रिश्ता कैसे निभाया जाता है? 8 तरीके

किसी भी रिश्ते में दूरी तब बनती है जब वो सुचारु रूप से नही चलती, इसके पीछे एक कारण ये भी हो सकता है कि आप किसी ओर समस्या में व्यस्त हो. हम यहां पर किसी एक रिश्ते की बात नही कर रहे है, वो रिश्ता कुछ भी हो सकता है जैसे कि- पारिवारिक रिश्ता, प्यार वाला रिश्ता और बाहरी रिश्ता.

अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो इसका मतलब है कि आपको रिश्तों की समझ नही है. इस आर्टिकल में हम आपको सरल और अनोखा तरीके बताएँगे जिससे आप अपने किसी भी रिश्ते को आसानी से संभाल सकते हो.

रिश्ता कैसे निभाया जाता है?

किसी भी रिश्ता को आसानी से संभालने के लिए बातचीत ही एक अच्छा तरीका है. तो सबसे पहले आपको communication skill को improved करना होगा. नीचे ऐसे ही कुछ मूद्दो पर बात किया गया है. ध्यान से पढ़े और समझे.

रिश्ता कैसे निभाया जाता है? 8 तरीके
rishtay nibhane ka tarika

1. बातचीत सही रखे

किस रिश्ते के साथ कैसे बातचीत करना चाहिए, इसकी समझ आपको होनी चाहिए. आपको ये समझना होगा कि हर रिश्ते की कीमत होती है और उसके अनुसार आपको बातचीत रखना होता है. ज्यादातर रिश्ते में तब दूरी आती है जब किसी तरह की बातचीत ना हो या बनती ना हो.

ऐसे में आपको कुछ बातों को समझना होगा. सबसे पहले अपनी बातों में मिठास लाए और हर रिश्ते से बातचीत करने की कोशिश करे.

अगर कोई आपसे बड़ा है तो उसे ही, नमस्ते या पैर छू कर अपनी बातचीत शुरू करे. बड़ों के साथ आदर से बात करे. अगर कोई आपसे छोटा है तो उससे प्यार से बात करे.

इस तरह से आप किसी भी रिश्ते को आसानी से संभाल सकते हो. इस बात का ध्यान रखे कि किसी भी रिश्ते में उची बातचीत ना रखे क्योंकि ऐसा करने से आप किसी भी रिश्ते से दूर हो सकते है.

ये भी जाने- सुहागरात में दूल्हा क्या करें? सुहागरात में दूल्हे को क्या करना चाहिए?

2. दूसरों की सुने

दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जो अपनी चलाते है, हमारा कहने का मतलब है कि अपनी बातों को सबके सामने रख देते है पर किसी की सुनते नही है.

अक्सर देखा गया है कि ऐसे लोगो से सभी दूर रहना पसंद करते है. तो अगर आप भी ऐसी श्रेणी के है तो दूसरों की सुनना शुरू कर दे.

अच्छी communication skill के साथ-साथ आपको दूसरों की बातों को भी सुनना होगा. दूसरों की बातों को सुनना एक आदर माना जाता है और सामने वाला आपका सम्मान करता है.

3. अपनी बातें शेयर करे

बातें शेयर करने का मतलब ये है कि आप अपनी बातों को किसी को शेयर करे और सामने वाला भी आपसे अपनी बातें शेयर करे.

इस तरह से आप किसी भी रिश्ते को मजबूत बना सकते हो. आपने पूरे दिन क्या किया और आपके साथ क्या हुआ, उसके बारे में अपने परिवार के लोगों से बातें शेयर करे.

आप कुछ पुराने दीनो के बातें, मजाक भी शेयर कर सकते है. इससे आसपास का माहौल अच्छा बन जाता है. अगर आप सभी रिश्तों को अच्छे से निभाना चाहते है तो सभी को समय देना शुरू कर दे.

ये भी जाने- सुहागरात में दूल्हा क्या करें? सुहागरात में दूल्हे को क्या करना चाहिए?

4. समझाए

हमने आपको पहले भी बताया था कि हर रिश्ते की अहमियत को समझना आपके लिए बहुत जरूरी है. समझाने को आप understanding भी कह सकते है.

वैसे भी किसी रिश्ता में समझ ना हो तो वो रिश्ते ज्यादा  टिकता भी नही.

अगर कोई आपसे बात नही कर रहा है तो ये ना समझे की वो आपसे दूर भागने की कोशिश कर रहा है बल्कि हो सकता है कि वो अपने किसी काम में व्यस्त हो या उसके दिमाग में बहुत बातें चल रही हो.

ये जरूरी नही है कि हर कोई आपको हर बार ध्यान दे.

रिश्ते निभाने के अन्य तरीके

उपर हमने communication skill के बारे में बताया था पर इस भाग में हम आपको ओर तरीके बताएँगे जिससे आप अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हो.

इन्हे पढ़े और follow करे. हमे उम्मीद है कि आपको इससे बहुत सहायता मिलेगा.

5. साथ में खाए

आज के समय में सभी की जिंदगी इतनी व्यस्त हो चुकी है कि एक दूसरे को समय देना थोड़ा मुश्किल हो चुका है और साथ में समय बिताना उससे ज्यादा मुश्किल हो जाता है.

तो ऐसे में आपको सप्ताह में एक या दो बार साथ में खाना खाना चाहिए. इससे होगा क्या कि आप सभी एक साथ इकट्ठा हो सकते है अपनी बातों को एक दूसरे से शेयर कर सकते है.

आपको ये पता होना चाहिए कि किसकी जिंदगी किस हिसाब से चल रही है. इस तरह से आप किसी भी रिश्ते को मजबूत बना सकते है.

ये भी जाने- किन वजहों के कारण रिश्ते टूटते हैं? 10 वजह

6. साथ में घूमे

जैसा की हमने उपर भी बताए था कि आज के समय में हर कोई इतना व्यस्त हो चुका है कि परिवार वालों को भी समय देना मुश्किल हो गया है.

ऐसे में आपको छुट्टी के दिन पर कही बाहर घूमने की योजना बनानी चाहिए. अगर आपने कही ज्यादा दूर नही जाना है तो अपने इलाके के आसपास वाले इलाके में जा सकते है, फिल्म देखने जा सकते है या पिकनिक पर जा सकते है.

अगर आपको लगता है कि आप घूमने नही जा सकते हो तो आप घर पर इकट्ठा बैठ कर बात तो कर सकते हो.

7. हंसी मजाक करे

शोध से पता चला है कि हंसी मजाक करने से किसी भी रिश्ते में सकारात्मक उर्जा आती है और ऐसे में रिश्ता मजबूत बनते है.

आप कोई मजेदार जोक या funny movement सुना कर सभी को हंसा सकते है. बस एक बात का ख्याल रखे कि comfortably हँसे, बनावटी हंसी ज़्यादा दिन तक नही चलती.

8. एक दूसरे को प्रेरित करे

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए ये तरीका भी सबसे अच्छा है. प्रेरित का मतलब होता है की किसी को inspire करना की, “तुम ऐसा कर सकते है”.

ऐसे में आप भी प्रेरित होते हो. अगर कोई आपसे सलाह माँग रहा है और आपको लगता है कि आप उसकी मदद कर सकते हो तो उसकी मदद करे.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply