अपने प्यार को मजबूत कैसे बनाये? 10 सुझाव

प्यार एक बेहद ही खूबसूरत रिश्ता है. यह एक ऐसा रिश्ता है जिसके मिलने के बाद हर किसी की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. प्यार में इंसान पूरी तरह बदल जाता है. उसकी आदतें, उसका व्यवहार आदि. कई बार यह बदलाव अपने आप आता है तो कई बार सामने वाले की इच्छा के खातिर व्यक्ति खुद को बदल देता है.

प्यार में पड़े हुए लोग अपने प्यार की खुशी को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है. क्योंकि वो इस रिश्ते के लिए इतने भावुक होते है कि उन्हें ये लगने लगता है कि वे सामने वाले की नहीं सुनेंगे तो सामने वाला उन्हें छोड़ के चला जाएगा.

अगर हम रिश्तों की बात करे तो दुनिया के हर एक रिश्ते की बुनियाद प्यार और भरोसा पर ही टिकी होती है. छोटी-छोटी गलतियों से भी इनमें दरार आ जाती है.

कई बार तो दरार इतनी ज्यादा भी बढ़ जाती है कि लोग रिश्ता तोड़ने की बात करने लगते है. इसलिए यदि हम प्यार के रिश्ते बनाते है तो कोशिश करें कि आप इसे अच्छी से निभा भी सके. जितना हो सके गलतियों से बचे.

रिश्ता मजबूत कैसे बनाये? Pyar ko majboot kaise banaye? रिश्तों में गलती करने से कैसे बचे?

अपने प्यार को मजबूत कैसे बनाये? 10 सुझाव
pyar ko majboot kaise banaye

1. दोस्तों से दूरी ना बनाए

प्यार में पड़ते ही लोग सबको भूल जाते है. वो अपने रिश्ते में इतना ध्यान देने लगते है कि उन्हें अपने दोस्तों से मिलने का मौका भी नहीं मिल पाता है.

ऐसा कतई ना करे, क्योंकि आपके दोस्त ही वो लोग है जो आपका जिंदगी भर साथ देता है. आपके साथी को impress करने में भी और यदि आपका साथी आपको छोड़ के चला जाए तो आपके दोस्त ही आपके दुखों पर मलहम लगाते है.

इसलिए रिश्ते में आने से पहले जिन लोगों के साथ पूरा दिन बिताया करते थे, उनके लिए भी अपना समय निकले. खासकर पुरूषों महिला के साथ समय बिताने के लिए अपने दोस्तों से मिलना ना भूले.

इसे भी पढ़ें- रिश्ता कैसे निभाया जाता है? 8 तरीके

2. भरोसा करना सीखे

प्यार में थोड़ी जलन तो आम बात है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप इसे करते जाए.

रिश्ते में आने के बाद बहुत बार ऐसा होता है कि आपका साथी आपका call नहीं उठा पाता है या फिर आपसे मिलने के लिए समय नहीं निकाल पाता है, इसका मतलब ये नहीं कि आप उनपर शक करे.

बार-बार शक करने से भी रिश्तों में दरार आ जाती है. यह गलतियाँ लड़कियां ज्यादा करती है. ऐसा करने से बचे.

जब तक रिश्ते में भरोसा नहीं होगा, रिश्ता मजबूत नहीं होगा. यदि किसी वजह से आपको आपके साथी पर शक है तो खुल कर उनसे बात करे, उसकी जासूसी करने की कोशिश ना करे.

और आपको बहुत ज्यादा ही लग रहा है कि सामने वाला आपको धोखा दे रहा है, तो वैसे रिश्ते में ना रहे. क्योंकि बिना विश्वास के तो कोई भी रिश्ता सफल हो ही नहीं सकता है.

3. प्यार के लिए कुछ भी

कुछ लोग सोचते है कि प्यार के लिए वो कुछ भी करेंगे. लेकिन आपको क्या लगता है प्यार के लिए कुछ भी करना सही है? प्यार में सामने वाले की खुशियों का ध्यान रखना चाहिए, लेकिन सारी चीजें मर्यादा में रहते हुए.

कुछ लोग प्यार में इतना डूब जाते है कि माँ-बाप, अपने दोस्त, अपने काम-काज सभी को भूल जाते है. ऐसा कतई ना करे. प्यार करे लेकिन दूसरे रिश्तों का भी ख्याल रखे.

ये भी जाने- सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करें?

4. ज्यादा उम्मीद ना करे

रिश्ते में रहने के बाद कुछ लोग अपने साथी के लिए बहुत कुछ करते है. जैसे उन्हें समय देना, उनके लिए कुछ भी कर जाऊंगा. ऐसे लोग सामने वालों से भी यही उम्मीद करते है, सामने वाला भी उन्हें उतनी ही अहमियत दे, उतनी ही देखभाल करे आदि.

लेकिन ऐसा नहीं होता. दो अलग-अलग व्यक्तियों की प्यार करने की आदतें अलग-अलग होती है. कुछ लोग प्यार को सबसे ऊपर मानते है वही कुछ लोग प्यार को जिंदगी के अन्य हिस्सों की तरह मानते है.

इसलिए कभी भी अपने प्रेमी पर हद से ज्यादा दबाव ना बनाए. नहीं तो वो आपको छोड़ कर भी जा सकते है.

5. सामने वाले से बात करे

रिश्ते में सामने वाले से बातें करने का भी अलग ही महत्व रहता है और बातें करना भी चाहिए. बातें करने से सामने वाले की पसंद-नापसंद का भी पता चलता है.

क्योंकि जब आप सामने वाले की पसंद के बारे में नहीं जानते है तो आपका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पता है. जिसके कारण रिश्ते में प्यार कम हो जाता है और मनमुटाव बढ़ने लगता है.

6. सामने वाले को Judge ना करे

किसी को भी अच्छा नहीं लगता कि उन्हें कोई judge करे. इसलिए अगर आपको सामने वाले को judge करने की आदत हो तो ऐसा करना छोड़ दे.

इससे आपके रिश्ते में नकारात्मक भावना भी आ सकती है. यदि आप स्वस्थ संबंध चाहते है तो अपना व्यवहार सामान्य रखे.

7. अपनी खुशियों का ध्यान रखें

अपनी गर्लफ्रेंड की खुशियों के लिए गलती से भी अपनी खुशियों को ना भूले. रिश्तों में होने का मतलब यह नहीं है कि जैसा आपकी गर्लफ्रेंड कहती है वैसा करना जरूरी ही है.

अगर आप अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते है, तो अपनी खुशियों को ध्यान में रखे. ना की आपकी गर्लफ्रेंड जब कहे उससे मिलने चले जाए. अपने परिवार और अपने साथी के बीच संतुलन बनाए. वो चीजें करे जो आपको खुशी देती है.

8. अपने आहार ना बदले

कभी भी अपने खाने-पिने कि आदत अपने साथी के लिए ना बदले. जैसे – यदि आप शाकाहारी है और आपके साथी आपको मासाहारी खाने के लिए जोर दे रहे है, तो उनकी खुशी के खातिर भी ऐसा ना करे. क्योंकि सामने वाला अगर वाकई आपसे प्यार करता है तो आपके फैसले पर अमल करेगा.

लेकिन हाँ इसका मतलब ये भी नहीं है कि सामने वाला आपको अपनी बुरी आदतों को बदलने के लिए कह रहा है जैसे सिगरेट, शराब छोड़ना को, तब भी आप कह रहे हो की हमारी जैसी मर्जी हो हम वैसा ही करेंगे.

ये भी जाने- बुरा महसूस होने पर क्या करे? 5 उपाय और कारण

9. पहनावे का ख्याल

पुरूषों में ये आदत अक्सर देखी गई है कि वो दूसरी लड़कियों की तरह अपनी गर्लफ्रेंड और पत्नी को कपड़े पहनने के लिए कहते है. अगर उनकी साथी छोटे कपड़े पहनती है तो वो उन्हें अच्छे और पारंपरिक वस्त्र पहनने के लिए कहते है.

वही यदि वो पारंपरिक वस्त्र पहनती है तो वो उसे आधुनिक और छोटे कपड़े पहनने का सुझाव देते है.

आप किन कपड़ों में सुन्दर लगती है यह तो आपका साथी ही बता सकता है, लेकिन किसी को भी उनके कपड़ों की पसंद के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए. छोटे-मोटे बदलाव की बात अलग है लेकिन सभी तरह के कपड़ों पर सवाल उठाना सही बात नहीं है.

10. अपनी पहचान ना भूले

कुछ पुरूष ऐसे होते है, जो अपनी साथी कि खुशी का बहुत ही ख्याल रखते है. अपनी हर खुशी को भुलाकर वो सामने वालो कि सारी मांग को पूरा करने का प्रयास करते है. लेकिन ऐसा करना सही नहीं है.

क्योंकि ऐसा करने से आप खुद का इस्तेमाल होने से नहीं बचा पाएंगे. लेकिन हाँ आपने साथी की नापसंद का ख्याल तो रखे लेकिन अपने आपको बिलकुल उसके अनुसार बदलने का प्रयास ना करे.

अपने प्यार को मजबूत कैसे बनाये? अटूट रिश्ता कैसे कायम करे?

रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए पार्टनर को आकर्षित करके रखे. यह बहुत जरूरी हैं क्योंकि अगर उसका ध्यान आपके शिवा किसी और चीज में जायेगा ही नहीं तो वो किसी और से प्यार कैसे करेगा, आपको धोखा कैसे देगा.

कुछ ऐसे ही प्यार को मजबूत बनाने के तरीके नीचे के आर्टिकल में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं. तो चलिए बिना समय गवाए ( Best  Relationship Tips in Hindi ) में जानते हैं.

लड़की किसी और से प्यार करती है ऐसे में क्या करना चाहिए?

गलती की माफ़ी मांगे

माफ़ी मागने से कोई छोटा नहीं होता हैं अगर आप दोनों के बीच कोई बात बिगडती हैं, तो झगड़ा होने से पहले ही मांफी मांगे आपकी गलती न हो तो भी मांगे 

उसे यह realize हो जायेगा की आप उसे कितना प्यार करते हैं फिर वो भी आपसे माफ़ी मागेगा. माफ़ी मागने से प्यार बढ़ता हैं कड़वाहट दूर होती हैं.   

अपनापन दिखाए

आप Relationship में हैं तो पार्टनर को प्यार भी करें ऐसा नहीं की सिर्फ आप दोनों जान रहे हां प्यार कर रहे हैं लेकिन अपनापन वो फिलिंग दोनों में कुछ हैं ही नहीं.

तो ऐसा प्यार कितना दिन चलेगा. आप रोमांटिक बात करें हसीं मजाक करें उसे अपनी काम में सपोर्ट करें, उसे ये महसूस कराये की आपकी जिन्दगी कोई हैं. 

क्या प्यार करना गलत है? क्या प्यार करना पाप है?

प्यार से बात करें

जब हम किसी से पहली बार मिलते हैं तो उसकी कुछ चीजे देखकर इम्प्रेस हो जाते हैं जैसे सुंदरता, गुड कैरेक्टर, प्यार भरी बातें करना और भी बहुत कुछ जिससे हम इम्प्रेस हो सकते हैं.

उन सभी में से एक प्यार भरी बात होता हैं जो हर प्यार करने वाले को अपने पार्टनर से बात करना चाहिए अगर आप अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाना चाहते हैं.

तो कभी भी ररूडली आवाज में बात न करें बातों से किसी का भी दिल जिता जा सकता हैं और किसी का दिल तोड़ा जा सकता हैं इसीलिए अपने पार्टनर से प्यार से हर परिस्थिथि में बात करें इससे आपका relationship मजबूत और गहरा होगा.

उसकी तारीफ करें

अब मैं Relationship Tips in Hindi में तारीफ की बात क्यों कर रहा हूँ. कितने लोग रिलेशनशिप में होने के बाद भी अपने GF/BF की तारीफ करना भूल जाते हैं.

यह करना बहुत जरूरी होता हैं यह शब्द बहुत छोटा हैं लेकिन बहुत काम का हैं इससे आपका रिलेशनशिप बहुत मजबूत बनता हैं.

जब आप अपनी GF/BF की किसी चीज की तारीफ करते हैं, तो उसे बहुत अच्छा लगता हैं मान लो, आपने ने GF की कपड़ों की तारीफ की.

तो आप देखना वो हर स्पेशल डे पर उसी कपडें को पहनेगी. तारीफ करने से पार्टनर का ध्यान अपने शिवा किसी दूसरे पर नहीं जाता हैं वो सिर्फ आपको ही प्यार करता हैं. 

Girlfriend को प्यार से बुलाने वाले नाम, रोमांटिक नाम

उसे हँसाए

आप तो अक्सर ही दोस्तों से हसीं मजाक करते हैं पर क्या आप अपने पार्टनर से हसीं मजाक करते हैं नहीं न.

आप कीजिए अपने पार्टनर से हसीं मजाक करना बहुत जरूरी होता हैं इससे आप दोनों में understanding बहुत अच्छी होती हैं.

और आप दोनों एक दूसरे को अपनी दिल की सारी बात निसंकोच कह सकते हैं जोकि यह प्यार मजबूत होने का एक सबसे अच्छा तरीका हैं.

सलाह – 

प्यार को मजबूत कैसे बनाएं? ( Relationship Tips in Hindi ) के बारे में बताये हैं आशा करता हूँ यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा प्यार करना आसान होता हैं लेकिन निभाना मुश्किल होता हैं.

इसीलिए रिलेशनशिप में होने पर छोटी छोटी बातों को इग्नोर करना चाहिए जिससे पार्टनर को आजादी महसूस हो.

Scroll to Top