अपने रिश्ते को टूटने से कैसे बचाए? 20+ उपाय

अपने रिश्ते को तोड़ने से बेहतर है कि उसे एक मौका दे. जिस साथी के साथ आपने इतना लंबा समय या कभी बेहतरीन पल गुजारे थे, उसे एक मौका देकर आप खुद को भी एक मौका दे रही है. इस तरह एक मौका देकर आप अपनी पुरानी ग़लतियों से सिख भी ले पाएंगे और अपने साथी के साथ दोबारा विश्वास जोड़ने में सहायता मिलेगी.

ऐसा क्या करें कि रिश्ता न टूटे?

अपने रिश्ते को टूटने से कैसे बचाए? 20+ उपाय

1. ग़लतियों को दोबारा न दोहराए

सोचिए कि आपके बीच ऐसा क्या हुआ था, जो आज ये स्तिथि पैदा हुई है. हो सकता है, आपने एक-दूसरे को पर्याप्त समय न दिया हो, आपने अपने रिश्ते को गंभीरता से न लिया हो या आपसी मतभेदों को सुलझाने की कोशिश न की हो और बिना प्रमाण मान लेना का मनोवृत्ति (Attitude) अपना कर आपने रिश्ते को महत्व न दी हो. इस तरह सोचने से आप वो ग़लतियों को दोबारा नहीं दोहराएँगे.

2. साथी को बताए कि आपको उनसे क्या उम्मीद है

जब दोबारा मौका दे, तो पहले ही साथी को बता दे कि आप उनसे क्या उम्मीद करती है. यही नहीं, साथी की आपसे क्या उम्मीदें है, उस पर भी खुलकर बात करे. कौन-कितनी उम्मीदें पूरी कर सकता है, इस पर भी चर्चा करे. अपने रिश्ते को एक और मौका देने से पहले खुलकर हर बात कहना, दोनों के ही लिए बहुत ज़रुरी है. इस तरह दोनों को बेहतर तरीके से सोचने का मौका मिलेगा और वे पहले से ही सतर्क हो जायेंगे. इन उम्मीदों में साथी के प्रति सम्मान होना बेहद ज़रुरी है.

3. पुरानी बातों को न दोहराए

अपने अतीत को न कुरेदे. अतीत से सीखना है, उसे न तो दोहराना चाहिये और न ही उससे जुड़ी बातें याद कर साथी को दुखी करना चाहिये, पहले किसने क्या किया, इस बहस में न उलझे. आपको साथी को नीचा नहीं दिखाना है. उसे एहसास दिलाना है कि अब भी आप उनके साथ है. साथी की किन बातों या व्यवहार से आप दुखी हुई और किस वजह से रिश्ते में दरार आई, इस पर चर्चा करे, लेकिन आरोपों की शक्ल में नहीं. अपने साथी को ये साबित करके का समय दे कि वह बदल गया है और वह रिश्ते को नए सिरे से आकार देने के लिए तैयार है.

4. साथी पर ध्यान दे

देखें की साथी में बदलाव आ रहा है या नहीं. बदलाव एकदम नहीं होते और रिश्ते को दोबारा मौका देते हुए आपको इस बात के लिए तैयार रहने के साथ-साथ इस बात को भी सहजता से लेना सीखना होगा. यदि इसके बावजूद साथी में कोई बदलाव नहीं आ रहा है, तो उसे समय रहते ही इस बात का एहसास दिला दे और अपना सहयोग दे. यह आपकी जिंदगी है और इसके साथ किसी को भी खिलवाड़ न करने दे.

अपने रिश्ते को बचाना है तो एक मौका दे – कब दे मौका?

1. जब आपके साथी को अपनी गलती का पछतावा हो

अगर आपके साथी ने आपके साथ बुरा व्यवहार किया था, लेकिन अब उसे इस बात का एहसास हो गया है, तो वह सचमुच एक परिपक्व और भरोसेमंद इंसान बन गए है. आपका सचमुच अपनी ग़लती मान रहा है और उसे अपने किए पर पछतावा है, ऐसे में उसे माफ़ करना आपके लिए भी अच्छा है. आप भी अपनी ग़लतियों के लिए माफ़ी माँगे, इससे यह तो पता चल जायेगा कि अभी आप एक-दूसरे को प्यार करते है, साथ जीवन बिताना चाहते है और वो भी बिना किसी तनाव के. ऐसे में दोबारा दिया मौका एक ज्यादा परिपक्व और संतुष्ट संबंध के रुप में सामने आएगा.

जरुर पढ़ें- पहचाने अपने रिश्ते की chemistry को

2. जब आपका साथी अच्छा इन्सान है

हो सकता है कि आपके रिश्ते में दरार इस वजह से हो गई हो कि आपके साथी ने आपको धोखा दिया हो, वह आपको मारता हो या खुद को आपसे हिन समझने के कारण आपको परेशान करता हो, तो निसंदेह ऐसे इन्सान की आपकी जिंदगी में कोई जरूरत नहीं है. लेकिन इन सबके बावजूद आप यह जानती है कि आपका साथी एक अच्छा इन्सान है और अगर उसे एक और मौका दिया, तो रिश्ते में सुधार आ सकता है तो एक मौका देने में हिचके नहीं. वह भटक गया था, यह मानकर उसे सुधरने का एक मौका दे.

कई बार ऐसे स्तिथि बन जाते है कि रिश्ते में दरार पड़ जाती है, पर ऐसी स्तिथि बदलने पर रिश्ते में आई दूरियाँ और गलतफैमिया भी अपने आप दूर हो जाती है.

3. अगर साथी mature हो गया है

कुछ लोगो की आयु (age) चाहे कितनी भी बढ़ जाए, पर उनमें maturity नहीं आती, जिससे रिश्ते के सफल होने या उनमें मधुरता रहने की संभावना कम ही रहती है. लेकिन अगर कभी आपको लगे कि रिश्ते में आई कड़वाहट की वजह से आपके साथी में maturity आ गई है और उसे अपने व्यवहार पर खेद है, तो उसे एक मौका दे. हो सकता है, इस बार यह बदला हुआ इन्सान आपको जीवन की ख़ुशियाँ देने में सबसे आगे रहे.

क्या आपको पता है कि किन वजहों के कारण रिश्ते टूटते हैं? 10+ वजह

4. एक-दूसरे के लिए प्यार और भावनाएँ हो

अपने आपसे पूछे कि क्या अभी भी आपके दिमाग में एक-दूसरे के लिए प्यार और भावनाएँ है? अगर ऐसा नहीं है, तो दोबारा उस रिश्ते में बंधना व्यर्थ है क्योंकि आपके बीच में न तो प्यार पनप पाएगा और न ही निकटता आ पायेगी, बल्कि साथ रहना पहले से भी ज्यादा मुश्किल हो जायेगा. पर अगर दोनों के दिमाग में ही एक-दूसरे के लिए भावनाएं है और सच में अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते है, तो एक मौका ज़रुर दे.

5. आपके मन से सारी कड़वाहट निकल गई है

जब रिश्ते में दरार आ जाती है, तो साथी के लिए बहुत ही खराब भावना पैदा हो जाती है. गुस्सा, नाराज़गी, कई बार एक-दूसरे का चेहरा देखना भी गवारा नहीं होता. अगर अभी आपके मन में आपके साथी के प्रति गुस्सा है और जो उसने किया है उसे आप भूलने में सक्षम नहीं है, तो एक और मौका देना ठीक नहीं होगा. फिर साथी की हर बात आपको बुरी ही लगेगी और हो सकता है कि उससे बदला लेने का विचार भी उसके खिलाफ होने के लिए आपको उकसाए.

अगर आप सब कुछ भूल कर पुराने भावनात्मक बोझ को उतरने को तैयार है, तो आप एक-दूसरे को दोबारा मौका दे सकती है. पर अगर आप उस स्तिथि पर पहुँच गई है, जहाँ आपके लिए उस गुस्से से खुद को अलग करना, साथी को माफ करना असंभव लगता है, तो दोबारा मौका देने से पहले एक बार फिर से सोच ले.

ये भी जाने- पत्नियों से क्या चाहते है उनके पति?

रिश्ते को बचाना है तो कभी ये काम न करे

कोई भी रिश्ता चाहे वो पति-पत्नी का हो या बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का उसमे विश्वास होनी बहुत जरूरी है. जाने अनजाने में हम कई बार कुछ ऐसी बातें कह जाते है जो हमारे रिश्ते को कमजोर करने के लिए काफी होता है. 

जरूरी नहीं की कोई भी रिश्ता तभी टूटे जब कोई बड़ी वजह हो, कई बार छोटी-छोटी वजहों के कारण भी मजबूत रिश्ते कमजोर पड़ने लगते हैं, और आखिर में वो टूट जाते है. इसलिए इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है जो आपके रिश्ते को कमजोर करती है, आइए जाने इनके बारे में –

1. गलत शब्दों का इस्तेमाल

जहाँ प्यार होता है वहां लड़ाई-झगड़ा होना आम है. पर लड़ाई झगड़े के दौरान गलत शब्दों का इस्तेमाल करना रिश्ते में दरार ला सकता है. एक बात हमेशा याद रखें कि गुस्सा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता. अपने गुस्से और जुबान पर काबू रखें. गलती से भी कभी गलत शब्दों का प्रयोग न करें क्योंकि गुस्सा शांत हो जाता है पर दिल पर लगी चोट को भरने में समय लगता है.

2. कभी भी अपने रिश्ते को ख़तम करने की बात न कहें

कई बार एक दूसरे से परेशान होकर couple अपने साथी के साथ रिश्ते ख़तम करने की बात कर बैठते है. जब एक दूसरे के साथ समय बिताने, साथ रहने में और एक दूसरे के प्रति हीन भावना पैदा होने लगती है तो हम ये शब्द का प्रयोग करते हैं.

आपका साथी आपकी बात नहीं मानता, आपकी लाख कहने के बावजूद वो वही गलती करता है, तो ऐसी स्तिथि में कभी भी अपने साथी को छोड़ने के बात न कहे.

पहले ये जानने की कोशिश करें कि किस वजह से वो आप की बात नहीं मान रहा, उनसे ज्यादा से ज्यादा बातें करने की कोशिश करें, उनकी बातों को नजरअंदाज करने की बजाय उनकी बातों को सुने. रिश्ता बहुत ही नाजुक होता है, इसे संभालना या बिगाड़ना आपके ही हाथों में है.

इसे भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड बनाने से पहले क्या करे? 7 Tips

3. अपने Crush के बारे में न कहें

अपने office या कार्यस्थल में कोई महिला आपको पसंद है, तो कभी भी उसको अपने साथी के साथ तुलना न करें. अक्सर ऐसा होता है जब पति-पत्नी के बीच तू-तू मैं-मैं होती है तो पति देव गलती से अपनी पत्नी की आलोचना कर बैठते है वो कहते है कि ” तुमसे से तो अच्छी वो है “.

बस गई भैंस पानी में, ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें. बेहतर होगा कि अपने crush के बारे में किसी को भी न बताएं, खास कर अपने साथी को और हाँ एक बात और आपके साथी की जगह और कोई नहीं ले सकता ये बात भी आप न भूले.

4. Compare न करें

किसी को अपनी पत्नी के हाथों का खाना पसंद नहीं तो किसी को अपने पति के व्यवहार ठीक नहीं लगते. और अक्सर कब आप stress या tension में होते हो तो आप अपने साथी को किसी और के साथ compare करने लग जाते हो. ऐसी बातें सिर्फ आपके stress और tension की बढ़ाएगी और कुछ नहीं. ऐसा कहने से बचे.

5. आपको ये नहीं आता

कई बार लड़ाई-झगड़े के दौरान हम ये कह जाते है कि ” आप को ये नहीं आता, वो नहीं आता, आपको आता क्या है? ” ऐसी बात सुन कर आपके साथी दुखी तो होगें ही साथ ही साथ आपके रिश्ते में भी दरार आने लगेगी. एक दूसरे के खामी को नजरअंदाज करें तो बेहतर होगा.

6. झगड़े को बढ़ावा न दें

जब झगड़ा होता है तो किसी न किसी को तो चुप होना ही पड़ेगा, फालतू की बहस झगड़े का रूप ले लेती है और यही झगड़ा अगर सही समय पर शांत नहीं हुआ तो रिश्ते को भी उलझा देती है. जितना हो झगड़े से दूर रहें, अगर झगड़ा हो भी गया तो उसे बढ़ाने की बजाय ख़तम करने की कोशिश करें.

अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए निचे दिए गए आर्टिकल भी जरुर पढ़ें

आज आपने क्या जाना?

आज आपने जाना कि रिश्ता टूटने से कैसे बचाए? अगर आपका रिश्ता टूटने वाला है तो हमारा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके मन में थोड़ी तस्सली जरुर हुई होगी, हमारे बताये गए उपायों को अपनाये और अपने रिश्ते को मजबूत करें. अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो comment करना न भूले. धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top