नोक झोक हर रिलेशनशिप में चलता हैं कोई ऐसा रिलेशनशिप नहीं जिसमें झगड़ा न हो. जहाँ प्यार हैं वहां झगड़ा भी होता हैं. लेकिन कई प्यार में ये इतना बढ़ जाता हैं की हमे खुद मालूम नहीं होता हैं ये कब Breakup तक बात आ आ गयी.
कुछ ऐसे ही breakup होने के पॉइंट आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं जिससे आपको ये पता चल जाए की ब्रेकअप की कारणों से होता हैं.तो चलिए जानते हैं ब्रेकअप क्यों होता हैं.
पर पहले लड़की Breakup कब करती हैं यह जरूर पढ़े. इससे आप जान जायेंगे की महिला पार्टनर प्यार में ब्रेकअप क्यों करती हैं.
प्यार में ब्रेकअप क्यों होता हैं? Pyar me breakup kyu hota hai kin wajaho se breakup hota hai
प्यार में एक – दुसरे का सम्मान होना चाहिए तभी Relationship आगे तक जाता हैं, एक दुसरे की कमियाँ निकालने से झगड़े होते है. प्यार का मतलब की खुद को पूर्ण समर्पण अपने पार्टनर को कर देना होता है अपने प्यार की हर छोटी – बड़ी चीजो का सम्मान करना होता है ऐसे प्यार में ब्रेकअप कभी नहीं होता है.
अगर आप अपनी पार्टनर पर शक करने लगे उसकी इज्जत न करें हर बात पर झगडे करें उसे सपोर्ट न करे ऐसी चीजो से प्यार कम और झगड़े बढ़ने लगते हैं.
अपने प्यार को मजबूत कैसे बनाये? अटूट रिश्ता कैसे कायम करे?
नीचे आपको ब्रेकअप होने की वजह बता रहे हैं ताकि आपको खोजना न पड़े की Breakup Kyu Hota Hai?
बोरिंग होना
हम जिससे प्यार करते हैं उसके ही ख्यालों में दुबे रहते हैं उसकी बुरी से बुरी बात भी अच्छी लगती हैं. लेकिन जब यही प्यार कम हो जाता हैं तो उससे इंटरेस्ट ही ख़त्म हो जाता हैं.
वो क्या करें या क्या नहीं करें हमें उससे मतलब नहीं होता हैं वो कुछ भी करें उससे कुछ फर्क ही नहीं पड़ता हैं जैसे की पहले प्यार से अब वो आकर्षण ख़त्म हो गया हैं.
जिससे कारण अब आप बोरिंग लगने लगी हैं ब्रेकअप होने का कारण बोरिंग लगना भी होता हैं. अब वो आप में बात नहीं रह गयी हैं जिसे देखकर पहले आपका पार्टनर आकर्षित होता था.
हद से ज्यादा प्यार करना
अक्सर ऐसा होता है कि जिसे हम दिलो – जान से चाहते है वही हमे धोखा देता है इसीलिए किसी से इतना प्यार करने से पहले यह जाने की सामने वाला कौन है कैसा है.
सिर्फ शारीरिक आकर्षण देखकर दिन – रात उसके प्यार में पागल होना उसे बताना कि मैं तुम्हारे बिना जी नहीं सकता है यह बताता है कि आपकी जितनी भी value है वो सब पार्टनर के आगे ख़त्म होता है.
यदि आपका पार्टनर आपके प्यार के लायक नही है आपके प्यार को नहीं समझेगा तो वो आपको धोखा ही देगा. आपको हर बात में cheat करेगा. जो breakup होने का चांस बढ़ जाएगा.
सच्चा प्यार को कैसे भूले? जरुर जाने
वैल्यू न देना
वैल्यू न देने का मतलब है कि जब आप अपने पार्टनर से बुरा व्यवहार करते है उससे बतमीजी से बात करते है उसे किसी चीज में support नहीं करते है और हर बात में हर्ट करते है.
तो यह भी एक Breakup होने का कारण है ऐसा करने आपका पार्टनर के माइंड में यह बात बैठ जाता है कि जब रिलेशनशिप में कोई इज्जत ही नहीं तो बेकार में बोझा ढोने का क्या फायदा है.
समस्या को न समझना
कई रिलेशनशिप में इस कदर समस्या बढ़ जाती हैं की दोनों में सिर्फ झगड़ा ही होता हैं मतलब की जब दोनों की बात होती हैं तो झगड़े से ही होती हैं.
दोनों एक दूसरे की गलती निकालते हैं समस्या क्या हैं यह सोचते ही नहीं हैं इस वजह से यह भी एक वजह ब्रेकअप होने का हैं.
अपनी Value कैसे बनाये? किसी को अपनी अहमियत कैसे समझाए?
धोखा देना
धोखा कोई पसंद नहीं करता है क्योकि इसका वार सीधे दिल पर होता है जिससे बहुत दर्द भरा होता है आप कुछ ऐसा कर रहे है जो गलत है आप यह सोचकर चल रहे ही कि इसकी भनक आपके प्यार को पता नहीं चलेगा तो आप गलत है. धोखा देना कही से भी लाजमी नहीं है क्योकि अपने प्यार को धोखा देकर आप कभी खुश नहीं रह सकते है.
आप जिसे धोखा देने जा रहे है वो आपसे बहुत प्यार करता हो और फिर आपको ऐसा प्यार दोबारा न मिले जिसे आप धोखा देने जा रहे है. उसे पता चलने के बाद वो इंसान आपको माफ़ नहीं करेगा वो आपसे breakup ही करेगा. क्योकि जिस लड़की / लड़का के लिए आप अपने present प्यार को धोखा देने जा रहे है उसका कोई Fuchar नहीं होता है.
ब्रेकअप के बाद पैचअप कैसे करे
ब्रेकअप के बाद पैचअप करना मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं है अगर आप चाहे तो ब्रेकअप के बाद हुए पछतावे को ठीक कर सकते है और अपने प्यार को पा सकते है. या फिर आपका साथी आपसे ब्रेकअप किया है तो आप ब्रेकअप के बाद पैचअप उससे करवाना चाहते है तो ऐसा तभी संभव है जब आप पहले से ज्यादा attractive और valuable दिखेगे.
जब आपका ब्रेकअप हो जाए और पैचअप करना चाहते है तो स्मार्ट बने. पैसे कमाए लाइफ में कुछ नया करे. ये चीजे आपके पार्टनर को पता चलना चाहिए सोशल मिडिया या और किसी के थ्रू तब आपका गर्लफ्रेंड / बॉयफ्रेंड आपसे attract होने लगेगा.