खाली मत बैठो समय का सही सदुपयोग करो speech By Sandeep Maheshwari

कोशिश करो कि आप जो भी कर रहे हो उसके साथ-साथ आप कुछ और भी करो, खाली मत बैठो क्योंकि खाली बैठ गए ना, और एक बार खाली बैठने की आदत इस उम्र में पड़ गई तो आगे जा करके आपसे काम ही नहीं होगा। आप समझ रहे हो, ऐसे बहुत सारे लोग हैं और भारत में तो भरे पड़े हैं।

गलत समय पे खाली बैठने की आदत पड़ गई, अब खाली बैठने की आदत पड़ेगी तो आपके दोस्ती कैसे लोगों के साथ बनेगी? वो लोग भी खाली है और खाली आदमी क्या करेगा? टाइम को पास करने के लिए, टाइम पास करेगा।

टाइम-पास कैसे होता है? उलटे-सीधे काम करेगा, पत्ता खेलेगा।

अगर आप खाली हो गए तो पसंद आपके हाथ में है। एक ऐसा काम आपने चुना जहाँ पे आप गए, कुछ काम करी और उसके बाद में खाली हो। अब आप कह रहे हो कि अब खाली समय है तो अब टाइम पास करो। This is one option you got, second option क्या है कि खाली समय है इसको उपयोग करो। Let me do something to make me myself better, not in just terms of education but overall.

खाली मत बैठो समय का सही सदुपयोग करो speech By Sandeep Maheshwari
Sandeep Maheshwari Photo

Most important advice जो मैं आपको दे सकता हूँ that based upon my understanding and experience कि कभी भी खाली मत रहो। कुछ भी करो। कुछ ऐसा हो सकता है जो आपके carrier से बिलकुल भी related नहीं है, लेकिन आपका मन कर रहा है अन्दर से करने का और उसमे कोई बहुत बड़ी investment नहीं है, न time की न पैसे की।

जरुर पढ़ें- निर्भय बनिए, उत्साहित रहिए – Be fearless, be excited

For example स्टीव जॉब का नाम सुना है आप लोगो ने? He one in of the best University in the world और उन्होंने साथ-साथ में किया था पता है किसीको? Calligraphy, सोचों कहा है connection? He was not in ART College, but he was learning Calligraphy.

लेकिन आगे जा करके जब उन्होंने अपने dots को connect किया, जिसको कहते है the connecting the dots, तो उनको पता लगा कि इसका बहुत बड़ा हाथ था उसमे। ये छोटी-छोटी चीजें होती है life में, जो आपकी personality को एक अगल ही level पे ले जाती है, चाहे वो कुछ भी हो, आप ये भी कह सकते हो कि दोस्तों के साथ में घूमना ही है तो उसको भी time pass के motive से मैथ घूमों, कुछ सीखने के motive से घुमो। मतलब की अगर आप दोस्तों के साथ बैठ कर सुट्टा भी मार रहे हो तो वह पर भी अपना mind set ये रखो कि मैं अपना time pass नहीं कर रहा हूँ, time को utilize कर रहा हूँ।

Why not? This is the way of thinking जो आपको बहोत आगे ले जा सकता है life में because time-pass इतना गन्दा word है that means आप dull हो गए। There is nothing like time pass for me in my life।, everything इस utilization of time. कुछ भी कर रहे हो, कुछ न कुछ सिख रहे हो, समझ रहे हो, मतलब कभी खुद ने ज्यादा पी ली या किसी दोस्तों ने ज्यादा पी ली तो देखो पी कर आदमी कैसी-कैसी हरकते करता है और उसके वजह से क्या गड़बड़ होती है। कभी डंडे भी पड़ सकते है, कुछ भी हो सकता है तो उस समय भी उससे कुछ न कुछ सिख लो।

कुछ नए दोस्त बनाए है अपने college में तो वहां पर भी कुछ सीखो तो आप करोगे? आप सुनोगे उनकी बातों को, आप समझोगे, आप उनसे बात करोगे और हर आदमी को ऐसे लोग अच्छे लगते है जो उनसे बात करे न की अपनी-अपनी बोलते रहे। मतलब सबको अच्छा लगता है की वो सुने बैठ करके।

ये जो चीजें होती हैं छोटी-छोटी होती हैं, लेकिन अगर आपका सीखने का mind set है और आप 24 घंटे इस तरह से कुछ न कुछ सिख रहे हो तो you notice कि धीरे-धीरे आप अन्दर से better होते चले जा रहे हो कि मतलब की आप college से degree लेकर ही नहीं निकाल रहे हो but you are becoming a better human being, a better person जो बहुत बड़ी चीज है।

ये भी जाने- Attitude कैसे बनाये? Attitude बनाने के तरीके

एक तो है कि आप degree लेकर निकल तो आए लेकिन personality आपकी वैसी की वैसी है जैसे आप college में गए थे या फिर minor changes आए। एक है कि आप पूरे तरह से transform हो गए के अगर आपको कोई हर एक साल बाद मिलेगा तो मिलकर के क्या कहेगा? अगर वो कह रहा है कि यार तो वैसा ही है बिलकुल, तू बिलकुल नहीं बदला, तो समझ जाओ कि गलत track पे जा रहे हो। लोग इसको compliment समझ लेते हैं, this is not a compliment जैसे पहले भी थके थे, अभी भी take हो, पहले भी बेवकूफ थे आज भी बेवकूफ हो।

मजा इसमें आना चाहिए कि कोई पुराना आकर आपसे मिले, पुराना school का दोस्त आकर मिले और कहेगा अरे भाई क्या हो गया तेरे को, तू तो बिलकुल ही बदल गया, तू तो बिलकुल ही बदल गई। इसका मतलब आपने कुछ सिखा है, आप उससे अलग बने हो jऐसे आप थे। आप उससे कुछ better हो गए हो। तो ये सिर्फ अभी के लिए नहीं है, कि अभी आपकी age है 18 साल 19 साल तो ये अभी के लिए नहीं है, पूरी life के लिए है।

लेकिन पूरी life के लिए टिके कैसे रहोगे इस thought के ऊपर जिसकी मैं आपको बात कर रहा हूँ कि कुछ न कुछ सीखते रहना है। अगर आपने ने भी note किया होगा तो आज से चार साल पहले मेरे session देखे होंगे और आज जो session देख रहे हो उसमे जमीन-आसमान का फर्क मिल रहा होगा। तो क्या हो रहा है कभी सोचा है? मैं constantly grow करता चला जा रहा हूँ, मतलब अगर आप मुझे अभी मिल रहे हो और 6 महीने बाद मिल रहे हो तो you would find a different person.

जरुर पढ़ें- हमारी Life में Problems क्यों आती है?

कुछ लोगों को इसमें थोड़ा uncomfortable भी लगेगा वो कहेंगे कि यार ये तो कल कुछ कह रहा था आज कुछ कह रहा है, अरे मैं बदल गया भाई। समझ गए न? That means i am growing, मेरी understanding बढ़ रही है, i am not stagnant, मैं रुके हुए पानी के जैसा नहीं हूँ जिसमे काई जम जाती हैं, मैं बहते हुए पानी के जैसा हूँ, बेह रहा हूँ बड़ी तेजी से बेह रहा हूँ। 24 घंटे सिख रहा हूँ। समझ रहा हूँ। तो the most important यहाँ पर अभी तक जो मैंने कुछ भी कहा उसको sumup करूँ तो most important BUSY रहना है।

अगर आप कोई भी ऐसा काम कर रहे हो जहां पर कुछ भी सिख रहे हो चाहे वो काम गलत भी है दुनिया की नजर में क्योंकि करोगे भी तो वैसे भी, लेकिन अगर सिख रहे हो तो वो गलत काम भी सही है। गलत काम काया है मुझे बताने की जरुरत नहीं है, आप लोग ज्यादा अच्छे से जानते हो।

बहुत तरह के गलत काम है इस दुनिया में। गलत काम भी अगर आप learning attitude से कर रहे हो कि मुझे सीखना है and i need to grow out of it तो वो अच्छा है और एक सही काम भी बस करने के लिए कर रहे हो तो बेकार है। घर वालो में कहा है कि ये carrier chose करो तो हाँ बस घरवालों ने कहा है तो बस पढ़ रहा हूँ, और पढ़ करके नौकरी लग जाएगी, ये हो जाएगा, वो हो जायेगा, सब बेकार है।

ठीक बात है ना? कि आप सही काम तो कर रहे हो लेकिन उसका फ़ायदा क्या है?

इसे भी पढ़ें- Depression कैसे दूर करें? अवसाद दूर करने के 7 उपाय और आहार

If you are not charged about it, if you are not excited about it. तो होगा क्या अगर ये सीखने वाला attitude होगा तो you will get stuck in your life आप constantly आगे आगे आगे आगे बढ़ते चले जाओगे, आप grow करते चले जाओगे। खाली बैठने से अच्छा है कि आप कुछ बेकार का काम कर रहे हो। अगर कुछ नहीं है करने के लिए तो जा करके अपने घर से निकाल जाओ, घर से मतलब घर छोड़ना नहीं है। घर से निकाल जाओ का मतलब, घर में बैठे हुए हो, थके हुए tv देख रहे हो उससे अच्छा है कि बाहर बैठ जाओ जा करके और जाकर के लोगो को observe करो। देखो लोग क्या कर रहे है? कैसे कर रहे हैं? क्यों कर रहे हैं?

जो आप बनना चाहते हो, जो आप बनने वाले हो, जो वो बन चुके है उनको देखो। बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। समझ पा रहे हो। For example आप एक engineering college में हो तो आप क्या बनने वाले हो? Enineer बनने वाले हो, engineer बनके क्या करोगे? किसी न किसी multinational company में जाओगे, as a software engineer वह पर काम करोगे।

तो बाहर जाकर बैठ जाओ, देखो उन लोगो को, जो वह पहुँच चुके हैं जहां आप पहुंचना चाहते हो। जा करके उन लोगो से बात करो, बात तो कर ही लेंगे, बात करने में क्या दिक्कत है। Lunch break होती है उस time में सब लोग बहार आते हैं, बैठते है तो उनसे बात कर सकते हो। ज्यादा नहीं आपने दो चार लोगों से बात करी तो कितना कुछ सीखने को मिल सकता है। उनसे बात करके आप जो सीखोगे क्या वो छोटी चीज होगी? बहुत बड़ी चीज हो सकती है।

खाली मत बैठो समय का सही सदुपयोग करो By Sandeep Maheshwari

तो यहाँ पे क्या हो रहा है? आप एक तो busy हो रहे हो दूसरा आप सिख रहे हो, कुछ constructive सिख रहे हो। तो हो सकता है उनसे बात करके आपको ideas मिलेंगे कि जो तुम कर रहे हो उससे कुछ नहीं होने वाला साथ में ये भी कर लो। तो now you have an edge, मतलब college में जो हजारों बच्चें हैं और आप हो, आपमें और उनमें एक फर्क आ गया क्योंकि आप कुछ ऐसा कर रहे हो जो वो नहीं कर रहे, शायद वो समझ नहीं पा रहे, वो देख नहीं पा रहे, but आप देख पा रहे हो, समझ पा रहे हो।

तो इस तरह से अपना एक mind set बना सको कि मुझे, चाहे में कुछ भी कर रहा हूँ, एक तो मुझे अपने आपको हमेशा busy रखना है और कुछ न कुछ सीखते रहना है। सीखते रहना है then you will keep on growing and then this growing will become your habit. आदत पड़ गई। जैसे हर एक की अपनी एक आदत पड़ जाती है। वो आदत इसी age से पड़नी शुरु हो जाती है।

ये भी जाने- समय की बर्बादी को कैसे रोके? Time Management In Hindi

आदतें अभी से पड़नी शुरु हो जाएगी। अभी अगर ये आदत पड़ गई कि अभी यार मेरे को न कही से एक comfortable life मिल जाए तो गई पूरी life की life। मिल भी गई तब भी मरे, नहीं मिली तब भी मरे। नहीं मिली तो रोते रहोगे और मिल गई तो comfort zone में चले जाओगे और comfort zone बड़ा boring होता है। ये अभी मेरी बात आपको समझ नहीं आएगी लेकिन जब आने वाले 10 साल बाद अपने-आपको देखोगे,अगर ये comfort zone में पहुँच गए तब आपको realize होगा कि यार life कितनी boring है।

repeat होने लग जाती है life। Same routing चलने लग जाता है। शुरु में कुछ दिन तक बड़ा अच्छा लगता है। नई company में गए, नई job, नए लोग ये-वो फिर जैसे ही routing में जाते हो सब boring लगने लग जाता है।

Make growing your habit, that is your habit अगर वो आपकी आदत बन गई है, अब आप कुछ कमाल के बन सकते हो। अब आप कुछ ऐसे बन सकते हो जिसको देख करके the whole world will proud of you. दुनिया की भी छोड़ो, world weather they will be proud of you not but you will be proud of yourself. MOST IMPORTANT

Scroll to Top