पर school में तो हम पढ़ने जाते है. Teenage की दहलीज पर कदम रखते हुए हम अपने school के साथियों के साथ रहते है, शरीर में परिवर्तन हमें दूसरों के प्रति आकर्षित करता रहता है, चाहे लड़की हो या कोई लड़का इस उमर में उनका दिल किसी न किसी के लिए धड़कने लगता है.
लगभग 72% लोगो को पहला प्यार school life में ही होता है. जिसकी वजह सिर्फ़ ये है की हम opposite से-क्स के प्रति आकर्षित हो जाते है, क्योंकि हम उस उम्र में होते है जहाँ हम प्यार के बारे में जानना चाहते है. चाहे वो अपनी classmate हो या हमसे junior, प्यार तो हो जाता है.
School में ही Love क्यों होता है? School ka pyar
1. नाम से हो जाता है प्यार
जिसे हम प्यार करने लगते है उसका नाम और मेरा नाम एक ही अक्षर से शुरू होता है, ऐसी छोटी से बातों से भी लड़की/लड़कियाँ प्रभावित होते है. अपने और उसने इस नाम को एक जैसा समझते है. मुझे भी जब school life में प्यार हुआ था तो मैं भी उसी लड़की से आकर्षित हुआ जिसका नाम मेरे नाम के शुरुवाती अक्षर से मिलता था. मेरा नाम रवि है और मैं जिससे प्यार करने लगा था उनका नाम रानी था.
इसे भी पढ़ें- सच्चा प्यार और आकर्षण में क्या फर्क होता है?
2. Roll Number
यार उस लड़की का roll number मेरे से पहले या बाद में आता है, और जब वो नहीं आती तो कुछ अच्छा नहीं लगता, मुझे प्यार हो गया है. ऐसी ही कुछ बातों को आधार बनाकर लड़के/लड़कियाँ school में प्यार करते है. मैं अपने school life में जिससे प्यार करता था उसका roll number भी मेरे roll number के आस पास ही था, मेरा roll number 19 था और उनका 21. आज भी वो पल जब मेरी आँखों के सामने आती है तो फिर से present teacher कहने का मन करता है.
3. अच्छी दोस्त
School की अच्छी दोस्त जो आपको हमेशा मदद करती है, हमेशा आपको आपके work में साथ देती है, उसी से प्यार हो जाता है. और school की दोस्ती कब प्यार में बदल जाती है पता नहीं चलता.
इसे भी पढ़ें- कब, कहाँ और कैसे होता है प्यार?
4. मुस्कान से फिदा हो जाते है
एक अच्छी सी मुस्कान दिल को लुभाने के लिए काफ़ी होती है, तो क्यों न इस मुस्कान को अपना बना लिया जाए. एक मुस्कुराहट जो दिल की धड़कन रोक लेती है उसी मुस्कान में लड़के/लड़कियाँ अपना दिल हर बैठते है.
5. आँखों का जादू
वो जब भी मुझे देखती है ऐसा लगता है वक़्त थम सा गया हो, उसकी एक नज़र ने मेरे दिल को घायल कर दिया. उसको देखे बिना में नहीं रह सकता. ऐसे कई ख्याल दिल में आते है, और प्यार हो जाता है.
क्या होता है जब school में प्यार होता है?
- पहले प्यार का पहला एहसास भी कुछ कम नहीं होता, चाहे लड़के हो या लड़कियाँ वो हमेशा अपने में खोए रहते है.
- School जाना पहले के मुक़ाबले कुछ ज़्यादा ही अच्छा लगने लगता है.
- जिसे आप प्यार करने लगते है, अगर वो school में न आए तो पूरा दिन ही खराब हो जाता है.
- आईने में अपने चेहरा बार-बार देखने लगते है.
- एक अलग सी मुस्कुराहट होती है चेहरे पर, ऐसा लगता है कि मैं ही इस दुनिया का राजा/रानी हूँ.
- फिल्मों की कहानी भी अपने प्यार जैसी लगती है.
- हर रोमांटिक गाना ऐसा लगता है कि मानो हमारे लिए ही लिखी गई हो.
- अपने प्यार को बार-बार देखते है.
- उसकी ख़ुशी में खुश होते है और उसकी दुखी में बहुत दुःख करते है.
- अगर वो किसी दूसरे लड़के से बात करती है तो बहुत गुस्सा आता है.
- Teacher उनको punish करे तो ऐसा लगता है की आप teacher को भी punish करो.