समझ में नहीं आ रहा, मैं क्या करूं? हिंदी Love Story

मेरा नाम प्रेरणा है, मेरी love story बड़ी ही उलझी हुई है, समझ ही नहीं आता अब हो क्या रहा है। दरअसल मैने आपके बहुत आर्टिकल पढ़े है तो मुझे लगा मैं आपके साथ अगर अपनी प्रेम कहानी share करूंगी तो पक्का मुझे कोई ना कोई समाधान तो मिल ही जाएगा।

यही कारण है कि मैं आपको अपनी कहानी लिख रही हूं।

एक साल हो गया, बात अप्रैल 2015 की है। एक लड़का था मैं उसका नाम भी आपको बता देती हूं, अनुज। वो मेरी मौसी का रिश्तेदार है।

हमने एक साल पहले घर सिफ्ट किया था तो मेरी मौसी हमारे यहां आई थी तो वो उनको लेने आया।

मैं उत्तराखंड में करती हूं और वो भी, उसको मैं पहली नजर में ही पसंद आ गई थी और मुझे भी वो पसंद आ गया था।

मेरी सच्ची Love Story– Kya karu ab?

फिर एक बार छुट्टी में मैं मौसी के घर गई थी, तब मैं उसके परिवार और उससे भी मिली, वो समय मेरे लिए सबसे बेहतर था।

एक दिन ऐसे ही हमारा number exchange हो गया और हमारी whatsapp पर बात होने लगी। वो भी मुझे पसंद करता था और प्यार भी करने लगा था।

उसने मुझे अपने अतीत से संबंधित सब कुछ बताया, 5 महीने तक हम बहुत खुश थे और अच्छे से बात भी करते थे।

ये भी जाने- लड़की अब ज्यादा बात नहीं करती, क्या करूं? क्या करना चाहिए?

फिर बाद में पता नहीं मुझे क्या हुआ, मैं प्यार करती थी उससे पर फिर भी पता नहीं क्यों मेरा इंटेरेस्ट उससे खत्म होने लगा। वो मेरी इंतेजार करता था कि मैं बात करूं उससे और मैं ही नाटक करती रहती थी।

समझ में नहीं आ रहा, मैं क्या करूं? हिंदी Love Story
Kya karu? Hindi Love Story

फिर एक दिन उसने मुझे गुस्से में मैसेज किया – `अब लगता है हम साथ नहीं रह सकते, इससे अच्छा है अलग ही हो जाते है।` उसने ऐसा कहा तो मुझे उस समय कुछ ख़ास एहसास नहीं हुआ और उस समय मैंने भी उसको कहा – `ओके`।

फिर दो महीने हमारी बिल्कुल भी बात नहीं हुई। उसके बाद मैने ही उसको एक दिन मैसेज किया, पर उसने ढंग से बात नहीं की, अनजान इंसान की तरह बात करने लगा वो पहले वाली बात ही नहीं थी।

अब तक भी ऐसी ही बात होती है हमारी।

समझ नहीं आता मैं क्या करूं? मुझे लगता है उसको मुझसे बस आकर्षण ही था क्योंकि मेरा जन्मदिन जनवरी में वो अचानक मेरी मौसी के साथ आया, वो दिन मेरे लिए सबसे बड़ा दिन था।

उस दिन हमने बात की तो वो मुझे बोला – जब तुम सामने होती हो तो मैं अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पता हूं, सच में लगता है कि हमारे बीच में कुछ तो है।

तो मैंने उनसे कहा – `Relationship में फिर से आ जाओ` तो उसने कहा – `मैं अब किसी भी रीलेशन में आने को तैयार नहीं।` उसकी इस बात ने मेरा दिल तोड़ दिया।

अब बात ये है कि जैसे वो रह रहा है मैने भी सोचा में भी ऐसे ही राहु। मैं भी अब उसको मैसेज नहीं करती।

लेकिन इस शनिवार को उसकी बहन की शादी है और उसकी माँ खुद हमारे घर कार्ड देने आई, और उसके परिवार और मेरा परिवार अब काफ़ी मिल जुल गए है।

इसे भी पढ़ें- लड़की को प्रपोज किया पर वो जवाब नहीं दे रही, अब क्या करें? 6 उपाय

मैं क्या करूं? मम्मी-पापा सब force कर रहे है वहां जाने को और मेरा बिल्कुल भी मन नहीं है। जिससे प्यार करती हूं वो ही अब मेरा नहीं, मन ही नहीं कर रहा वहां जाने का।

उसकी मम्मी मुझे बहुत अच्छा मानती है, उसकी मम्मी ही नहीं बल्कि उसकी पूरी परिवार। अब मुझे समझ नहीं आ रहा जाऊं या नहीं।

इस बार मेरा रिजल्ट भी खराब हो गया और ये बात मैने उसको बताया तो उसने मुझे डाटा और कहा – `ओर घुमो, पढ़ाई पे ध्यान नहीं है ये वो`।

उस दिन से आज पूरा एक महीना हो गया उसका कोई मैसेज कोई कॉल नहीं आया।

मैं क्या करूं कुछ समझ नहीं आ रहा. जाऊं या ना जाऊं और जाऊं भी तो कैसे जाऊं वहां?

ओर उसकी एक बात। उसको अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से भी नफरत थी क्योंकि उसने उसके साथ गलत व्यवहार किया था, जिसकी वजह से उनका ब्रेकअप हुआ था।

लेकिन वो हमेशा उसके बारे में बोलता था, वो भी वफादार थी, और वो बोलता था पता नहीं उसके दिल में ex girlfriend के लिए एक soft सा corner है जिससे वो कुछ भी करे दिल कभी भी उसको ग़लत नहीं समझता। मदद करें!!

इसे भी पढ़ें-

Scroll to Top