प्यार में धोखा क्यों मिलता है? प्यार करने वाले लोग धोखा क्यों देते हैं? 9 वजह

प्यार अँधा होता है, प्यार में पड़े लोग कभी अपने बारे में नहीं सोचते, वे हमेशा अपने साथी के बारे में सोचते रहते है. प्यार में पड़े व्यक्ति हर एक पल, हर एक खुशी अपने साथी को देने के लिए तैयार रहता है. पर इस प्यार का एक दूसरा पहलू भी है वो है धोखा, बेवफ़ाई. Love में cheat क्यों?

खुशनुमा पल धोखे के कारण अब अकेलेपन में बदल जाता है, कोई भी अपना सा नहीं लगता, सारे रिश्ते-नाते पराये से लगने लगते है. परिवार के लोग भी अपने नहीं लगते, कई बार तो लोग प्यार में बेवफ़ाई का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाते और अपनी जान तक दे देते है, पर ये करना गलत ही नहीं गुनाह है.

धोखा खाए प्रेमी/प्रेमिका अपने नसीब को कोसने लगते है, पर ये कभी नहीं सोचते की क्यूँ उसके साथी ने उसे धोखा दिया. आइए इस विषय में जाने –

प्यार में धोखा क्यों मिलता है?

1. किसी ओर कि तरफ आकर्षित होना

आपकी नज़र में आपका साथी perfect है, पर क्या आप भी उतने ही perfact हो. कुछ कमी तो जरूर होती है प्यार में, बस उसी कमी को पूरा करने के लिए लोग किसी दूसरे की तरफ आकर्षित हो जाते है.

जैसे मान लीजिए कि आप अपने साथी को ज़्यादा समय नहीं दे पाते और आपका साथी आपसे उम्मीद करता है कि आप उनको समय दो, ये कमी को पूरा करने के लिए वो किसी ओर के साथ अपना समय बिताने लगते है और उनकी तरफ आकर्षित हो जाते है, जिसकी वजह से प्यार में दूरियाँ आने लगती है जो आखिर में धोखे का रूप ले लेती है.

इसे भी पढ़ें- True Love और Attraction में क्या फर्क होता है?

2. भावनाओं को समझ न पाना

आपका साथी आपसे क्या उम्मीद करता है? यही कि आप उनकी भावनाओं को समझो और कदर करो. अगर ऐसा नहीं होता तो वो किसी दूसरे के तरफ खींची चली जाती है जो उनकी भावना को समझता है और सम्मान भी करता है.

3. साथी से परेशान

कुछ lover ऐसे भी होते है जो अपने साथी के पीछे लगे रहते है, उन्हे हर पल की जानकारी चाहिए, कहा जाती है? क्या करती है? क्यूँ करती है? किसके साथ बात करती है? उन्हे तो बस ये डर लगा रहता है कि कही कोई दूसरा उसकी lover को न ले जाए, और होता भी यही है. ज़्यादा possessive होना भी रिश्ते को तोड़ देता है. और हाथ लगती है सिर्फ़ बेवफ़ाई.

4. Bore हो जाना

रिश्ते में नयापन न आने की वजह से कई बार प्रेमी/प्रेमिका अपने रिश्तों को लेकर bore हो जाते है. रोज वही बातें, वही canteen में मिलना, वही विषय पे चर्चा करना, एक ही जगह घूमने जाना आदि. अपने रिश्ते को नया रूप देने के लिए वो रिश्तों को बदल देना चाहते है, और धोखा देने से भी पीछे नहीं हटते.

इसे भी पढ़ें- प्यार में मिला धोखा? अपने प्यार को भुलाने के 9 उपाय

5. झूठे रिश्ते

रिश्तों की बुनियाद सच पर हो तो उसे कोई भी नहीं तोड़ सकता, पर वही रिश्ता अगर झूठ की बुनियाद पर खड़ा हो तो उसे टूटने में देर नहीं लगती. हर वक़्त अपने साथी से झूठ बोलना, और एक झूठ को छिपाने के लिए कई झूठ बोलना. कभी न कभी तो झूठ पकड़ी जाएगी. और रिश्ता रहेगा ही नही. झूठ का रिश्ता होता ही है धोखे वाला, अगर आपका साथी आपसे झूठ बोलता है तो समझ जाए आप गलत रिश्ते में हो, वो आपको धोखा दे रहे है.

6. से-क्स जिंदगी

अगर आप और आपके साथी के बीच शारीरिक संबंध है और आप अपने साथी को शारीरिक सुख नहीं कर पा रहे तो उनके मन ने एक ही भावना पैदा होने लगती है. और अपने संतुष्टि के लिए वो आपको धोखा दे सकता है.

7. गलत पार्टनर चुनना

प्यार का पहला आकर्षण ऐसा होता है कि कोई पसंद आ जाता है तो बिना उसे जाने अपना दिल दे बैठते है. जिस इंसान से प्यार करने जा रहे है वो कैसा है आप उसके चिकनी चुपड़ी बातो में आकर फस जाते है. फिर आपसे मज़े लेकर आपको अवॉयड कर देता है ऐसी लडकियां भी होती है जो टाइम पास के लिए और खर्च उठाने के लिए किसी ऐसे बॉयफ्रेंड की तलाश में रहती है अगर आप गलत पार्टनर के पीछे पड़े हुए है तो इसमें आपका कोई भविष्य नही है.

8. बहक जाना

कई बार प्यार में धोखा क्यों मिलता है समझ नहीं पाते है. जिस फ्रेंड को अपने पार्टनर से मिलाने जा रहे है वही आपको घाट कर देता है आपके पार्टनर से बात करने लगता है और उसका माइंड वाश कर देता है जिसके कारण आपका पार्टनर बहक जाता है और उससे प्यार कर बैठ जाता है.

9. मज़बूरी के कारण

यह जरुरी नहीं कि जिसे आप सच्चा प्यार करते है आपके प्यार का अंजाम शादी पर आकर ख़त्म हो. कही ऐसा तो नहीं कि जिसे प्यार में धोखा समझ रहे है वो अपने पैरेन्स की वजह से आपसे बात करना बंद कर दिया हो या उसकी कोई और मज़बूरी हो.

1 thought on “प्यार में धोखा क्यों मिलता है? प्यार करने वाले लोग धोखा क्यों देते हैं? 9 वजह”

  1. Kuchh our likhana tha.Pyar k riste jhute hi hote, h jitana nibha lo, tut hi jata hai . rista nibhane ki takat pyar me nahi h.jarurat ka nam pyar hai.duniya ka sabase ganda nam pyar hai.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top