शादी के बाद पति से क्या बात करें? 5 बातें

आज का जमाना जहाँ आधुनिक जीवन कि और बढ़ रहा है वही शादीशुदा जोड़े शादी से पहले social network जैसे Facebook, whatsapp और मोबाइल के जरिए एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं।

ऐसी स्तिथि में शादी से पहले ही होने वाले पति-पत्नी के बीच दोस्ती हो जाती है, दोनों एक-दूसरे को समझने लगते हैं, एक-दूसरे की पसंद-नापसंद के बारे में जान जाते हैं।

पर अगर शादी से पहले दोनों के बीच किसी भी प्रकार का संपर्क न रहा हो तो? जाहिर सी बात है शादी के बाद भी दोनों एक-दूसरे से अंजान रहते हैं और शादी के बाद क्या और कैसे बात करे यही सोचते रहते हैं।

तो आइए जानते है इसके बारे में, कि कैसे आप शादी के बाद अपने पति से बात की शुरुआत करे –

शादी के बाद पति से क्या बात करें? शादी के बाद husband से क्या बात करे?

शादी के बाद पति से क्या बात करें? 5 बातें
Shadi Ke Baad Pati Se Kya Baat Kare?

1. आपको खाने में क्या पसंद है?

दोनों उलझन में रहते हैं कि कोई तो बात की शुरुआत करे और शुरुआत अच्छी नहीं हुई तो आगे भी बातों का सिलसिला जारी नहीं रहता है।

शादी के बाद आप अपने पति से उनके पसंद-नापसंद के बारे में पूछे। बेहतर ये होगा के आप उनके पसंदीदा पकवान और उन्हें खाने में क्या पसंद है पूछे।

इस बारे में भी आप अपनी पसंद बताए कि आपको खाने में क्या पसंद है।

अगर आप को खाना पकाने का शौक है तो आपके लिए ये सवाल करना तो सोने पे सुहागा होगा, इससे आपको उनके पसंद के dish के बारे में पता भी चल जायेगा और आप उनके दिन को जितने के लिए वही dish बनाके उन्हें surprise करे।

ये भी जाने- पति का दिल कैसे जीते?

2. आपके परिवार में कौन-कौन है?

परिवार वालों के बारे में जाने। शादी के माहौल के सारे परिवार के सदस्य इकट्ठा होते हैं, ऐसे में आप उनसे उनके सभी परिवार के सदस्यों के बारे में पूछे कि उनके परिवार में कौन-कौन हैं और कहां पे हैं।

ऐसा करने से एक तो आप उनके परिवार के सदस्य को जान पाएंगे और उनके साथ बात करने में भी नहीं हिचकिचाएंगे। आप अपनी भी परिवार के सदस्यों के बारे में भी बताएं।

3. आपके शौक क्या है?

उन्हें क्या करना सबसे ज्यादा पसंद है? जैसे घूमना, games या कौन से msic सुनना? आप भी उन्हें अपने शौक के बारे में बताएं ।

इसे भी पढ़ें- मेरे पति का चक्कर था अब मैं उनसे प्यार नहीं करती

4. बात करने से ना घबराएँ

आप की शादी जिस व्यक्ति से हुई है आप उन्ही के लिए तो आए हो, आप को उनसे बात करने से नहीं घबराना चाहिए। हाँ, ये तो सच है कि पहली बार बात करने में तो घबराहट तो होती ही है। अपने घबराहट पे नियंत्रण करे और बात करने से न हिचकिचाएं।

5. Funny बातें share करे

शादी के दौरान हुई कुछ funny बातें share करे। शादी के माहौल में हंसी-मजाक तो होती ही है। क्यों न अपने इसी हंसी-मजाक को अपने पति के साथ share करे।

शादी के बाद पति से क्या बात ना करे?

1. शादी के बाद पारिवारिक स्थिति के बारे में बात न करे। आप धीरे-धीरे खुद-ब-खुद जान जायेंगे। बेहतर यही होगा कि ऐसी बातें न करे।

2. अपने पहले प्यार के बारे में चर्चा न करे। ये निजी बातें कोई भी पत्नी अपने पति से जरुर पूछती है, पर पहली बार अगर आप अपने पति से बात कर रही हैं तो ये न पूछे।

आगे पढ़ें- कैसे जाने आपका पति वफादार (Faithful) है की नहीं? 10 जबरदस्त तरीके

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply