Sandeep Maheshwari पैसे कैसे कमाते हैं?

Sandeep Maheshwari earning report.. संदीप माहेश्वरी india के ऐसे व्यक्ति हैं, जो हर youth के लिए inspiration है। इनसे inspiration लेने के लिए india का हर युवा इनकी वीडियो देखता है और देखें भी क्यों न?

जब आज हर एक youth को शिक्षा के साथ-साथ inspiration की भी जरूरत है क्योंकि जब तक हमें कोई काम करने के लिए motivation न मिले तब तक उसे अच्छी तरीके से पूर्ण नहीं किया जा सकता।

जब भी motivational video देखना हो , motivational quotes पढ़ना हो इत्यादि के लिए हर कोई उनके official youtube channel sandeep maheshwari पर जाता है जिनके 16 million यानि एक करोड़ साठ लाख से भी ज्यादा subscribers है।

पर क्या आपको पता है? sandeep maheshwari youtube channel से कितना पैसा कमाते हैं? नहीं न? पर आपको जानकर हैरानी होगी कि वो youtube से ₹1 भी नहीं कमाते हैं।

और यही नहीं उनके सभी motivational seminar, motivational quotes इत्यादि से भी वो ₹1 नहींं कमाते हैं। तब आप सोच रहे होंगे कि आखिर sandeep maheshwari paise kaise kamate hai? sandeep maheshwari income source क्या है?

शायद आपके भी मन में यही सवाल हो कि sandeep maheshwari का business क्या है? उनकी net worth कितनी है? अगर आपको भी इन सभी सवालों का जवाब चाहिए तो आप सही जगह पर हैं

इस आर्टिकल मेंं आपको sandeep maheshwari paise kaise kamate hai? यानि sandeep maheshwari income source से जुड़ी सभी जानकारी आपको दी जाएगी

और इसके साथ साथ उनके YouTube channel से related interesting facts तथा motivational quotes की भी जानकारी हासिल करेंगे।

इसे भी पढ़े: Zee5 Premium Subscription Free में कैसे खरीदें?

Sandeep Maheshwari कौन है?

संदीप महेश्वरी photographer, entrepreneur, public speaker और imagesbazaar के founder और ceo है। वैसे तो इनके बारे में और अधिक जानकारी देने की जरूरत नहीं है क्योंकि हर वह शख्स इन्हें जानता है जो अपनी life में कभी struggle किया हो

क्योंकि struggle करने के बाद अगर कोई व्यक्ति हार जाता है तो उसे energetic motivation की जरूरत होती है जिसे sandeep maheshwari के videos देखने के बाद ही मिलते हैं।

sandeep maheshwari आज दुनिया के most popular motivational speaker है जिन्होंने अपनी कलाओं से हर एक struggling youth को हार न मानकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।

आज तक मैंने जितने भी motivational seminar attend किए है उनमें सबसे ज्यादा पसंद sandeep maheshwari के ही आए हैं क्योंकि इनके seminar life changing होते हैं और खास बात यह है कि यह बिल्कुल फ्री होते हैं

यानि sandeep maheshwari motivational seminar का भी कोई charge नहीं करते हैं। आज के समय में sandeep maheshwari अपने आप में एक brand है जिनके social media से लेकर youtube तक करोड़ों followers है

और इनके free life changing seminars and session पूरे देश में लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है जिससे उन्हें उम्मीद की जोश मिलती है।

आज भी इनके life changing seminars पूरे देश में बिल्कुल फ्री में आयोजित किया जाता है लेकिन यह सिर्फ delhi में ही होती है जिसमें कहीं के भी लोग free में seminars attend कर सकते हैं।

Quick Biography:

Name: Sandeep Maheshwari

Know for: free life changing motivational speaker, a role model and a youth icon for millions of people around the globe

YouTube Subscribers: 16 million

Entrepreneur: founder and CEO of imagesbazaar

Favorite Quote: Asaan hai (it’s easy)

Free life-changing live Session कैसे attend करें?

अच्छी health, अच्छी wealth, अच्छी life सभी को चाहिए होती है पर यह सबको नसीब नहीं होता क्योंकि इसे पाना आसान ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी होता है क्योंकि जिंदगी में छोटी से छोटी परेशानी भी आपकी life को tension में डाल देता है जो ना संतुष्ट जिंदगी का हिस्सा है। 

पर इसी में से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी कम wealth, कम life में भी खुश रहते हैं क्योंकि उन्हें जिंदगी जीने का तरीका मालूम है, उन्हें पता है की जिंदगी में सब कुछ पाना आसान नहीं है और इसी से वे अपनी हर परिस्थिति को मजबूत बनाकर रखते हैं। 

इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास सब कुछ होते हुए भी ना सन्तुष्ट है, छोटी-छटी समस्याओं को लेकर परेशान रहते है और उन्हें समझ में ही नहीं आता है कि क्या करें? 

जैसे अभी बहुत सारे 10th और 12th के बच्चों का results खराब आया है तो उनमें से कुछ बच्चे यह सोच कर मेहनत करने में लग जाएंगे कि हमें फिर से ऐसी गलतियां future में नहीं करनी है और जितनी भी गलतियां हुई होंगी उन्हें सुधारना है

परंतु कुछ बच्चे ऐसे भी होंगे जो इस results से mentally परेशान हो जाते हैं कि अब तो उनका future बर्बाद हो जाएगा पर ऐसा कुछ नहीं होता है, हर एक गलती के बाद दोबारा मौका सुधारने का जरूर मिलता है।

अगर आपको भी ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो आपको sandeep maheshwari sir के free life changing live session जरूर attend करना चाहिए जिससे आपको energetic motivation मिले और आप अपने लक्ष्य को पूरा कर सकें।

वैसे तो संदीप माहेश्वरी के youtube videos देख सकते हैं इसके अलावा आप उनके free life changing live seminars भी attend कर सकते हैं जोकि बिल्कुल फ्री होते हैं।

इसके लिए आपको उनके official website पर जाकर session attend करने के लिए online apply करना होगा।

form में आपको अपना full name, address, mobile number, age, occupation, state इत्यादि जानकारी यानि personal details को भर देना है इसके बाद जब भी आपकी कोई शहर या राज्य में कोई seminar होगा तो आपको सूचित कर दिया जाएगा।

वैसे तो अधिकतर seminars Delhi NCR में ही होते हैं।

यह तो हमने संदीप महेश्वरी के बारे में कुछ जानकारियां हासिल की अब हम sandeep maheshwari paise kaise kamate hain को जानेंगे।

Sandeep Maheshwari पैसे कैसे कमाते हैं?

अगर आपने ध्यान दिया हो तो आपने देखा होगा कि sandeep maheshwari youtube channel पर कभी भी, कोई भी ad show नहीं होता है यानि उनका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं है जिससे उनकी यूट्यूब चैनल पर कोई ad show नहीं होता है

और ना ही कभी किसी कंपनी के product promote करते हैं इसके अलावा ना ही कभी seminar attend करने वालों से पैसा charge करते हैं।

तब जाहिर सी बात है इससे उनको कोई पैसा नहीं मिलता है तो आखिर sandeep maheshwari paise kaise kamate hai? इनका income source क्या है?

तो आपको बता दें sandeep maheshwari के सबसे success business का नाम “imagesbazaar” है यह कंपनी mash audio visuals private limited की partnership है। और ये imagesbazaar के founder और ceo है। इस business में इनकी wife भी active रहती हैं।

sandeep maheshwari का net worth 2.5 dollars है। इनकी income का मुख्य source imagesbazaar ही है जो india की सबसे बड़ी image collection website है जिसमें किसी भी तरह के images आपको वहां पर मिल जाएंगे।

Imagesbazaar का Business Model क्या है?

कोई भी बड़ी उपलब्धि पाने से पहले सबके जीवन में कठिनाइयां जरूर आई होती है वैसे ही संदीप महेश्वरी के जीवन में भी उतार-चढ़ाव आए। इनका परिवार business परिवार से ताल्लुक रखता था इनके पिता aluminium business का कारोबार करते थे।

पर कहते हैं ना सबको भगवान एक ना एक दिन गिराता या उठाता जरूर है वैसे ही इनके पिता की भी business ठप पड़ गई और उनकी परिवार पर भारी मुसीबत आ गई इसके बाद इन्होंने कई सारी business start करना चाहा परंतु सब fail हो गई।

बचपन से ही इन्हें photography का बड़ा शौक था और इसी बदौलत इन्होंने सत्र 2003 में 10 घंटे 45 मिनट में 122 models के shots लेकर world record बनाया और वहीं से इन्हें success मिलना start हुआ।

इसके बाद 26 साल की उम्र में इन्होंने imagesbazaar company की स्थापना की और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

imagesbazaar एक images collection website है जिस पर कोई भी अपनी images upload कर सकता है और जब कोई भी उसकी images को buy करेगा तो upload करने वाले को पैसा मिलेगा और कुछ % commission sandeep maheshwari को मिलेगा।

मतलब यूं कहे तो images selling business model है जिस पर photographer images upload करके पैसा earn करेगा और उसमें से कुछ % commission sandeep maheshwari के net worth में जुड़ जाएगा।

चलते-चलते: 

दोस्तों, इसमें हमने जाना कि sandeep maheshwari paise kaise kamate hai? उनका business model क्या है? free life-changing seminars कैसे attend करें?

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा और sandeep maheshwari paise kaise kamate hai की जानकारी मिल गई होगी।

बाकी youtubers की तरह अगर चाहे तो संदीप महेश्वरी भी अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करा कर लाखों हर महीने कमा सकते हैं पर वे ऐसा नहीं करते क्योंकि उनका मानना है कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता।

sandeep maheshwari हर एक youth के लिए inspiration है आपको उनकी free life changing seminars जरूर attend करना चाहिए।

आपकी संदीप महेश्वरी के बारे में क्या राय है कमेंट में जरूर बताएं और इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि sandeep maheshwari paise kaise kamate hai? धन्यवाद!

Scroll to Top