रोमांटिक बातें कैसे करे? प्यार भरी बातें करने के 9 तरीके

दोस्तों आपने फिल्मों में, टीवी शो में बहुत सारे जोड़ों को रोमांस या रोमांटिक बातें करते हुए देखा होगा और आपके मन में भी ये बात आती होगी कि आप भी किसी से romance या रोमांटिक बातें करें. पर टीवी या फिल्मों में ये चीजें बहुत आसान लगती है पर असल जिंदगी में ये करना थोड़ा मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं.

कुछ लोगों के लिए रोमांटिक बातें करना बहुत आसान है और कुछ लोगों के लिए ये किसी लड़ाई से कम नहीं है. आप लोगों को बता दें कि रोमांटिक बातचीत आरामदायक और सुखद से की जाए तो अच्छे से की जा सकती है.

रोमांटिक बातें आपको और आपके साथी को एक दूसरे से जोड़ता है. तो दोस्तों नीचे हमने कुछ बेहतर और अनोखे उपाय बता रखे है, जिनके बारे में आप सभी को पता होना चाहिए ताकि आप अपने साथी के साथ रोमांटिक बातें कर सको.

Romantic बातें कैसे करे?

रोमांटिक बातें कैसे करे? प्यार भरी बातें करने के 9 तरीके
romantic baat kaise kare

आमने सामने रोमांटिक बातें करें

अगर आप अपने साथी के साथ आमने सामने रोमांटिक बातें करने की सोच रहे है तो आपको रोमांटिक बातचीत करने से पहले कुछ तरीकों के बारे में पता होना चाहिए, तभी आप उचित तरीके से रोमांटिक माहौल बना सकते हो.

1. खुल कर बात करें

अगर आप रोमांटिक बातें करना चाहते हैं तो आपको अपने और अपने साथी के अलावा और किसी की बात नहीं करनी चाहिए. जब आप एक दूसरे से बात कर रहे हो तो विषय ऐसा चुने जिसमे सिर्फ “हाँ” या “ना”, नहीं हो बल्कि आपका साथी आपसे खुल कर उस विषय के बारे में बात कर सके.

ध्यान रखे कि आप दोनो के बीच में जो विषय हो वो सकारात्मक वाला हो मतलब कि आप दोनो एक दूसरे से खुल कर बात कर सको जैसे कि- future planning के बारे, काम, पैसा, कोई और समस्या जिसकी वजह से आप दोनो के बीच में दूरियाँ बन रही हो. जब आपको लगे कि माहौल थोड़ा रोमांटिक से गंभीरता की ओर हो रहा है तो ऐसे में आप कोई और यादगार या funny story के बारे में बात कर सकते हो.

ये भी जाने- प्रपोज करने के रोमांटिक तरीके, प्रपोज कैसे करे?

2. पूरा ध्यान दे

जब आप अपने साथी के साथ रोमांटिक बातचीत कर रहे हो तो ऐसे में आपका पूरा ध्यान का होना भी जरूरी है. आपको पता होना चाहिए कि आपके साथी की body language और उसके शब्द (बोल) आपको क्या बताने की कोशिश कर रहे है.

जब आप अपने साथी के साथ बातें कर रहे हो तो आपका पूरा ध्यान आपके साथी पर होना चाहिए. बहुत सारे लोगों की आदत होती है कि वो बातें करते समय इधर-उधर देखते है, अगर आपकी भी आदत ऐसी है तो रोमांटिक बातें करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

अपनी गर्लफ्रेंड और पत्नी को रोमांटिक बातें कहना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़ें- Top 10 हिन्दी रोमांटिक Line अपनी गर्लफ्रेंड/पत्नी को कहने के लिए

3. Eye Contact रखे

आपस में रोमांटिक बातें करने के लिए Eye contact सबसे ताकतवर तरीका है. Eye contact करने से आपका पूरा ध्यान आपके साथी पर रहता है और आपको अपने साथी के हर हरकत के बारे में पता चल जाता है कि वो क्या चाहता है. ऐसे में आपका साथी आत्मविश्वास महसूस करता है और खुल कर बात करता है.

4. टची पन ज़रूर रखे

दो लोगो के बीच में रोमांस क्रिएट करने के लिए टच का होना बहुत जरूरी है. ध्यान रखे कि रोमांस के समय पर आप दोनो के मंज़ूरी पर ही शारीरिक स्पर्श होना चाहिए. बातों के बीच-बीच में आप अपने साथी का हाथ पकड़ ले या उसके कंधे पर अपना हाथ रख कर बात करें. ऐसा करने से आप दोनो अपने आप को फील फ्री करते हो और खुल कर बात करने की कोशिश करते हो. तो अब आप समझ ही गये होंगे की टची का होना क्यों जरूरी है.

लड़की को अच्छे और सस्ते में propose करने चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरुर पढ़ें- अच्छे से और सस्ते में प्रपोज करने के 12 तरीके

Electronics के जरिये रोमांटिक बातें करें- Romantic Baatain Karne Ka Modern Tarika Jaane

Electronic तरीके को आज के समय में सबसे सफल माना गया है क्योंकि अगर आप आमने सामने बात नहीं कर सकते तो आप फोन पर, chat करके या वीडियो कॉल करके बात कर सकते हो. आप जहां मर्ज़ी क्यों ना हो आसानी से बात कर सकते हो. नीचे हमने कुछ उपाय बता रखे है इन्हे भी follow करें. हमे उम्मीद है कि आपको ये तरीका बहुत पसंद आएगा.

1. फोन पर लंबी बात करें

आप फोन पर भी रोमांटिक बातें कर सकते हो, आज कल के प्रेमी मिलना कम और फोन पर बात करना ज्यादा पसंद करते है. SIM कंपनी ने अपने कॉल रेट में इतने scheme निकाले है कि एक दूसरे से लंबी बात कर पाना बहुत आसान हो गया है. आप लंबी बात करने के लिए अपने यादगार लम्हों के बारे में बात कर सकते हो या अपने future plan के बारे में बात कर सकते हो.

अगर आप भी उन लोगो में से है जो ज्यादा देर तक फोन पर बात करते है तो आपको रोजाना समय निर्धारित करना चाहिए. रोजाना फोन पर बात करने से आप अपने रिश्ते को ओर मजबूत कर सकते हो.

इसे भी पढ़ें- लोगो से बात कैसे करे? बात करने का तरीका क्या है?

2. वीडियो चैटिंग करें

वीडियो चैटिंग विज्ञान की सबसे अच्छी खोज है, आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो आप आसानी से किसी से भी वीडियो चैटिंग कर सकते हो. वीडियो चाटिंग में आप जिससे बात करना चाहते है वो आपके मोबाइल पर लाइव दिखेगा. ऐसे में आपको ये लगेगा कि वो आपके सामने ही खड़ा है. तो ये वाला तरीका भी अच्छा है.

3. Text SMS करें

Text SMS को हम चुप-चाप बात करना भी कह सकते है. इसमे आपको एक दूसरे से बात करने की जरूरत नहीं होती है बस आपको मोबाइल में टाइप करना होता है. आजकल के ज़्यादातर प्रेमी text sms करना ही पसंद करते है और बात करने में ढेरों घंटे लगे रहते है. आप सुबह के समय पर एक अच्छा सा जोक्स, शायरी भेज कर अपने साथी को गुड मॉर्निंग कह सकते हो या रात में रोमांटिक sms भेज कर गुड नाइट कह सकते हो.

ये भी जाने- पहले डेट पे लड़की को क्या Gift करे? 10 Best Gift

4. Picture शेयर करें

आजकल फोटो भेजने के ट्रेंड भी चल रहे है तो आप फोटो भेज कर भी रोमांटिक माहौल बना सकते हो. जब आपको लगे कि आज आप बहुत अच्छे लग रहे है तो तुरंत फोटो खीच कर अपने साथी को भेज दे और कहे की, “केसी लग रही हूं”. नहीं तो आप फनी फेस बना कर अपने साथी को भेज सकते हो. ध्यान रखे कि अपने साथी को दूसरी टाइप की फोटो ना भेजी, जब आपको अपने साथी पर पूरा भरोसा है तो आप इस बारे में सोच सकते हो.

5. संगीत के साथ रोमांस करें

संगीत के साथ रोमांस का मतलब है कि जब आप एक दूसरे के साथ-साथ हो तो आप बैकग्राउंड में हल्की आवाज़ में रोमांटिक गाना लगा सकते हो, ऐसे करने से माहौल रोमांटिक वाला हो जाता है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये आपको करने के बाद ही पता चलेगा, हम तो बस एक क्रियेटिव आइडिया बता रहे है आपको.

जरुर पढ़ें-

सवाल जवाब

मेरी गर्लफ्रेंड को रोमांटिक बात करना ही नहीं आता, ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए?

बहुत सी लड़कियां खुल कर बात करने में सरमाती है, ऐसे में आपको उन्हें यकीन दिलाना होगा कि आप हमेसा उनका साथ निभाओगे. जब उन्हें पूरी तरह से आप पर यकीन हो जाये तो वो आपसे भी रोमांटिक बात करेगी, पर इसमें थोड़ा समय लगेगा.

मेरा बॉयफ्रेंड हर समय रोमांटिक बात करता रहता है, मुझे तो लगता है कि वो हमारे रिश्ते को लेकर serious नहीं है, क्या मैं सही हूँ?

अगर ऐसा है तो आपको खुश होना चाहिए कि आपको कोई ऐसा मिला जो आपसे हमेसा रोमांटिक बातें करता है. पर हाँ! अगर आपके मना करने के बाद भी वो वैसे ही बात करता है तो हो सकता है कि वो रिश्ते को लेकर serious न हो. उनसे इसके बारे में खुल के बात कीजिये.

रोमांटिक बातें करने से लड़की गुस्सा हो जाती है, ऐसे में क्या करना चाहिए?

अगर आपको उनके गुस्से को काबू करना है तो आपको रोमांटिक बातें नहीं करनी चाहिए, हो सकता है कि आप कुछ ज्यादा ही रोमांटिक बातें कहते हो.. थोड़ा simple वाला रोमांटिक बात कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top