की शादी जल्दी इसीलिए होती है कि उनके घर मे कोई ऐसा नही होता है जो घर के कार्यभार को संभाल सके तब बहु लाना जरूरी हो जाता है ताकि सब चीज अच्छे से देख ले पर आपकी शादी ऐसी लड़की से हो जाए जो कुछ काम के बारे मे न जानती हो.
लड़की से शादी सिर्फ चेहरा देखकर नही करना चाहिए कही पता चले की जल्दी जल्दी मे शादी हो गया सिर्फ अपनी जरूरत और सुंदरता देखकर शादी कर लिए. बाद मे पता चला कि काम काज कम और makeup ज्यादा करती है तो आप तो सिर पर हाथ पकड़कर बैठे जायेंगे.
ऐसी लड़की से शादी करना चाहिए जिसमे अच्छा गूर्ण काम काजी हो. जो अपने घर को सजाकर रखती है. घरेलु लड़की खाना बनाना सबको पूछना सुबह जल्दी जगना और शरीर मे फुर्ती रहे ऐसा नही की 7 am सोकर जगे.
अच्छी बहू कैसे बने? 10 बेहतरीन उपाय
समझदार होनी चाहिए
समझदार लड़की से विवाह करना आपको जीवन के अनेक विप्तियों से लड़ने मे हिम्मत देती है जब तक पैसा है तब तक पत्नी प्यार व सम्मान करती है आपकी हर इच्छा को पूरा करती है. ऐसा हर पत्नी करती है.
ऐसे यह पता नही हो सकता है कि आपकी पत्नी सच्ची हमसफ़र है कि नहीं. जब आप विपत्ति मे हो कोई रास्ता नजर न आये तो ऐसी परिस्थिति मे जो पत्नी साथ देती है वही सच्ची हमसफर होती है.
सबसे गूर्ण की भंडार उत्तम पत्नी होती है ऐसी पत्नी से विवाह करना धरती पर ही स्वर्ग की सुख की अनुभूति हो जाता है.
सुंदर व कदकाठी अच्छा हो
एक जमाना था जो बिना देखे ही लड़की से शादी होता था पर आज के समय ऐसा नही है अगर आप समझ नही पा रहे है कि शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए तो आपको शादी उसी लड़की से करना चाहिए जो कदकाठी मे नॉर्मल हो.
अगर लड़की मीडियम मे सुंदर है और लड़की की Hight न ज्यादा छोटा न ज्यादा लंबा हो तो ऐसी लड़की से शादी कर लेना चाहिए. जोड़ी मैच न होने के कारण पति पत्नी कई जगह जाने मे सरम करते है तो ये भी बहुत जरूरी है कि जब आप दोनों साथ खड़े हो तो फीट जोड़ी लगे.
सास बहू का रिश्ता कैसा होना चाहिए?
घमण्डी नहीं होनी चाहिए
एक पति के लिए ऐसी शादी गले का जंजाल बन जाता है जो पत्नी अपनी घमण्ड के कारण अपने आगे किसी को लगाती नही है. पति जब थका हारा काम से घर आये तो पत्नी का धर्म है की पत्नी पति को प्यार से एक ग्लास पानी दे जो पति पत्नी की छोटी सी smile देखकर सारी थकान को भूल जाए.
इसीलिए घमंडी लड़की आपकी प्रेमिका भी क्यों न हो समय रहते सही निर्णय ले लेना चाहिए ताकि शादी करने बाद पछताना न पड़े.
लड़की के अन्दर शहनशीलता हो
शादी के बाद लड़की को ऐसी बहुत सी बात सुनने को मिलती हैं जिसे सहनशीलता होनी चाहिए अगर लड़की में सहनशीलता ही न हो, बात – बात में हर किसी का जवाब दे तो घर में सुख कितने दिन तक रहेगा. इसीलिए शादी सहनशीलता लड़की देखकर करनी चाहिए.
” दोस्तों शादी के बाद आपकी पत्नी हमसफर बनके जीवनभर साथ चलती है सुख दुःख में साथ निभाती है इसीलिए शारीरक आकर्षण से हटके उत्तम लड़की से ही शादी करना चाहिए. “
सलाह –
शादी के लिए लड़कियां कैसी होनी चाहिए के बारे में आपको बताये हैं उमे उम्मीद हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप लव मैरेज करें या अरेंज मैरेज करें लेकिन जब शादी करें तो आपको उसका गुर्ण जरूर देखना चाहिए. शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए आपको समझ में आ गया हैं.
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी पता चले की कैसी लड़की से शादी करें?