लड़की को प्रपोज करने के लिए प्रेम पत्र

मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूँ और तुम इसे नही जानते. कभी कभी मुझे ये दिखाने के लिए डर लगता है कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूँ. जब तुम मेरे पास होते हो तो ऐसा लगता है कि मेरी आवाज़ ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है, मैं आज तक अपने प्यार का इज़हार नही कर सका क्योंकि मेरे पास ऐसा कोई शब्द ही नही जिससे अपने प्यार का इज़हार कर सकूँ.

इस लेटर के जरिए मैं अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ और हाँ ये मत समझना कि मैने तुम्हें लव लेटर दिया है, क्योंकि प्यार तो अभी हमारे बीच में है ही नही. बस इस लेटर के जरिए मैं अपने प्यार का इज़हार करना चाहता हूँ.

मैने जब से तुम्हें देखा है तुम्हें जानने की बहुत कोशिश की. जब मैने तुम्हें पहली बार देखा तो ऐसा लगा कि मानो सारी दुनिया रुक सी गई हो, कुछ समझ में नही आया कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है. मेरी निगाहें तुम्हें देखकर ही चमकने लगी थी.

इसे भी पढ़ें- मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं! लव लैटर

Propose karne ke liye love letter

लड़की को प्रपोज करने के लिए प्रेम पत्र

उस वक़्त को मैं कभी भूल नहीं सकता. मैं कभी प्यार में भरोसा नही करता था पर जब से तुम्हें देखा है मेरी हर ख़्वाहिश तुम से जुड़ गई है, मेरी हर दुआ अब तुम्हारी हो गई है.

कहते है कि पहली नज़र का प्यार दीवाना बना देता है, और ऐसा ही हुआ मेरे साथ. मेरी नींद में भी तुम आती हो, हर सपने में तुम्हें देखने की उम्मीद होती है. हर पल तुम्हारी यादों में खोया रहता हूँ.

ये भी जाने- लड़की को Propose कैसे करे? Propose करने के 10+ रोमांटिक तरीके

मेरी मंज़िल तुम से शुरू हुई है और तुम्ही पर ख़तम होगी, जिंदगी में कोई अपना सा लगा, जिसे मैं अपनी जिंदगी बनाना चाहता हूँ.

मैं कुछ ज्यादा ही सपने देखता हूँ, पर सपने तो वही देखते है जिनके सपने पूरे होते है. शायद तुमसे मिलने का सपना मेरा भी पूरा हो जाए.

मुझे पता नही कि मैं जो कर रहा हूँ वो सही है या ग़लत. पर मैं कर रहा हूँ, मैने जिंदगी में पहली बार अपने दिल की सुनी और तुमसे प्यार कर बैठा. अब तो मेरा दिल भी मेरा साथ नही देता, ये तो बस तुम्हारे लिए धड़कता है.

तुम जब से मेरी जिंदगी में आई हो मुझे जिंदगी से मोहब्बत हो गई है. तुम्हारी मुस्कान से ही मुझे खुशी मिलती है, तुम मिलो या ना मिलो मैं तो बस तुम्हें चाहता हूँ. और चाहता रहूँगा.

31 thoughts on “लड़की को प्रपोज करने के लिए प्रेम पत्र”

  1. सुरज में अगर नुर ना होता,
    तनहा दिल मजबुर ना होता.
    हम आप को I Love You कहने जरुर आते
    अगर आपका घर इतनी दुर ना होता.
    जितेंद्र शेंडे

  2. Aankhon ki saja tab tak hai jab tak didar na ho Dil ki saja tab tak hai jab tak pyar na ho Yeh zindagi bhi ek saja hai ae mere dost Jab tak aap jaisa koi yar na ho

    1. Directly perpose karne ke bajay unhe koi hint do taki unha pata chal sake ki aap unhe like karte ho…

  3. shailendra yadav

    ?
    Kabhi karte hai jindagi? ki tamanna
    Kabhi moht? ka entjar karte hai
    Wah log? hamse kyo⁉ dur rahte hai
    Jinhe ham? jindagi? se bhi jyada pyar? karte hai…..?

  4. Sir, mai n ek ladki se pyar karta hu par usse kah nahi pata hu aur kabhi kabhi aisa lagta hai ki wo mujhse pyar karti hai aur kabhi kabhi nahi lagta kaise kya karu aap koi satik upay bataye plz

  5. Aslam Zain malik

    Sir mai ek ladki se pyaar karta hu magar wo mujhe bahut ijat karti hai kya wo bhi mujh se pyaar karti hai
    Kya mai use purpose kar sakta hu
    Mai to bahut pyaar karta hu

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top