प्यार करने का तरीका क्या है? Love Karne Ka Tarika

प्यार बहुत ही खूबसूरत एहसास हैं जोकि प्यार करने का सही तरीका क्या है? बहुत लोग नहीं जानते हैं, अगर आप प्यार करने का सही तरीका खोज रहे हैं या प्यार कैसे करते हैं जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको प्यार करने के सही तरीके मिलने वाला हैं.

जब कभी हम जिस इंसान से बहुत प्यार करते हैं या उससे रोमांस करना चाहते हैं, तो अपने अपने पार्टनर को यह एहसास दिलाना चाहते हैं की हम कितना प्यार करते हैं. यह जाताना चाहते हैं की हम जितना प्यार करते हैं तुम भी मुझसे करो.

अगर आप देखे तो हर रिस्ते में प्यार की भूमिका अलग अलग होती है. जो लोग ये आर्टिकल पढ़ रहे है इसका मतलब ये है की आपको प्यार के मामले में ज़्यादा जानकारी नहीं है, तो ये आर्टिकल आपको बहुत कुछ सिखाएगी. इस आर्टिकल से आपको ये पता चलेगा की अपने से, दूसरो से कैसे प्यार किया जाता है.

इन सभी सवालों काज जवाब आज के इस पोस्ट में प्यार करने का सही तरीका क्या क्या होता हैं बताने वाला हूँ.

सबसे पहले खुद से प्यार करे

प्यार करने का तरीका क्या है? Love Karne Ka Tarika
pyar karne ka tarika kya hai

आप दूसरे लोगो से तभी प्यार कर सकते हो जब आप अपने आप से आप करते हो. खुद से प्यार करने का मतलब ये है की अपने आप से खुश रहना. नीचे हमने कुछ बाते बता रखे है इन्हे पढ़े और सबसे पहले अपने आपसे प्यार करना सीखे.

1. अपने आप की केयर करे

अगर आप अपने आप की care नहीं करते है तो आपको दूसरो की केयर करने में दिक्कत होयगी. ऐसे में सभी लोग आपसे दूर रहना पसंद करेंगे. हमेशा इस बात का ध्यान रखे की पहले अपनी केयर करना सीखे तभी आप दूसरो की केयर कर सकते हो.

Care करने से आप सामने वाले को प्यार जताते हो. जबही भी आप किसी से मिलो तो हस कर मिलो और एक दम friendly behave रखे, ऐसा करने से सामने वाले को हल्का सा प्यार नज़र आएगा.

अपनी केयर में बहुत कुछ आजाता है जेसे की :- हेयर स्टाइल, फेस में चमक, ड्रेसिंग सेन्स, कलर कॉंबिनेशन और फेस रिएक्शन. अगर आप ये सभी चीज़े रखोगे तो दूसरो को आपमे careness नज़र आएगी.

ये भी जाने- Boyfriend से प्यार भरी बातें कैसे करें?

2. हमेशा खुश रहे

आपने अक्सर एक बात नोटीस करी होगी की जब आप किसी नाखुश इंसान को देखते होंगे तो आपका मन उससे बात करने का नहीं होता है, एसा इसलिए की उससे बात करने से आपका मूड भी अपसेट सा होने लगता है. ज़्यादातार लोग खुशमिजाज़ लोगो से बात करना पसंद करते है तो आपको भी हमेशा खुश रहने की कोशिश करना चाहिए.

जब भी कोई आप से मिले तो खुश रहे और उसको भी खुशी फील कराए, ऐसे ही प्यार बढ़ता है और फेलता भी है. तो हमेशा अपना नेचर खुशमिजाज़ वाला रखे.

3. Normal Behave करे

अगर आप असल में प्यार चाहते है तो आपको अपना बिहेव अंदर और बाहर एक जेसा रखना होगा. आप जिससे बात करते है उससे कुछ भी ना छुपाए और उससे खुल कर बात करे ऐसे में सामने वाला भी आपसे खुल कर बात करता है. ऐसे में एक दूसरे से प्यार बढ़ता है.

आज के टाइम में ज़्यादातार लोग जेसे बाहर से होते है वेसे अंदर से नहीं होते है तभी आजकल लोगो का दोस्तो से भी विश्वाश उठ चुला है. पर आप ये ग़लती ना करे और सामने वाले को ये फील कराये की आप एक खुली किताब हो.

4. अपने आप को टाइम दे

अगर आप खुद की केयर करना चाहते है तो आपको अपने आपको टाइम देना होगा. ऐसा करना तब मुस्किल हो जाता है जब आपके पास अपना रूम नहीं होता है और घर पर बहुत मेंबर होता है. अपने आपको टाइम देना का मतलब ये होता है की आप अपने आपको improve करने की कोशिश कर रहे हो.

कई लोग अपने आपको टाइम देना का मतलब ये सोचते है की, social media का इस्तेमाल करना, दोस्तो के साथ chill मारना.

अगर आप भी यही सोच रहे है तो ग़लत सोच रहे है, हमारा बोलने का मतलब ये है की अपने आपको अकेला टाइम दे, जिसमे आप अपने बारे में सोचे, कुछ इंप्रूव्मेंट करने के बारे में सोचो या फ्यूचर के बारे मे.

दूसरो से प्यार कैसे करे?

उपर हमने ये बताया था की अपने आप से कैसे प्यार करे पर इस भाग में हम आपको दूसरे लोगो से प्यार करने के बारे में बताएँगे. नीचे हमने कुछ टिप्स और ट्रिक्स बता रखे है जिस की हेल्प से आप समझ सकोगे.

आप जिसे पसंद करते हैं उसे प्यार करने का सही तरीका आपको आना चाहिए, आप भले ही पार्टनर को प्यार करते हो, लेकिन उसे रूडली बात करते हैं उसके मैसेज का रिप्लाई नहीं देते हैं या किसी तरह प्यार का फिल नहीं कराते हैं, तो इसका कोई फायदा नहीं हैं.

1. Understanding को समझे

Understanding से हमारा मतलब ये है की एक दूसरे को अच्छे से समझना. ज़्यादातार लोग understanding को तभी समझते है जब आप एक दूसरे के साथ ज़्यादा टाइम स्पेंड करे तभी आप और सामने वाला ये जान सकते हो की एक दूसरे को क्या पसंद है और क्या नही.

Understanding को हम दिमाग़ पढ़ना भी कह सकते है. ऐसा तब होता है जब सामने वाले के कहने से पहले ही आप ये समझ ले की वो क्या चाहता है.

2. एक दूसरे के लिए समय निकाले

आप प्यार को जल्दी हासिल नहीं कर सकते उसके लिए आपको एक दूसरे को ज़्यादा टाइम देना होगा मतलब जानने के लिए. इस टाइम पर आप एक दूसरे को अच्छी तरह जानने की कोशिश करोगे और धीरे धीरे आपमे प्यार बढ़ेगा.

3. जहां से प्यार मिले बटोर ले

प्यार का ये मतलब नहीं है की जिससे आपको प्यार है उससे मतलब रखना, अगर कोई तीसरा आपको कुछ दिल से कहे या कुछ दे तो उसे भी accept करे.

आपको प्यार हर जगह ढूंडना चाहिए तभी आप प्यार की वॅल्यू को समझ सकते हो. ज़रूरतमंद की हेल्प करे, अपने से बडो की इज्जद दे और छोटो को प्यार दे. प्यार बाटने से बढ़ता है और कम होने से घटता है.

ये भी जाने- कैसे किसी लड़की कि पसंद बने

4. एक दूसरे को Appreciate करे

अगर आपको किसी का काम अच्छा लगा या किसी ने आपके लिए कुछ किया तो ऐसे में आपको उसकी दिल खोल कर तारीफ करनी चाहिए, ऐसे में सामने वाला अपने आपको बहुत thankful समझेगा.

वेसे भी इंसान प्यार का भूका होता है. किसी की तारीफ ना करना उसके respect ना करने के समान है. तारीफ सामने वाले को और मोटीवेट करता है और ऐसे में वो आपकी भी तारीफ करेगा.

आपको अपने प्यार करने का सही तरीका बनाना होगा जिसे पार्टनर को लगे की आप उसे दिनों जान से प्यार करते हैं, आपको समय भी न मिले पार्टनर को प्यार करने का, तो भी आप प्यार करने के सही तरीके जानकर पार्टनर को खुश रख सकते हैं.

5. अच्छे से बातें करें

अपने पार्टनर से प्यार करने का सही तरीका अच्छे से बात करना होता हैं, अगर आप हजारों बार जताए की आप बहुत प्यार करते हैं, लेकिन आप ठीक से बात ही नहीं करते हैं, तो इससे आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड आपकी बातों पर कैसे भरोषा करेगा.

इसीलिए अपने प्यार को दिखाना हैं तो अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार से बात करें उसे अपनी बातों से जताए की आप उसे वैल्यू बहुत देते हैं. 

6. केयर करें

किसी के प्रति अपना प्यार दिखाना या एहसास कराना हैं, तो उसकी केयर करें. यह तरीका बहुत ही कारगर हैं इस तरीके से आप किसी के भी दिल के पास पहुँच सकते हैं.

7. प्यार करने का सही तरीका तारीफ से

तारीफ प्यार जताने और किसी को खुश करने का बहुत अच्छा तरीका हैं. अगर आपको किसी के करीब जाना हैं,तो उसकी तारीफ सही तरीके से करना आपको आना चाहिए, आपको तारीफ ऐसे करना हैं जैसे नेचुरल हो.

यह नहीं की हर बात में तारीफ करें और वो यह समझ बैठे की आप मजाक उड़ा रहे हैं. 

8. रोमांटिक बातें करना

जिस इंसान से आप करते हैं या कर रहे हैं उसके साथ आपको रोमांटिक बात भी करना चाहिए ऐसा नहीं की आप कुछ भी बात करने लगे रोमांटिक बात कैसे करते हैं इसे पढ़े इसे पढ़ने के बाद प्यार करने का सही तरीका क्या हैं आपको पता हो जायेगा.

9. झूठ न बोलें

प्यार में कभी झूठ न अहि बोलना चाहिए खासकर ऐसे इंसान से तो बिलकुल नहीं जो आपसे टूटकर प्यार हो. प्यार में झूठ बोलने का मतलब की आप खुद को धोखा दे रहे हैं, क्योंकि जो इंसान आपके लिए सब कुछ करने को तैयार हैं उसके साथ वफ़ा नहीं कर सकते हैं, तो फिर आप क्या किसी का भला करेंगे.

प्यार का दूसरा नाम विस्वाश होता हैं जो की बहुत नाजुक धागों से बंधा होता हैं. आपको चाहिए की हर परस्तिथि में अपने पार्टनर से सच बोलें भले उसे बुरा लगे लेकिन पार्टनर को यह सोचकर संतोष होगा की आप जैसे साचा इंसान उसकी जिन्दगी में आएं हैं.

10. पार्टनर को नाम से नहीं प्यार वाले नाम से बुलाएं

रिलेशनशिप में रहने वाले GF/BF या पति पत्नी को कभी भी उसके नाम से नहीं बुलाना चाहिए बल्कि पार्टनर को प्यार से बुलाने वाले नाम से बुलाना चाहिए.

सलाह –

प्यार करने का सही तरीका आपको बताने के साथ-साथ नहीं करने का भी बताये हैं रिलेशनशिप में हर किसी को प्यार करने का सही तरीका पता होना चाहिए. इसकी कमी के कारण पार्टनर के बीच झगड़ा तक हो जाता हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top