गूगल सर्च एंजिन में अपने ब्लॉग पोस्ट को Top Rank करवाने के 7 स्मार्ट टिप्स

जब organic traffic की बात आती है तो सबसे पहले गूगल सर्च एंजिन का नाम आता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग पर ज्यादातर organic traffic गूगल सर्च एंजिन के जरिए ही आते है। अगर आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट के top ten में show हो रहा है तो उस पोस्ट में organic traffic आने के chances कई ज्यादा बढ़ जाते है।

अगर आपके ब्लॉग को बनाए हुए कुछ महीने हुए है तो आपके ब्लॉग पर organic traffic ना के बराबर आती होगी। लेकिन अगर आपका ब्लॉग एक साल से ज्यादा पुराना हो गया है और फिर भी आपके ब्लॉग पर ज्यादा organic traffic नही आती है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च एंजिन पे अच्छा perform नही कर रहा है जिसकी वजह से आपके ब्लॉग rank improve नही हो रही।

आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट तरीके बताने वाले है जिसे follow करने के बाद आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च एंजिन के top rank लिस्ट में नजर आने लगेगा और आपके ब्लॉग की organic traffic भी बढ़ जाएगी।

गूगल सर्च एंजिन में अपने ब्लॉग पोस्ट को top rank करवाने के 7 स्मार्ट टिप्स

जब तक सर्च एंजिन आपके ब्लॉग के content को नही समझता तब तक आपका ब्लॉग सर्च एंजिन पर index नही हो सकता। इसलिए सबसे पहला काम ये है कि आप अपने ब्लॉग के sitemap को सर्च एंजिन पर submit करो ताकि सर्च एंजिन आपके ब्लॉग content को समझ सकते और उसे अपने सर्च रिजल्ट में rank कर पाए।

अगर आपने अपने ब्लॉग को सर्च एंजिन में submit नही किया है तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को सर्च एंजिन पर submit करना है।

हमें पूरी उम्मीद है कि आप अपने ब्लॉग को सर्च एंजिन में submit कर चुके होंगे और अगर आपने ऐसा नही किया है तो हमारे ये आर्टिकल पढ़े और अपने ब्लॉग को सर्च एंजिन के साथ लिंक करे।

  • अपने ब्लॉग को search engine के साथ कैसे link करें?

1. Blog Loading Speed कम करें

मान लीजिए कि आप गूगल पर कुछ सर्च करते हो और मेरे ब्लॉग का link top सर्च रिजल्ट में show हो रहा है, तो आप मेरे ब्लॉग पर आते हो लेकिन मेरा ब्लॉग इतना show है कि उसे पूरी तरह load होने में काफी समय लग रहा है तो ऐसे में आप कुछ समय तक मेरे ब्लॉग को पूरा load होने दोगे, लेकिन अगर कुछ समय यानी कि 5-10 सेकेंड के बाद भी मेरा ब्लॉग load नही होता है तो आप मेरे ब्लॉग को छोड़ कर किसी दूसरे के ब्लॉग में चले जाओगे।

अब जरा आप सोचिए कि आप मेरे ब्लॉग में आए हो तो इसकी वजह क्या है? जाहिर सी बात है गूगल सर्च एंजिन ने आपको मेरे ब्लॉग के लिए recommend किया है। OK, अब आप ये सोचिए कि मेरे ब्लॉग पर आपका user experience कैसा रहा? जाहिर है मेरा ब्लॉग open ही नही हुआ। Overall देखा जाए तो गूगल ने ऐसे ब्लॉग को recommend किया जो open ही नही होता। आपको क्या ऐसा लगता है कि गूगल ऐसे वेबसाइट को recommend करेगा जिसे ओपन होने में काफी समय लगता है?

  • Website की loading seed को कैसे improve करें?

नही, गूगल आपको अपने top सर्च रिजल्ट में कभी भी ऐसे वेबसाइट के लिए recommend नही करेगा जिसे open होने में काफी समय लगता है और जिसकी loading speed काफी slow है। अगर गूगल ऐसा करता है तो गूगल के जरिए कोई सर्च करना ही पसंद नही करेगा और गूगल की कंपनी ही बंद हो जाएगी।

वैसे भी गूगल user experience को सबसे top priority में रखता है जिसकी वजह से वो अपने top सर्च में ऐसे ब्लॉग को rank ही नही करता जिसे load होने में काफी समय लगता है।

अब आपको पूरी तरह clear हो गया होगा कि अगर आपको अपने ब्लॉग को top सर्च rank में लाना है तो आपको अपने ब्लॉग की loading time को कम करना होगा। इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर ऐसी theme इस्तेमाल करो जो fast load होती हो, आप catch plugin का भी इस्तेमाल कर सकते हो जो आपके ब्लॉग के catch file को show करती है और page loading time को भी काफी कम करती है।

तो दोस्तों अगर आपको अपने ब्लॉग को गूगल के top सर्च रिजल्ट में देखना चाहते हो तो आपको अपने ब्लॉग की loading time को कम करना होगा। अगर आपके ब्लॉग की loading time 2 सेकेंड है तो आप इसे 1 सेकेंड तक करने की कोशिश करो।

2. High Quality Article लिखें

चलिए फिर से मान लेते है कि आपने गूगल पे कुछ सर्च किया और फिर से मेरा ब्लॉग गूगल सर्च रिजल्ट में पहले नंबर में show हुआ, आप मेरे ब्लॉग में गये और बहुत जल्द ही मेरा ब्लॉग open भी हो गया। आप मेरे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ते हो और आखिर में आपको जो जानकारी चाहिए वो आपको नही मिलती, अब आप क्या करोगे? Obviously आप back जाकर गूगल सर्च रिजल्ट में जो दूसरे वाला वेबसाइट होगा उसे visit करोगे। दूसरे वेबसाइट को visitट करने के बाद आपको सभी जानकारी मिल गई जो मेरे ब्लॉग में नही थी, मतलब कि आपका गूगल पे सर्च करना सफल हो गया।

क्या आप बता सकते हो कि आप मेरे ब्लॉग को छोड़ कर क्यों दूसरे वेबसाइट में चले गये? जाहिर सी बात है कि मेरे ब्लॉग में वो जानकारी नही थी जिसे आप ढूंढ रहे थे, मतलब कि मेरे ब्लॉग पोस्ट में quality नही थी।

अब दूसरे केस में आप दूसरे वेबसाइट में जाते हो और आपको वो सभी जानकारियाँ मिल जाती है जो आप सर्च कर रहे थे, मतलब कि मेरे ब्लॉग पोस्ट की तुलना में उस वेबसाइट में मेरे ब्लॉग पोस्ट से ज्यादा quality पोस्ट थी।

अब इतना तो आप समझ गये होंगे कि एक व्यक्ति जो गूगल में सर्च करते है वो सर्च रिजल्ट के पहले वेबसाइट को visit करता है, और अगर उसे कोई जानकारी नही मिलती तो वो दूसरे वेबसाइट को visit करता है।

पर क्या आपको पता है कि गूगल सर्च एंजिन का इसमे क्या रोल है? जब visitor को दूसरे वेबसाइट से अपने सवालों के जवाब मिल रहे है तो गूगल मेरे ब्लॉग को पहले नंबर में क्यूँ show करेगा। ये एक common sense वाली बात है कि गूगल कभी भी अपने top सर्च रिजल्ट में ऐसे वेबसाइट को show नही करेगा जिसमे quality ना हो और जिसे लोग पढ़ने के बाद same information को किसी दूसरे वेबसाइट पर सर्च करे।

इसलिए अगर आपको गूगल सर्च रिजल्ट में top position हासिल करनी है तो high quality content लिखना शुरू कर दीजिए। High quality content को लोग बहुत पसंद करते है और जब लोग आपके content को पसंद करेंगे तो वो अपने आप top rank में display होने लगेगा।

3. Research करें

Blogging में बहुत ज्यादा competition हो गया है, हर कोई एक दूसरे के ब्लॉग को पीछे करने में लगा हुआ है। ऐसे में अगर आपका ब्लॉग दूसरे ब्लॉग से बेहतर नही होगा तो आप कभी भी उन ब्लॉग को पीछे छोड़ नही सकते जो आपके competitor है। High quality post लिख कर आप अपने competitor ब्लॉग से बेहतर आर्टिकल पब्लिश कर सकते हो।

अपने ब्लॉग पर बेहतर और high quality आर्टिकल पब्लिश करने के लिए आपको रिसर्च करना होता है। जब भी आप कोई आर्टिकल लिखो सबसे पहले उस topic को गूगल पर सर्च कर लो और जो भी top 5 वेबसाइट होंगे उसे पढ़ो। इससे होगा ये कि आपकी knowledge improve होगी और आपको एक clear idea मिल जाएगा कि अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐसा क्या लिखा जाए जिससे वो top सर्च रिजल्ट में show होने लगे।

बस आपको आर्टिकल लिखने से पहले उसके बारे में रिसर्च करना है और जानकारियाँ हासिल करनी है। अगर आप अपने competitor वेबसाइट के आर्टिकल से जानकरी लोगे तो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को high quality पोस्ट में convert करने में आसानी होगी और आपका पोस्ट top सर्च रिजल्ट पे show होने लगेगा।

4. Long Post लिखें

जैसा की मैने point-3 में बताया कि आपको रिसर्च करना है। लेकिन इसका एक negative point of view भी है। मान लीजिए कि आपने बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट को रिसर्च करने के बाद एक high quality पोस्ट पब्लिश की जो कुछ ही हफ़्तों में गूगल सर्च रिजल्ट के top लिस्ट में show होने लगी।

आप सोचते होंगे कि आपकी मेहनत रंग लाई, पर ऐसा नही है अगर आप थोड़ा गहराई से सोचे कि अगर कोई blogger आपके topic को गूगल पर सर्च करते है तो आपका ब्लॉग top पर show होगा, और वो blogger आपके ब्लॉग से जानकारी लेगा और अपने ब्लॉग पोस्ट को आपके ब्लॉग पोस्ट से और भी ज्यादा बेहतर लिखने की कोशिश करेगा। आखिर में आपका ब्लॉग पोस्ट जो top में show हो रहा था उसकी ranking में फ़र्क पड़ने लगेगा।

देखा जो trick आपने अपने ब्लॉग पोस्ट को top rank में लाने के लिए था वही trick कोई दूसरा blogger भी आज़माकर आपके ब्लॉग पोस्ट की ranking में फ़र्क ला सकता है। तो अब इसके लिए क्या करे?

आपको चिंता लेने की जरूरत नही इसका भी उपाय है हमारे पास, बस आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को long लिखना होगा। Long पोस्ट यानी की more then 2500 words. Long पोस्ट अपने अंदर सभी जरूरी जानकारी लिए होता है और अगर आपका पोस्ट high quality content के साथ साथ बहुत long है तो कोई भी आपके ब्लॉग पोस्ट से जानकरी तो ले सकता है लेकिन आपके ब्लॉग पोस्ट से बेहतर लिखने में उन्हे बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

सिर्फ अपने ब्लॉग को गूगल सर्च एंजिन के top rank पे लाना ही काफी नही होता बल्कि आपको कोशिश करनी चाहिए कि आपका ब्लॉग पोस्ट हमेशा top rank पे ही रहे, इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर long पोस्ट लिखने ही होंगे।

5. On Page SEO करें

आपने उपर दिए गये सभी points को follow कर लिए तो इसमे कोई doubt नही कि आपका ब्लॉग पोस्ट top सर्च रिजल्ट में show ना हो। लेकिन ON page SEO आपके ब्लॉग पोस्ट को सर्च एंजिन पर push करने का काम करती है। अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाते है तो आपका पोस्ट जल्द ही गूगल सर्च रिजल्ट पे rank करने लगता है।

मैने बहुत से ब्लॉग community और forum में एक सवाल किया कि – अगर मेरे ब्लॉग पोस्ट में quality है और मैने अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly नही बनाए है तो क्या मेरा ब्लॉग पोस्ट सर्च रिजल्ट पे अच्छा perform कर पाएगा?

सभी का यही कहना था कि अगर अच्छी सर्च ranking चाहिए तो ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाना ही होगा, और ये सही भी है। सर्च एंजिन को हमारे ब्लॉग पोस्ट के बारे में बताने के लिए हम ON page SEO करते है, ताकि सर्च एंजिन हमारे ब्लॉग पोस्ट को समझे और उसे अपने सर्च रिजल्ट में show कर सके।

Overall देखा जाए तो high quality article with SEO perform better in  search result. इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाए ताकि गूगल आपके ब्लॉग पोस्ट को आसानी से identify कर सके और उसे अपने सर्च रिजल्ट पे अच्छा rank दे।

6. Off Page SEO करें

OFF page SEO का मतलब होता है अपने ब्लॉग पोस्ट को promote करना है। जब भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करते हो तो पब्लिश करने के बाद उसे अपने सोशियल नेटवर्क पर जरूर share करते होंगे, ये एक common task है जो हर blogger करता है, हर blogger अपने ब्लॉग पोस्ट को promote जरूर करता है। पर आपको पता है कि इसकी वजह क्या है?

शुरुवात में पोस्ट नया होने की वजह से वो सर्च रिजल्ट में show नही होता ऐसे में हम अपने नए पोस्ट को promote करते है। Promote करने से हमारे पोस्ट पे social traffic आती है और लोगो को नए पोस्ट की जानकारी भी मिलती है। ये तो आप जानते ही हो, लेकिन शायद आपको इसका main फायदा पता ही नही होगा। चाहिए एक उदाहरण के जरिए आपको बताते है।

उदाहरण के लिए – मान लीजये कि आपने अपने ब्लॉग पर एक नया पोस्ट पब्लिश किया है जिसे आप Facebook पर promote कर चुके हो। दूसरे दिन आपको पता चलता है कि आपने जो अपना ब्लॉग पोस्ट Facebook पर promote किया था वो viral हो गया है। अब आप खुद ही बताओ कि अगर कोई आपके उसी ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर सर्च करता है तो क्या होगा? जी हाँ आपका वही ब्लॉग पोस्ट जिसे आपने एक दिन पहले पब्लिश किया था वो गूगल के top सर्च रिजल्ट पर show होने लगेगा।

आप उपर दिए गये उदाहरण के जरिए clearly समझ गये होंगे की OFF page SEO ब्लॉग पोस्ट के लिए कितना जरूरी है। ऐसा जरूरी नही है कि जो पोस्ट आप अपने सोशियल नेटवर्क पर शेयर करो वो viral हो जाए, लेकिन हाँ आपके पोस्ट को link, share और social traffic जरूर मिलते है।

गूगल सर्च आपके ब्लॉग पोस्ट के social signal को भी follow करता है, इसलिए अगर आपको अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में top rank में लाना है तो आपको OFF page SEO करना ही होगा।

7. Popular Post को Update करें

सभी blogger अपने ब्लॉग को success करने में लगे रहते है और यही मुख्य लक्ष्य होता है कि कैसे अपने ब्लॉग को success बनाए, अगर आप भी ऐसा सोच रहे हो तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हो। कोई भी ब्लॉग तभी success होता है जब उसके ब्लॉग के content successful हो। कहने का मतलब ये है कि ब्लॉग को successful बनाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को ऐसा लिखना होगा जिसकी वजह से आपका ब्लॉग success हो जाए 🙂

आपको पता होगा कि आपके ब्लॉग में कौन से ऐसे आर्टिकल है जिसे सबसे ज्यादा लोग रोजाना पढ़ते है। अगर आपके ब्लॉग में ऐसे पोस्ट है जिसे लोग सबसे ज्यादा पढ़ते है तो आपको समझ जाना चाहिए कि उन पोस्ट पर ही सबसे ज्यादा visitors आते है।

सबसे पहले आप उन सभी पॉपुलर पोस्ट की एक लिस्ट बना लीजिए और उसे एक paper में note कर लीजिए। अब आपको एक-एक करके उन सभी पोस्ट को गूगल पर सर्च करना है और देखना है कि वो पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट के किस position पर show हो रही है। आप अपने ब्लॉग पोस्ट की गूगल सर्च position को भी note करे।

पॉपुलर पोस्ट को सर्च करने के बाद आपको एक clear idea  मिल जाएगा कि आपका ब्लॉग पोस्ट कितने position पर show हो रहा है, बस आपको अपने उन सभी पॉपुलर पोस्ट को अपडेट करना है और modify करके और भी ज्यादा बेहतर बनाना है।

2-4 दिन बाद आप same process दोहराए और देखे कि आपका पॉपुलर पोस्ट का सर्च position में कोई फर्क पड़ा है या नही। मैं 101% guarantee के साथ कह सकता हूं कि आपका पोस्ट के सर्च position कम हो जाएगा, यानी कि अगर आपका पोस्ट सर्च रिजल्ट में 20 position में आता था तो वो कम हो कर 15 position पे आ जाएगा।

इससे आपके ब्लॉग पोस्ट की ranking improve होने के साथ साथ traffic भी improve होगी।

दोस्तों! आज हमें आपको वो सभी जानकारी दी है जो गूगल सर्च एंजिन आपके ब्लॉग से चाहता है ताकि वो आपके ब्लॉग को अपने सर्च रिजल्ट में अच्छा rank दे सके। आप भी हमारे दिए गये स्मार्ट ideas को अपनाए और अपने ब्लॉग को गूगल सर्च रिजल्ट के top रिजल्ट में rank करवाए।

आज का हमारा आर्टिकल गूगल सर्च एंजिन में अपने ब्लॉग पोस्ट को top rank करवाने के 7 स्मार्ट टिप्स आपको कैसा लगा हमें कॉमेंट के जरिए जरूर बताए। और हम 101% उम्मीद करते है कि आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बहुत बहुत बहुत ज्यादा हेल्पफुल रहा होगा। आप अपना feedback जरूर दे। HAPPY BLOGGING

Scroll to Top