अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं तो सबसे जरूरी ये है कि आप उसे अपनी दिल की बात का इजहार करें. अगर जब तक आप अपनी बात उसको नहीं बताएँगे तो आपकी इच्छा आपके दिल में ही रह जाएगी. इसलिए अगर किसी लड़की को दिल से पसंद करते है तो उसे प्रपोज करें, लेकिन अपने प्यार का इजहार करते समय कुछ बातों का ध्यान रखे, जिससे आप अपनी बात भी रख देंगे और लड़की भी आपको मना नहीं करेगी. तो आइए जानते है कुछ ऐसे उपाय जो आपको आपकी प्यार तक पहुचने में आपकी सहायता करेगी.
किसी भी लड़की को Propose करने से पहले Planning करें | Ladki ko propose kaise kare
युवा अवस्था एक ऐसी अवस्था होती है, जिसमे हर लड़का एक लड़की की तरफ आकर्षित जरुर होता है. और ये आकर्षण जब प्यार में बदल जाता है तो लड़के अपने प्यार को जाहिर करने के लिए कई तरह की योजना बनाते हैं, जिसे प्रपोज करना कहा जाता है. लेकिन कई लड़के लड़की को प्रपोज करने में हिचकिचाते हैं और अपने दिल की बात जुबान तक नहीं ला पाते क्योंकि उनके मन में अजीब सा डर बना रहता है.
एक लड़की का सबसे बड़ा सपना होता है कि उसे एक सही प्रस्ताव मिले, हर लड़की चाहती है उसे ये सवाल पूछा जाए. लेकिन लड़की को प्रपोज करने के कुछ तरीके होते हैं और कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
1. लड़की के बारे में जानकारी लें
जब कभी भी किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे है तो सबसे पहले उस लड़की के बारे में पता कर लें कि उसका चरित्र कैसा है. कई लड़कियाँ ऐसी होती है जिन्हे घुटनों पर बैठकर प्रपोज करने वाले लड़के अच्छे लगते है तो कुछ लड़कियाँ सरल तरीका पसंद करती है.
इसलिए पहले जान लें और फिर प्रपोज करें. कई लड़के अपने आप प्यार को इतना आत्मविश्वास के साथ व्यक्त करते है कि उन्हे लगता है कि लड़की हाँ ही बोलेगी, पर बिना लड़की के चरित्र को जाने अगर आप आत्मविश्वास के साथ अपने प्यार को व्यक्त करोगे और लड़की को प्रपोज करोगे तो बाजी उल्टी भी पड़ सकती है.
2. योजना बनाएं
अगर किसी लड़की से काफ़ी दिनों से बात कर रहे है और उसे प्रपोज करना चाहते है तो उन्हे रात के खाने पर ले जाए और वहां उसका मनपसंद खाना ऑर्डर करें और संगीत के साथ अपनी दिल की बात का इजहार करें. ऐसा करने से लड़की भी आपकी बात को टाल नही पाएगी.
3. फैसला करे कि कब प्रपोज करना है
लड़की को प्रपोज करने का सबसे अच्छा क्या समय है ये आपको पता होना चाहिये. कभी भी प्रपोज करने में जल्दी या देरी न करे.
4. दोस्ती का हाथ बढ़ाये
जब भी आप किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे है उसे सीधे प्रपोज करने के बजाय सबसे पहले उससे दोस्ती कर ले. इससे आप लड़की के दिल की बात समझेंगे और अपने दिल की बात समझा पायेंगे.
5. रोमांटिक वातावरण बनाएं
लड़की को किसी beach पर ले जाए और जिस समय sunset होने वाला हो उस समय आप प्रपोज करें. इस दौरान उन्हे कोई अनोखा तोहफा देते हुए अपने दिल की बात कहे, लड़की खुश होकर आपको हाँ बोल देगी.
6. पसंदीदा जगह पे ले जाए
किसी भी लड़की को प्रपोज करने से पहले सर्प्राइज देते हुए उसे उसके पसंदीदा जगह पर ले जाए और वहां अच्छा सा माहौल बना कर अपने दिल की बात रखे.
7. जानकारी रखे
जब किसी लड़की को प्रपोज करने का मन बना रहे है तो उसके बारे में सबकुछ जान ले. उसके बाद ही कोई कदम उठाए, कही ऐसा ना हो कि आप उसे प्रपोज कर दे और वो पुलिस बुलाकर आपकी शिकायत कर दे या फिर आपके घर में इसकी शिकायत करके आपके लिए समस्या खड़ी कर दे. इसलिए पहले लड़की के व्यवहार के बारे में जानकारी ले लें.
लड़की को Propose करने के रोमांटिक तरीके | Ladki ko propose karne ke romantic tarike
अब किसी लड़की या लड़के को प्यार होता है तब वो यही सोचते है कि कैसे वो मेरे हो जाए. प्यार का जादू ऐसा होता है कि सामने वाला हमको किसी सपनों की रानी से कम नहीं लगता. पर सिर्फ प्यार करना ही काफी नही होता, बल्कि अपने प्यार का इजहार करना भी जरूरी है. और अगर सही तरीके से आपने प्यार का इजहार न किया गया तो समझ जाओ कि आपका सपना बस सपना ही रह जाएगा.
अब वो जमाना गया जब सिर्फ लड़के ही लड़कियों को प्रपोज करते थे. आज बराबरी का समय है. इसलिए अगर आप भी किसी को पसंद करती है तो फिर देर किस बात की? हम आपको बता रहे है अपने prince charming को प्रपोज करने के रोमांटिक तरीके.
8. Gifts के साथ Invite करें
मैसेज या call करके अपने प्यार को बुलाने से अच्छा है कि आप उसे किसी प्यारे से gift और personal note के साथ invite करें. जैसे कि आप fresh flower से बना hand-made बुके और छोटे से कार्ड के साथ invite करें. उससे पूछे की क्या वो weekend पर आपसे मिलने के लिए free है. ऐसा करने से ना सिर्फ़ वो surprise और खुश होगा बल्कि वो आपको मना भी नही कर पाएगा. यह उसे invite करने का एक रोमांटिक और अलग तरीका है.
9. खुले आसमान के नीचे कहे दिल कि बात
उपर अगर boring ceiling fan की जगह नीला आसमान या चाँद-तारे हो तो माहौल खुद-ब-खुद रोमांटिक हो जाता है. इसलिए अपने crush को ऐसी जगह पर invite करें जहां ताज़ा हवा और खुला आसमान हो. फिर उससे अपने दिल की बात कहिए.
10. Movie date पर जाए
उसे किसी रोमांटिक movie के लिए invite कीजिए. वह movie के दौरान या movie के बाद रात के खाने पर प्रपोज करना एक अच्छा विकल्प होगा.
11. Long Drive पर जाए
सुहाने मौसम में long drive पर जाने से ज्यादा रोमांटिक कुछ नही हो सकता. हो सके तो आप उसे invite करें और long drive के लिए लेकर जाए. अगर आप खुद drive करेंगी तो और भी अच्छा होगा. इस दौरान आराम से अपने दिल की बात उसे बता दे.
12. लड़की को सरप्राइज दें
जब भी आप अपनी पसंद की लड़की को प्रपोज करने का सोच रहे है और आप उसे अपने शब्दों में प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे है तो सरप्राइज का सहारा ले सकते हैं. लड़कियों को सरप्राइज बहुत पसंद आते है. आप उसे किसी जगह बुला कर अंगूठी के साथ उसे प्रपोज कर सकते हैं.
13. Candle Light Dinner पर ले जाए
Candle Light Dinner किसी भी लड़की को प्रपोज करने का सबसे अच्छा और रोमांटिक तरीका है. आप Candle Light Dinner किसी भी अच्छी जगह या restaurant में plan कर सकते हो. Candle Light Dinner plan करने के लिए हलकी सी रौशनी रखे और रोमांटिक गानों को चलाये.
14. जहां आप पहली बार मिले थे
अपने साथी को वहां ले जाए जहां आप दोनों पहली बार मिले थे, और प्रपोज कर दे. ऐसा करने से आपके साथी को बहुत अच्छा लगेगा और उस दिन को यादगार बनाने के लिए ये बहुत ही अच्छा तरीका भी है.