PhonePe से UPI address कैसे पता करे? How to find PhonePe UPI?

आज से कुछ दिन पहले जब मुझे अपने PhonePe UPI address के बारे में पता चला, अगर आप PhonePe app use करते हो तो आपको इसके बारे में जरुर पता होगा. PhonePe के जरिये आप किसी को भी पैसे भेज सकते हो, लेकिन आपको अपने PhonePe का UPI address पता होना चाहिए.

आज हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेगे कि PhonePe से UPI address कैसे पता करे (Phonepe ka UPI ID kya hai kaise malum hoga).

PhonePe से UPI address कैसे पता करे? How to find PhonePe UPI?
PhonePe से UPI address कैसे पता करे? How to find PhonePe UPI?

UPI का मतलब होता है Unified Payment Interface, अगर आप online किसी को पैसा भेजना चाहते हो या फिर आपको online पैसों कि लेन-देन करनी हो तो UPI के जरिये ये बहुत ही आसन है, आप कभी भी UPI के जरिये कभी भी, किसी को भी पैसे भेज या ले सकते हो.

अगर आप online कुछ purchase करते हो तो आप अपने UPI के जरिये payment कर सकते हो लेकिन online कुछ खरीदने पर आपको अपने UPI address डालने को कहा जाता है.

ऐसा ही मेरे साथ कुछ दिन पहले हुआ, मैं online कुछ purchase कर रहा था और checkout के दौरान मुझे मेरे UPI address डालने को कहा गया, अब में confuse हो गया कि UPI address कहा से लाऊ. मैं PhonePe use करता हु और मुझे कभी भी अपने upi address जानने कि जरुरत ही नहीं हुई, लेकिन online payment करने के दौरान हमे अपने UPI address डालना होता है.

इसे भी पढ़ें- घर बैठे Online Internet से पैसा किसे कमाए ?

PhonePe से upi address कैसे पता करे? How to find PhonePe UPI?

निचे दिए गए steps को follow करके आप पाने phonepe UPI address पता कर सकते हो.

STEP – 1

PhonePe से UPI address कैसे पता करे? How to find PhonePe UPI?

सबसे पहले अपने PhonePe app को open करे और My Money पर click करे.

STEP – 2

PhonePe से UPI address कैसे पता करे? How to find PhonePe UPI?

BHIM UPI ID पर click करे.

STEP – 3

PhonePe से UPI address कैसे पता करे? How to find PhonePe UPI?

BHIM UPI ID पर click करते ही आपको आपका UPI Address नजर आएगा. अपना खुद का UPI address याद रखना बहुत ही आसान होता है क्यूंकि आपके UPI address में आपका खुद का number होता है और आखिर में @ybl लिखा होता है. तो friends आज का हमारा article आपको कैसा लगा हमे comment के जरिये जरुर बताये और अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो हमसे पूछ सकते हो. THANKS