फोटो को सुंदर बनाने वाला 9 Apps

आज के इस पोस्ट में मैं आपको 8 ऐसे फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स (photo ko sundar banane wala app) के बारे में बतायेंगे जिनसे आप बहुत सुंदर फोटो बना सकते हो। आज के समय हर कोई सेल्फी और फोटो खीचने का दीवाना हैं ऐसे में फोटो को सुंदर बनाने का ऐप्स कौन सा हैं हर कोई ढूंढता हैं जिससे उस अप्लीकेशन से अच्छी फोटो बना सके।

तो आज की इस पोस्ट में जानेगे की free में वह कौन सा फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स हैं जिनसे हम सुंदर फोटो बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोडिंग करने का तरीका और वो कौन से फोटो बनाने वाले ऐप हैं जिनसे आप यह काम कर सकते हैं।

फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स कौन सा हैं?

अक्सर आप बहुत ऐसे फोटो एड्टिंग ऐप्स के बारे में जानते होगे जिनसे सुंदर फोटो बनाया जाता हैं। गूगल पर ढेरों फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स हैं जिन्हें डाउनलोड करने के बाद यह पता चलता हैं कि इसमें कुछ फीचर नहीं हैं। फिर उसे डिलीट करना पड़ता हैं।

फिर आप गूगल पट sundar photo banane ka app खोजने लगते हैं की कही से सुंदर फोटो बनाने वाला ऐप्स मिल जाएं पर ऐसा नहीं होता हैं। फोटो बनाने का ऐप्स कौन सा हैं आज आप जान जायेंगे जिससे फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स download करके सुंदर और आकर्षण बना सकते हैं।

1. Camera360 – Selfie + Editor

फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स Camera360 काफी शानदार अप्लीकेशन हैं। प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे ऐप मिलेंगे, लेकिन इस ऐप का मुकाबला कोई नहीं कर सकता हैं।

इस अप्लीकेशन से ख़राब से ख़राब फोटो को सुंदर बना सकते हैं इसमें काफी सारे fechar हैं जिसका यूज करके एक आकर्षण फोटो बना सकते हैं।

इसमें सेल्फी लेने का भी फीचर दिया गया हैं जो बहुत अच्छा फोटो खिचता हैं। इस app को आप Playstore और IOS के लिए एप्पल एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप की 100M+ की डाउनलोड और रेटिंग 4.3 की हैं और साइज़ 115MB हैं।

2. Picsart Photo and Video Editor

अगर आप फोटो खीचते हैं, तो Picsart फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। जो फोटो बनाने वाला यह बेहतरीन ऐप हैं। इस ऐप से फोटो कोई भी फोटो सुंदर बना सकता हैं क्योंकि इसे चलाना बहुत आसान हैं इस ऐप को बहुत ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं खासकर जो प्रोफेशनल हैं।

वो फोटो और विडियो एडिटिंग इसी ऐप्स से करते हैं क्योंकि इसमें फोटो और वीडियो को एडिटिंग के बहुत फीचर मिलते हैं। जिससे एक अलग ही फोटो तैयार होता हैं।

इस अप्लीकेशन की download 500M+ की हैं और रेटिंग 4.2 की हैं size 40MB हैं।

3. Photoshop Express – Photo Sundar Banane Wala Apps

अगर आप फोटो को सुंदर बनाने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो Photoshop Express को डाउनलोड कर सकते हैं यह कई फोटो बनाने वाली ऐप्स में से एक हैं। इस ऐप की मदद से आप एक फोटो को बेहतरीन लुक दे सकते हैं उसे खूबसूरत बना सकते हैं। Photoshop Express App को download करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं और IOS के लिए एप्पल एप्प स्टोर से।

इसकी download 100M+ की हैं और rating 4.3 की हैं साइज 82MB हैं।

4. LightX Photo Editor & Photo Effects

अगर आपके पास कई सारे खराब कालिटी की फोटो हैं, तो LightX Photo की मदद से क्वालिटी दे सकते हैं। इस ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं हैं आप इसे फ्री में यूज कर सकते हैं। LightX Photo को एक सुंदर फोटो बनाने वाली ऐप्स के नाम से जाना जाता हैं। इसकी मदद स आप कैसी भी फोटो को ठीक कर सकते हैं।

इसकी डाउनलोड 10M+ हैं और रेटिंग 4.2 हैं साइज 45MB हैं।

5. Snapseed

Snapseed ऐप फोटो बनाने के लिए बहुत शानदार ऐप हैं इसकी मदद से आप सुंदर फोटो बना सकते हैं जो काफी आसान इस्तेमाल करना होता हैं। इस ऐप में आप नेचुरल background लगा सकते हैं जो बहुत सुंदर होते हैं यह ऐप लोगो को बहुत हैं इसकी रिव्यु प्ले स्टोर पर अच्छी हैं। इसे गूगल के सॉफ्टवेर डेवलपर के द्वारा बनाया गया है।

इसकी apps को 100M+ की डाउनलोड हैं rating 4.5 हैं साइज 17MB हैं।  

6. Photo Editor Pro – फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड

सुंदर फोटो बनाने के लिए Photo Editor Pro को download कर सकते हैं यह भी बेहतरीन ऐप हैं इसमें लाइट ब्राइटनेस की मदद से जो दाग धब्बे को छिपाकर नेचरल फोटो बनाता हैं। इसमें फोटो को सुंदर बनाने के लिए background का इस्तेमाल कर सकते हैं जो हूँ बहू नेचुरल लगता हैं। किसी को पता भी नहीं चलता हैं की फ्रेम किया हुआ फोटो हैं।

इस अप्लीकेशन को 100M+ की डाउनलोड हैं rating 4.3 हैं साइज 24MB हैं।  

7. Romantic Photo Blending – Photo Sundar Banane Wala App Download

अगर आप एक रोमांटिक सजाने वाला ऐप्स की तलास में हैं तो Romantic Photo Blending आपके लिए बेस्ट हैं इस ऐप्स में आपको रिलेशनशिप से जुड़े फ्रेम और background मिलते हैं। जिसे सजा बनाकर एक सुंदर फोटो बना सकते हैं इसके साथ-साथ इसमें Text, Sticker, Effects मिलता हैं जिसे फोटो में एड करके और सुंदर बना सकते हैं।

इस apps को 5M+ की डाउनलोड हैं rating 4.2 हैं साइज 26MB हैं।   

8. Photo Collage Book Maker

Photo Collage Book Maker भी मशहूर ऐप हैं इसमें भी आप रोमांटिक फोटो तैयार कर सकते हैं अगर आपके पास बहुत सारी फोटो हैं और hd Photo sundar banane wala Apps ढूढ़ रहे हैं। तो आपको Photo Collage Book Maker का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आप कई सारी फोटो क एक साथ डिजाईन करके एक बुक की तरह बना सकते हैं।

अभी तक इस इस apps को 10M+ की डाउनलोड हैं rating 4.4 हैं साइज 20MB हैं।   

9. Pretty Makeup – फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स

Pretty Makeup ऐप की बात करे तो यह बहुत अच्छी ऐप हैं इस app की मदद से आप Makeup जैसा फोटो बना सकते हैं। इसमें Makeup के सभी टूल मिलता हैं। जिसको use करके बिना मेकअप के फोटो को खीचकर मेकअप जैसा ग्लो चेहरे पर ला सकते हैं इस अप्लीकेशन की खास बात की यह हूँ बहु मेकअप जैसा फोटो बनाता हैं।

इस ऐप की एक और खास बात की इसमें ऑटो ब्यूटी मिलता हैं जिसे एक क्लिक करके फोटो को बहुत अच्छे से सजा सकते हैं। इस application को डाउनलोड करने के लिए playstore से कर सकते हैं, Pretty Makeup को डाउनलोड 50M+ किया गया हैं जिसकी रेटिंग 4.5 की और साइज 34MB हैं।

Q.1 फोटो सजाने का ऐप कौन सा है?

फोटो सजाने का ऐप्स ऊपर जीतने भी बताये हैं उनमें से कोई भी एक यूज कर सकते हैं।

Q.2 क्या फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स के लिए पैसा देना पड़ता है?

नहीं, बस पैसे देने पर कुछ अधिक फ़ीचर मिल जाता है। वैसे जितना लुक फोटो को चाहिए आप इन ऐप्स से बना सकते हैं।

Q.3 फोटो बनाने वाला ऐप को कैसे इस्तेमाल करें?

सुंदर फोटो बनाने के लिए आपको कुछ फोटो पर demo करना या सीखना होगा।

हउम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो सोशल मिडिया पर शेयर करना न भूले।

Scroll to Top