बिना कुछ कहे अपने प्यार का इजहार कैसे करे? 8 उपाय

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब? आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे प्यार का इजहार करते है? कैसे propose करते हैं? ऐसे तो बहुत तरीके है अपने प्यार का इजहार करने के लेकिन कई बार लोग भ्रमित हो जाते है कि उनका साथी उनके प्यार को समझ पायेगा या नहीं, कहीं वो मेरे ऊपर हंसेगा तो नहीं.

तो इसलिए कई बार लोग जो सीधे अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते मतलब अपने प्यार का इजहार करने से डरते हैं या सरमाते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो आइए आपको बताएं कि अपने प्यार का इजहार कैसे करे?

अपने प्यार का इजहार करने का तरीका – 8 उपाय

बिना कुछ कहे अपने प्यार का इजहार कैसे करे? 8 उपाय
Bina bole pyar ka ijhar kaise kare? Bina kahe pyar ka ijhar kaise kare?

1. अलग नाम से बुलाए

आप अपने साथी को अपने मन की कोई बात बताना चाहते हैं लेकिन बता नहीं पाते, तो ऐसे में आपको अपने साथी को Love name से बुलाना चाहिये. मतलब वो नाम जो आप अपने साथी के लिए अक्सर अकेले में इस्तेमाल करते हैं. इससे आपका साथी समझ जाएगा कि आपके दिल में क्या चल रहा है और आप अपने साथी से कुछ कहना चाहते हैं. Love name को secret name भी कहा जाता है जो सिर्फ साथी को आपस में पता होता है और न किसी दूसरे को पता होता है.

ये भी जाने- 27 भाषाओं में अपने प्यार का इजहार करें

2. प्यार भरी नजरों से उन्हें देखें

आमतौर पर body language के जरिए जो बात कही जा सकती है वो किसी और के जरिए नहीं कही जा सकती. अगर आप अपने साथी से अपने मन की बात कहना चाहते हैं तो उसे प्यार भरी नजरों से देखें अपनी बात बताने की कोशिश करें.

3. Eyes contact बनाए

ज्यादा देर तक eye contact के जरिए भी आप साथी के अपने मन की बात बता सकते हैं. लेकिन उसके लिए जरूरी है आपका अपने साथी के साथ eye contact होना. अगर आपने एक बार अपने साथी के साथ eye contact कर लिए तो निश्चित रूप से आप कामयाब होंगे.

ये भी पढ़ें- अपने प्यार का इजहार कर सकू – Sad Love Letter

4. Smile करें

अगर आप अपने साथी को प्यार भरी और छोटी सी smile देंगे तो वो खुद ही आपके पास खिंची आएगी और आपसे जानने की कोशिश करेगी कि आखिर आप चाहते क्या हैं.

5. Kiss

ये ऐसा kiss होता है जो किसी भी साथी को आसानी से romantic बना देता है. अचानक बिना कुछ कहे अगर आप अपने साथी को बिना कोई इशारा करे kiss कर देते हैं तो वो तुरंत समझ जाएगा कि आपके दिल और दिमाग में क्या चल रहा है. और बस फिर जो काम आप बोलकर नहीं कर पाए वो आपके दिल ने कर दिया.

ये भी जाने- Kiss कैसे करें? Kiss करने का तरीका क्या है?

6. बाहों में ले लें

आप अपने साथी को अपनी बाहों में थाम ले और उन्हें प्यार करना शुरू कर दें. आप चाहे तो अपने हाथों की उँगलियों से अपने साथी को गुदगुदी कर सकते हैं, साथी को अचानक यूँ ही छोड़ सकते हैं. इससे आपका साथी आपके मन की बात समझ जाएगा.

7. Special feel कराए

अपने साथी को विशेष दिन पर special gift दे surprise दे और अपने साथी के ये feel कराए कि आपके सामने ये सारे gift बेकार हैं साथी से ज्यादा को अहमियत नहीं है. जब भी आप अपनी बात कहना चाहते हो लेकिन कुछ समझ न आए कि क्या करे उसका बेहतर तरीका है अपने साथी को special feel करवाए.

साथी के लिए अपने सारे programs cancel कर दें और अपने साथी को इस बात का एहसास कराए कि आपके लिए कोई friends या कोई trip पर जाना या फिर कुछ और जरूरी नहीं है सिर्फ आप जरूरी है.

8. Holiday plan करें

अगर आपके साथी को कहीं जाना है और आप चाहते हैं कि वो बाहर न जाए बल्कि आपके साथ समय बिताए तो आप ऐसा mood बनाए movie देखने या restaurant और कभी shopping करने के लिए ले जाए, आपका साथी तुरंत आपके दिल की बात समझ जाएगा और कही बहार आपके साथ time spend करने को तुरंत तैयार हो जाएगा.

Scroll to Top