सासू माँ को कैसे Impress करें? 10 जबरदस्त तरीके

Saas ko kaise impress kare? Saas ko impress karne ke upay? तो दोस्तो कैसे हो आपलोग, आज हम बात करने जा रहे है हिन्दुस्तान की सास-बहू के बारे में की, “सासू माँ को कैसे इंप्रेस करे”। हर लड़की का शादी से पहले ये सपना होता है की शादी के बाद उसकी सास उससे बहुत प्यार करे, उसकी हर बात सुने etc etc पर ऐसा कुछ होता नहीं है, ये तो आपको पता ही है।

और हर सास का ये सपना होता है की उसकी बहू उसकी हर बात सुने, उसके साथ रहे, काम में हाथ बताये etc etc, अब ये तो आपको पता है की एसा कई कई घर में होता है। सब को मनपसंद बहू नहीं मिलती है।

जेसा की सब को पता है की इंडियन फॅमिली में सास का दबदबा रहता है और ऐसे में सास को खुश रखना एक बहू के लिए बहुत ज़रूरी बन जाता है।

अगर आप एक सर्वे कर लो और सास-बहू से अकेले में एक दूसरे के बारे में पूछो तो 100% हम कह सकते है की एक ना एक ख़ामिया ज़रूर निकलेगी। अगर आप उन खामियो को मिटा देते हो तो tension ही ख़त्म।

अगर आप उन बहू में से है जिसकी सास 24सो घंटे आपसे उखड़ी उखड़ी रहती है और आपसे हस कर भी बात नहीं करती है तो टेंशन ना ले, हमारे पास कुछ ऐसी tips है जिसकी मदद से आप अपनी सासू मां को इंप्रेस कर सकती हो, वो भी कुछ टिप्स में।

सास बहू के रिस्ते को कैसे संभाले

क्या आप भी अपनी सास से परेशान है वो आपसे ढंग से भी बात नहीं करती तो टेंशन ना ले, नीचे हमने बेस्ट और यूनीक तरीके बताये है सासू माँ को इंप्रेस करने के लिए। इन्हे पढ़े और फॉलो करे।

सासू माँ को कैसे Impress करें? 10 जबरदस्त तरीके

1. Serials की बातें Discuss करे

जहा सास-बहू की बात चल रही हो और वहा पर टीवी serials की बात ना छिड़े, ऐसा हो नहीं सकता। जिन बहुओ को पता नहीं है उन्हे बता दे की आपकी सासू माँ को टीवी सीरियल्स से इतना प्यार है की वो आपके बिना रह सकती है पर टीवी सीरियल्स के बिना नहीं।

अक्सर आपकी सास को टीवी सीरियल्स के बारे में बात करने के लिए कोई ना कोई चाहिए होता है, जिससे वो सीरियल के बारे मे बात कर सके।

अगर आप भी हाउस वाइफ हो तो इसका मतलब् है की आप भी टीवी सीरियल्स देखती होंगी, तो अगर आप अपनी सास को ज़्यादा ही खुश करना चाहती है तो ज़्यादा से ज़्यादा टीवी सीरियल्स के बारे में बात करे।

जरुर पढ़ें- सास बहू का रिश्ता कैसा होना चाहिए?

2. हर बात माने

शादी के बाद सासू माँ को अगर आपने हर तरह से खुश करना है तो उनकी हर बात माने। होता यू है की हर सास अपनी नयी बहू पर रौब जताना ज़्यादा मजेदार समझती है।

सास चाहती है की उसकी बहू उसकी हर बात माने। ऐसा सास इसलिए भी करती है क्योंकि वो भी अपने टाइम में किसी की बहू थी, तो ऐसे में सभी सास को experience लेना अच्छा लगता है।

3. सही Dresses पहने

आधुनिक काल से ले कर अब तक जिस तरह से सास-बहू के रिलेशनशिप में बहुत बदलाव आया है उसी तरह ड्रेसस में भी बहुत बदलाव आया है।

आज कल की modern बहू सूट, साडी पहनना ज़्यादा पसंद नहीं करती है, अगर पहनती भी है तो सिर्फ़ बाहर जाते टाइम, घर पर तो simple lower और t-shirt में रहती है।

अगर आप चाहती है की आपकी सासू माँ आपसे हर टाइम खुश रहे तो उनकी पसंद की dress कभी कबार पहन लिया करे, ऐसे में आपकी सास का मान बना रहता है।

ये भी जाने- दुल्हन को ससुराल में किस तरह से रहना चाहिये? 10 तरीके और व्यवहार

4. प्यार से बात करे

सास हो या पति अगर आप दोनो से प्यार से बात करती हो तो ऐसे में दोनो आप से खुश रहेंगे। वेसे भी इंसान प्यार का ही तो भूका होता है।

सास हमेशा से ही चाहती है की बहू आराम से बात करे, हर बात माने, अपनी सलाह दे etc etc।

5. Time Spend करे

जितना आप अपनी सास के साथ टाइम स्पेंड करेंगे उतना ही आप एक दूसरे को अच्छे से समझ पायेगे। ज़्यादा टाइम स्पेंड करने की वजह से आपको पता चल जाएगा की सास को कैसे खुश किया जाता है।

होता यू है कि आप जितना अपनी सास से कटी फटी रहेंगी उतना ही आप दोनो के रिस्तो के बीच में दूरी बनी रहेगी और इसका असर आपके परिवार पर पड़ेगा।

तो ऐसे में आपको आपस में मिलझुल कर रहना होगा, तभी बात बन सकती है।

6. मिल कर Kitchen का काम करे

हर सास अपनी बहू से यही आशा रखती है की वो भी घर के कामो में हाथ बताये, जिससे काम जल्दी हो सके।

अगर आप अपनी सास के साथ किचन में काम करती है तो ये अच्छी बात है पर अगर आप एसा नहीं करती तो आपको बाद में प्राब्लम हो सकती है।

आपको जितना जल्दी हो सके उतना अपनी सास के कामो में हाथ बटाना चाहिए, ऐसा करने से उन्हे बहुत अच्छा लगेगा। यही छोटी छोटी चीज़े एक दूसरे को आपस में जोड़ती है।

7. Laziness ना होये

वेसे तो आप लोगो को पता है ही की लेज़ीनेस होने से हर काम अधूरा ही रहता है और ये laziness बहू में हो तो प्राब्लम वाली बात है।

किसी भी सास को ये अच्छा नहीं लगता है की उसकी बहू बहुत आलसी हो। इस कारण से आप दोनो के बीच बहस भी हो सकती है, आपको अपनी ये आदत बदलनी होगी।

आप जब भी अपनी सास के साथ हो तो एक दम active रहे। होता क्या है की अगर आप laziness से काम करोगी तो सामने वाला भी लेज़ीनेस फील करता है, जिस कारण काम आधा अधूरा ही हो पाता है।

8. अगर आप कोई Decision ले रहे हो तो एक बारी सासू माँ से पूछ ले

सासू माँ को खुश करने का ये मतलब् नहीं है की उनके साथ टाइम स्पेंड करो, काम में हाथ बताओ, टीवी सीरियल्स देखो etc etc।

आपका फर्ज़ बनता है की आप कोई भी decision क्यों ना ले रहे हो, सबसे पहले अपने बडो से पूछना चाहिए, क्योंकि आपके बडो ने दुनिया आप से ज़्यादा देखी है और उन्हे ज़्यादा experience भी है।

बडो से पूछ कर लिया गया decision हमेशा फयदेमंद रहता है। ऐसे में आपकी सास को भी अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें- पति को खुश करना है तो आजमाए ये 13+ उपाय

9. Time To Time Gift देते रहे

वेसे भी गिफ्ट्स किसे पसंद नही, चाहे छोटे हो या बड़े gifts हर किसी को पसंद आते है।

अगर आपने अपनी सास को खुश रखना है तो हमारी ये सलाह है की टाइम to टाइम अपनी सासू माँ को कोई ना कोई गिफ्ट देते रहे, ऐसे में उनका दिल खुश रहेगा।

Try करे ही हर बार गिफ्ट अलग अलग दे, ऐसे में होता क्या है की excitement बना रहता है की अगली बार क्या गिफ्ट होगा।

10. अन्य बातें

तो दोस्तो, हमने बहुत ही खाश खाश टिप्स आपके सामने बताये है, जिस की मदद से आप अपनी सासू माँ को खुश कर सकते हो। तो अगर आपने इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ भी सवाल पूछने है तो हमे कॉमेंट बॉक्स पर कॉमेंट करे, हम आपके सवालो के जवाब ज़रूर देंगे। प्लीज़ साथ साथ में इस आर्टिकल को भी जितना हो सके उतना शेयर करे। Thanks and have a nice day all of you

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top