Phonepe khata kaise khole? PhonePe आज के समय में India का सबसे popular Mobile Payment Application में से एक है. इस लिए आज इस article में PhonePe account कैसे बनाये (Phonepe id kaise banaye) सीखेंगे. वैसे तो PhonePe में account बनाना बहुत ही easy है, लेकिन जब online payment कि बात आती है तो लोग वैसे ही घबराने लग जाते है.
जिन-जिन लोगो को नहीं पता कि PhonePe में account कैसे बनाये उनको मैं बताना चाहूँगा कि आप इस article को ध्यान से read करे और follow करके बहुत ही आसानी से PhonePe account बनाना सिख सकते हो.
PhonePe App से आप उन सभी काम को कर पाओगे जिनको करने के लिए आप पहले अलग-अलग apps का इस्तेमाल करते थे. मतलब कि PhonePe app से Money Transfer, Scan & Pay, PhonePe से Mobile recharge, DTH recharge, DataCard recharge, Gas bill, Insurance Bill, Electric Bill Payment कर सकते हो. अभी एक offer चला रहा है जिसके तहत आप PhonePe से recharge और bill pay करोगे तो आप 50% तक cashback हासिल कर सकते हो.
- PhonePe Account Kaise Banaye? PhonePe ID Kaise Banaye?
- 1. PhonePe app download करे
- 2. PhonePe app Install करने के बाद उसे open करे
- 3. REGISTER NOW पर click करे
- 4. Mobile number और नाम लिखें
- 5. OTP आएगा और आपका mobile number verify हो जायेगा
- 6. 4 digit का pin set करे
- 7. ADD BANK पर click करे
- 8. SEND SMS पर click करे
- 9. UPI ID set करे
- 10. Bank Name select करे
- 11. SET UPI PIN पर click करे
- 12. First Payment करे
PhonePe क्या है? What is PhonePe?
PhonePe को Indian Payment app कहा जाता है. इस app को online shopping company Flipkart ने develop किया है. PhonePe एक UPI Base Payment app है. इसके साथ इसमें wallet facility भी है जैसे PayTm और MobikWik app में होता है.
मतलब कि इसमें Bank to Bank transfer और wallet to Bank transfer दोनों support करता है. PhonePe app पूरी तरह से free है, चाहे आप bill payment करो या money transfer करो PhonePe app इसके लिए extra charge नहीं लेगा.
PhonePe app कि सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें हमेसा कुछ न कुछ CashBack offers मिलता ही रहता है. जैसे PhonePe wallet से Flipkart पर payment करने से 100 रूपए का cashback आपको मिलता है. अगर आप PhonePe app इस्तेमाल करने के लिए किसी को Invite या फिर refer करते हो तो आपको 75 रूपए मिलेगा.
इसके अलावा आपको money transfer करने पर 50% का cashback मिलता है. PhonePe से recharge करने पर आपको 50% (1st prepaid recharge) और 70% cashback on electricity bill payment मिलता है.
CashBack offers के अलावा और भी बहुत सारे तरीके है जिस से आप पैसा कमा सकते हो. PhonePe appसे आप कैसे पैसा कम सकते है और कहा कहा से पैसे कम सकते है इसके बारे में जानने के लिए आप हमारी इस article को पढ़े – PhonePe से कैसे पैसा कमाए ?
PhonePe Account कैसे बनाये? PhonePe ID Kaise Banaye?
STEP – 1
सबसे पहले तो आपको PhonePe app download करना होगा. PhonePe app download करने के लिए . निचे दिए Link पर click करके PhonePe app download करे.
Download PhonePe App
STEP – 2
ऊपर दिए गए Link से PhonePe app download करके उसको Install करने के बाद उसे open करे.
STEP – 3
PhonePe app open करके आपको REGISTER NOW पर click करना है.
STEP – 4
अब आपको PhonePe में अपना mobile number और personal detail भर कर Register करना होगा. यहाँ पर आपको अपनी Bank Account में Registered mobile number ही देना है. निचे दिए गए image को follow करे –
1. आपको यहाँ पर अपना Mobile Number देना है, आप अपना वही number को यहाँ लिखिए जो आपके bank account के साथ link है. यानि कि जब आप अपने bank से पैसे निकलते हो तो जिस mobile number मे message आता है उस number को यहाँ पर डालना है. Number डालने पर आपके mobile में automatic एक OTP आएगा और आपका mobile number verify हो जायेगा.
NOTE – आपको वही number डालना है जो आपके bank के साथ link है और आपने जो number डाला है वो आपके mobile में होना चाहिए तभी OTP verify होगा.
2. अपना पूरा नाम लिखे.
3. यहाँ पर आपको 4 digit का pin set करना है. आप कोई सा भी PINN डाल सकते हो, ये pin आपको phonepe use करते समय जरूरत होगी.
STEP – 5
अब आपको PhonePe app में अपने bank account add करना है. Bank Account add करने के लिए ADD BANK पर click करे.
STEP – 6
अगर आपके mobile में सिर्फ एक ही sim है तो SEND SMS पर click करे और एक से ज्यादा sim है तो CLICK HERE पर click करके अपनी sim select करे और SEND SMS पर click करे. SEND SMS पर click करते ही आपके mobile से एक SMS send होगा. इसके लिए आपके sim में balance होनी चाहिए. आप जो mobile number select करोगे वो आपके bank में registered होना चाहिए.
STEP – 7
Mobile number verify होने के बाद आपको एक UPI ID set करना होगा. जैसा कि आप ऊपर दिए गए image में देख सकते हो कि यहाँ पर automatically आपके mobile number आ जायेगा. आप चाहो तो mobile number को clear करके अपना नाम डाल सकते हो. लेकिन आप जो भी लिखोगे वो unique होना चाहिए. अगर हमारी माने तो आपको यहाँ अपना mobile number ही रहने देना चाहिए. CONTINUE पर click करे.
STEP – 8
अब आपको Bank Name select करना है. आपका mobile number जिस bank में register है उस bank को select कीजिये. और अगर आपका mobile number एक से ज्यादा bank में registered है तो आप जिस account को अपने phonepe के साथ connect करना चाहते हो उसको select करे.
STEP – 9
अब आपको एक UPI PIN set करना होगा. ये PIN आपको Transaction करते समय देना होता है. UPI PIN set करने के लिए SET UPI PIN पर click करके अपनी ATM/Debit Card details submit करके एक UPI PIN set कर लीजिये. और अगर आपने पहले एक बार UPI PIN set किया है तो I HAVE UPI PIN पर click करे.
STEP – 10
अब आपको First Payment करना होगा. First payment करते ही आपको 100 रूपए तक का cashback मिलेगा. First payment में आप अपना Mobile Recharge, bill payment या money transfer कर सकते हो. लेकिन payment आपको UPI के जरिये से ही करना है. आपको सबसे ज्यादा फ़ायदा money transfer करने पर होगा. First Money transfer पर आपको 50% cashback मिलेगा. मतलब ये है कि अगर आप किसी को 200 रूपए send करते हो तो आपको 100 रूपए का cashback मिलेगा.
- Download Phone Pe App
इसके लिए आपको किसी PhonePe users को 200 रूपए या इससे कम का amount transfer करना होगा. अगर आपके आस-पास दूसरा PhonePe user नहीं है तो आप मुझे इस UPI ID – Smart2b@ybl पर 200 रूपए या इससे कम का amount send कर सकते हो. घबराइए मत मैं आपको आपके पुरे पैसे Return कर दूंगा. इससे आपको एक फ़ायदा भी होगा. अगर आप मेरे दिए Download Link से phonepe app download करते हो और मुझे कोई भी amount send करते हो तो आपको मैं extra 20 रूपए दूंगा.
मतलब ये कि अगर आप मुझे 200 send करते हो तो आपको मैं 220 रूपए return करूँगा और money transfer करने के लिए आपको 100 रूपए cashback, मेरे दिए link से download करने के लिए आपको 100 रूपए और मिलेंगे – total 20+100+100=220 रूपए आपको मिलेंगे. निचे मैंने अपनी UPI ID share कर रहा हु, आप मुझे इस ID पर PhonePe के जरिये पैसे send कर सकते हो.
UPI ID:- acchibaat@ybl
तो दोस्तों इस article में आपको मैंने phonepe में कैसे register करे , PhonePe account कैसे बनाये इसके बारे में पूरी जानकरी दी है. PhonePe account कैसे बनाये, bank account add कैसे करना है, cashback कैसे earn करना है इन सभी चीजो के बारे में इस article में मैंने आपको बताया है. इस article से related अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो आप निचे comment कर सकते हो. धन्यवाद