तुम से मेरी जिंदगी शुरू होती है और तुमसे ही खत्म होती है, तुम मेरी यादों में इस कदर समा गई हो कि मेरी जिंदगी का एक अनमोल पल तुम्हारे साथ जुड़ गया है. आज भी मुझे वो दिन याद है जब मैने तुम्हें college में पहली बार देखा था.
तब मुझे पहली बार लगा कि मेरे दिल ने मुझसे कुछ कहा है, जाने क्या हो गया था मुझे. जिंदगी में पहली बार कोई चेहरा मेरे दिल में बस गया. बार-बार मैं तुम्हें देखना चाहता था. वो एहसास जिसे मैं आज भी संभाल के रखा हूँ.
Sad love letter
College bus-stop में तुम्हारे लिए इंतेजर करना, और जब तुम आ जाओ तो चुप-चुप के तुम्हें देखना मुझे अच्छा लगता था. एक अजीब से मुस्कुराहट होती थी मेरे होठों पर. मुझे आज भी वो दिन याद है जब तुमने मुझे देख कर smile किया था. वो smile आज भी मेरे दिल को धड़कने पर मजबूर कर देती है तुम्हारे लिए. बस तुम्हारे लिए.
इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को देने के लिए Sad Love Letter
मैं प्यार-व्यार में believe नही करता था पर जब से तुम्हें देखा मेरे दिल ने प्यार करना सीखा दिया. मैं तुमसे प्यार करने लगा, और मेरा प्यार चाहत में कब बदल गई मुझे पता नही चला. चाहत ऐसी कि जिसके बिना पूरा जीवन अधूरा सा लगे. चाहत ऐसी कि जिसके साथ पूरी जिंदगी बिता लूं. चाहत ऐसी कि जिसके लिए मर जाऊ.
मुझे यकीन था कि मेरा प्यार success नही हो सकता क्योंकि कहते है ना प्यार करना और उसे पाना सबके नसीब में नही होता. मेरा भी नसीब कुछ ऐसा ही है, मैने तुम्हें चाहा, प्यार किया पर इजहार ना कर सका. ये दुख आज भी मेरे दिल में है, काश वो दिन फिर से लौट आए और मैं अपने प्यार का इजहार कर सकू.
I Love You Neha, I Miss You
आगे पढ़ें-
Hello sir! Main waqas bhol raha hn mai study kerta hn meri class mei aik larki hai Jisé mai boht pasand kerta hn meri osse bt nhi ho pati kiunke class mei boht strict rule hai bt krne ke or chooti ke bd Wo apne dad ke sath gar chali Jatii hai osse bt krne ka moqa hi nhi milta but mai ne apne dost se oski instragram ID li hai Wo is pr reply nhi krti ap bataya ke mai kiya kero…. Plz jaldi btaye kahi deir na hojaye
Ladki hame dekhti hai aor haye bye sab bhi karti hai par baat nahi hai .to kya kare.
Hi hello ke alawa bhi kuch baat karo, jaise – kaha ja rahe ho , itna busy kyu rehte ho, ghar pe sab kaise hai, koi helo chahiye to bata dena, mera birthday aane wala hai tum aaoge na etc etc
sir meri help jarur kar do .plz….
aapko jaisa kaha waisa aap kare, kosis to kijiye
Bhai experience bolta hai..????