जवानी का समय भी कितना अजीब होता है जब हम 16 साल की उमर में कदम रखते है तो कोई अंजान अपना सा लगने लगता है. किसी का चेहरा हमें इतना भा जाता है कि हम अपने ख्यालों में भी उसी के ही सपने देखने लगते है, ना तो भूख लगती है ना ही प्यास, होठों पे एक अलग सी मुस्कान होती है.
बारिश के मौसम में भीगने को दिल करता है, कुछ पागलपन सा लगता है.
ऐसी स्तिथि में हम कुछ ऐसी हरकत कर बैठते है जिसे भुलाए भी भूल नही पाते. वो हवा का झोंका उनके ज़ुल्फो से टकरा कर चले जाना, उनकी एक मुस्कान के लिए घंटो उनकी तरफ देखना, चोरी-चुपके उनका इंतजार करना, और बहुत सी ऐसी बात है जो प्यार में पड़े लोगो को महसूस होती है. आज हम acchibaat.com (ABC) पर कुछ ऐसी ही दिलचस्प feeling के बारे में चर्चा करेंगे जो हर एक lover के साथ होती है.
प्यार का एहसास कैसी होता है? Pyar Ki Feeling
1. मुस्कराहट
एक अलग सी मुस्कान होठों पर होती है, जब किसी से प्यार हो जाता है. अगर आपको कभी किसी से प्यार हुआ है तो आपको ऐसी feeling जरूर हुई होगी. पहले प्यार का जादू ही कुछ ऐसा होता है कि हर पल हम उनके ख्यालों में खोए रहते है और एक अजीब सी ख़ुशी होती है जो कि हमारे होठों पर झलकती है. ये feeling पहले प्यार की निशानी है जो हमें कहती है ” अब बस मुझे मेरी मंजिल मिल गई, मेरे सपनों की रानी मिल गई “.
ये भी जाने- लड़की के प्यार को कैसे समझें? Girl Love Feeling
2. ख्यालों में खोए रहना
कोई अंजान अचानक अपना सा लगने लगता है, ऐसे में हम उनके ही ख्यालों में खोए रहते है. एक चेहरा जो दिल में उतर जाए तो दिल की हर धड़कन बस उसी के नाम हो जाती है. ऐसे में हर समय उसकी याद आना, उसका चेहरा दिमाग में घूमना, उसकी बात, उसकी हर एक आदत हमें दीवाना बना देती है.
3. हर पल उन्हें ढूँढना
हर पल बस उनका ही दीदार होता रहे बस यही तम्माना है हमारी. ये सच है कि जब हम किसी हो अपने दिल में जगह देते है तो वो हमारे दिल के करीब हो जाता है, और रही बात पहले प्यार कि तो हम अपने दिल की कुछ ज्यादा ही सुनने लगते है. हमें बस उनका दीदार करने है बस, और कुछ नही. पर जितना भी उन्हे देखे, मन भरता ही नही. School का प्यार हो या college का प्यार हो हम बस उसके आने का इन्तेजार करते है और अगर वो आई नही तो बहुत दुख होती है.
4. सपना देखना
प्यार में पड़े लोग सपने बहुत देखते है, खास कर पहले प्यार में पड़े लड़के/लड़कियाँ. ऐसे हसीन और रोमांटिक सपने देखते है जैसे कि वो एक रानी और मैं एक राजा हूं. हर romantic film की कहानी अपनी लगने लगती है. हर romantic song लगता है कि हमारे लिए ही बनी हो.
5. समय थम सा जाता है
जब वो हमारे पास से गुजरती है, ऐसा लगता है कि समय रुक सा गया है. सारी दुनिया रुक गई है और दिल की धड़कन तेज हो जाती है. ऐसा लगता है मानो कोई परी हमारे बगल से गुजरी हो.
ये feeling बहुत ही रोमांटिक होता है, जिसे आप जिंदगी भर भुला नही सकते. और ये feelings सबसे best feeling है क्योंकि प्यार करने वाले को ये पता होता है कि जिसे वो प्यार करता है उसको ये नही पता कि उसे चाहने वाला कौन है. जब वो बगल से गुजरती है तो हमारे आँखो में एक अलग सी चमक आ जारी है.
इसे भी पढ़ें-
Hay sir, mai ek ladhki ko bhut chahta hu aur unse sadi krna chahta hu, cast bhi same hai. mai ek mechanical engineer hu and o abhi 11 me pdhti hai,per hum dono ka abhi ek bar bhi bat nhi ho payi hai. Hum dono ka ghar bilkul pas me hi hai . Jab bhi o apna chhat per aati hai to hmare window ke taraph jarur drkhti hai. Agar hum apne window ke pas rhte hai to o kuch antral per hmari tarabh dekhti hai per hum done kbhi muskurate nhi hai . Agar usko chhat se niche jana hota hai to o jate vakt hmare taraph jarur dekhti hai. Agar raste me hum dono aamne samne hote hai to o sarmane lagti hai and apna chehra hath se chhipane lagti hai . Maine usko apna number ek chhota ladhka se dilwaya tha ayur o le bhi li thi mgar uske pas mobile nhi hai . Lekin number dene je bad chota ladhka ke prati uska lagav bhutt badh gya hai and o hmko phle se aur jyada dekhti hai. Mai kaphi sant ant vinamra ladhka hu,and bhut kam bolta hu . Ye hum kaise jane ki ladhki humse pyar karti hai ya nhi . Hum dono khi ek dusre se bat nhi kiye hai. But o hmare bare me sab khuch janti hai. Sir iska kie tarika btaye.
Good
Thanks, keep visiting
Dekh Bhai Usko Chocolate aur Latter De Apne Hatho Se Kisi Se Bhejwana Mat
Latter Mai Apni Feeling Aur Aur Uske Baare mai Jo bhi Hai Likh Do. Uske pass Phone Nahi Hai to latter Se Hi kaam Chalana Padega
Agar Wo ladki aapko Dekhti Hai To wo aapse Pyaar Bhi karti hai Lekin Wo darti hai
aisa Mere saath bhi Huaa Tha
PAHLE tum Usse Baat karo
DARO MAT KUX HOGA AHI
Pyar ek really me dhokha hota hai. Isme har koi log dhokha khate or fir ptta nhi kya se kya kdm utane lg jate hai kai log to sucide kr lete hai to kai log unse bdla lene ki thinking rkhte hai
Sb log sche pyar ki feelings k sath khelte hai
RIGHT
गर्लफ्रेंड से बात करके बस तुमको ही सोचे याद करे मेरे है भाई..
क्या मतलब इसका बालमी जी
बहुत ही अच्छी तरह से आपने बताया है की प्यार की फीलिंग कैसी होती है इस post के माध्यम से हमने प्यार की फीलिंग समझा है,धन्यवाद
is blog me hamko pyaar ki feeling ki bilkul sahi jankari mili hai .jo ki bhut hi useful hai .
क्या मिले बिना प्यार हो सकता है हम एफबी पर मिले थे हम अलग अलग राज्य से है हमने दो साल तक सिर्फ बाते की मिले बिना
HO sakta hai.. But isay true love kahna sahi nahi.