गर्लफ्रेंड को देने के लिए Sad Love Letter

Girlfriend को देने के लिए sad love letter

Sad love letter to girlfriend in hindi

“sad love letter to girlfriend in hindi” मेरी जान, मेरी जिंदगी, मेरा हर सपना तुम ही हो और मुझे तुम से अपने मन की बात करनी है। जिंदगी में कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हर सपना जो हम देखते है, हर ख्वाहिश जो हम कर सकते है वो पूरी नही हो पाती।

मगर ख्वाब ना पूरा होने के डर से हम ख्वाब देखना तो नही छोड़ सकते ना? ख्वाब और ख्वाहिश इंसान के जीने की वजह है। जिनके सहारे इंसान जिंदा रहता है। अगर किसी की जिंदगी में कोई ख्वाब ना हो, तो फिर ऐसी जिंदगी क्या है भला। ख्वाब पूरा ना हो तो वो भी भाग्य की बात है। कुछ हद तक हमारी कोशिश की कमी थी। लेकिन किसी को पाने की ख्वाहिश का ना पूरा हो पाना तो हमारे प्यार में कमी होने से ही होती है।

Girlfriend को देने के लिए sad love letter/ sad love letter to girlfriend in hindi

अपने प्यार और अपने मिलन का जो ख्वाब हमने देखा है वो जरूर पूरा होगा। हमें कोई नही रोक सकता, मुझे ये तो नही पता कि हमारे मिलन का ये ख्वाब कब पूरा होगा, कब हमारी ये चाहत परवान चढ़ेगी। लेकिन ऐसा होगा जरूर।

मुझे याद है एक बार तुमने कहा था कि हम साथ में जियेंगे ओर साथ में मरेंगे। तुमने बिल्कुल गलत कहा था, पता है क्यूँ – ” मुझे तुम्हारे साथ सिर्फ जीना है “। एक दिन ऐसा आएगा कि दुनिया की कोई ताकत हमें तुमसे मिलने से रोक नही पाएगी। वो दिन जल्द आएगा।

क्योंकि मैने सुना है कि अगर प्यार सच्चा हो तो सारी कायानात हमे हमारे प्यार से मिलाने में हमारा साथ देती है। अगर प्यार सच्चा हो तो सारी दुनिया को प्यार के सामने सर झूकाना पड़ता है। लेकिन मैं ये नही चाहता कि हमारी वजह से हमारे माँ-बाप का सर जमाने के सामने झुक जाए।

इसलिए इन्तेजार करो, मेरे प्यार पे भरोसा रखों। एक दिन आएगा जब सब लोग हमारे दिल की बात समझेंगे और प्यार को मंजिल मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-

Scroll to Top