Periods जल्दी लाने की दवा | Periods Jaldi Lane Ka Upay
महिला होना आसान बात नहीं है, जिम्मेदारियों के अलावा सभी का ध्यान रखना बच्चों की पढ़ाई पति का ध्यान और घर में सभी सदस्यों का ध्यान रखना फिर आखिर में जो समय मिला उसमे अपना ध्यान रखना या शायद वो कभी-कभी मिल भी नहीं पाता.
ऊपर से भगवान ने उनका ढांचा ही अलग बनाया, ना जाने कितनी बीमारियाँ और तो ओर period (मासिक धर्म) तो हर महीने तोहफे के रूप में मिलता है. ये महिलाएं ही हैं जो इतना बर्दाश्त कर लेती हैं वरना ओर किसी में ये ताकत कहा.
मासिक धर्म को period, MC और menstrual cycle भी कहते है. कई महिलाएं period को MC भी कहती है, MC का मतलब होता है menstrual cycle. महिलाओ को मासिक धर्म (period) समय से आए इस लिए वो tension में रहती है. ऐसा कहा जाता है कि लड़कियां या महिलाएं अपने period के दौरान कही जाना पसंद नहीं करती और किसी भगवान के मंदिर में जाना वर्जित मान जाता है.
आप personally अपने जीवन में एक diet chat बनाए जिसमे की आप vitamins और बाकी के minerals को शामिल कर ले. जिसके लिए आपको हर रोज फल (fruits) खाने हैं. आपको हर रोज कम से काम 20 मिनट के लिए Yoga करना जरूरी है. चलिए अब जानते हैं period जल्दी लाने के कुछ tablets और गोलियों के बारे में.
- Period Jaldi Lane Ki dawa
- 1. Period लाने की दवा का नाम – Primolut-N
- 2. Primolut-N दिखती कैसी है
- 3. Primolut-N की कीमत
- 4. Primolut-N कैसे इस्तेमाल करें
- 5. Primolut-N के side effects
- 6. Primolut-N कब नहीं खाना चाहिए
- 7. सवाल जवाब
Period जल्दी लाने कि tablet और गोली– Period Lane Ki Dawa
Period आने की दवा hormones की होती है और हमे withdrawal bleeding लानी पड़ती है. इस लिए लड़कियों या महिलाओं तो Tablet Primolut-N पांच दिनों तक लेनी है और पांच दिन tablet लेने के बाद period आ जाएगी.
Period जल्दी लाने का tablet या गोली का नाम है – Primolut-N.
आप Primolut-N tablet को किसी भी chemist दुकान से ले सकते हो. Primolut-N tablet तब ही ले जब आपको कही जरूरी काम है और कही जाना है जैसे कि भगवान की पूजा है या कोई विधि है. इस का प्रयोग ज्यादा ना करे आपको थोड़ा इससे दर्द महसूस होता है.
Primolut-N की गोली दिखती कैसी है और इसकी कीमत क्या है?
आप Primolut-N tablet लेना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए कि ये दिखने में कैसा है और इसकी कीमत क्या है. ये जानना बहुत जरूरी है ताकि आप कोई गलत दवा ना ले लें.
Period lane ki tablet: Primolut-N Tablet डब्बे में आती है जिसमे 10 गोलियां होती है. आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हो कि Primolut-N tablet दिखने में कैसा होता है और इसकी packing कैसी रहती है.
Primolut-N की कीमत 60 रूपए है.
पीरियड लाने की टेबलेट price– 60 rs
Primolut-N tablet कैसे खाए?
Primolut-N कई अलग अलग वजहों में इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि irregular period या दर्द भरे periods में. Primolut-N Tablet के packet में 10 गोलियां होती है यानि कि 5 दिन का course रहता है. आपको रोजाना 2 गोलियां लेनी है, एक सुबह में और एक शाम में. ऐसे ही आपको 5 दिनों तक ये गोलियां लेनी है. अगर 5 दिन से पहले ही period आ जाती है तो आपको गोली नहीं लेनी चाहिए.
मान लीजिए कि आपने दो दिनों तक ये गोली का सेवन किया है और तीसरे दिन आपकी period शुरू हो गई तो आपको ये गोली नहीं लेनी है.
Primolut N के दुष्प्रभाव
- थकान महसूस करना.
- बॉडी में जोरदार दर्द होना.
- कमर का असहनीय दर्द.
- पेट में हल्का-फुल्का दर्द.
- उलटी की समस्या.
अगर इनमे से कोई भी साइड-इफ़ेक्ट नजर आए तो डॉक्टर से संपर्क करें.
Primolut-N इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए?
अगर आपको गर्भवती होना है, या आप गर्भावस्था में हैं तो आपको गर्भावस्था में Primolut-N का इस्तेमाल गलती से भी ना करे. ये period आने की गोली का इस्तेमाल से आप मनचाहे समय पर अपने period को बुला सकते हो और कही पर जा कर कोई भी function attend कर सकती हो. ज्यादातर महिलाएं period एक दिन में लाने के लिए या फिर 2-3 दिन में period लाने के लिए दवाई ढूंडती है मगर यह करना आपके लिए घातक हो सकता है.
सवाल जवाब
मेरी शादी होने वाली है तो क्या मैं पीरियड जल्दी लाने की दवा खा सकती हूं?
मैं अपने बच्चे को दूध पिलाती हूं तो क्या मैं पीरियड जल्दी लाने की दवा ले सकती हूं?
समय पर पीरियड नहीं आने पर क्या पीरियड जल्दी लाने की दवा खाया जा सकता है?
पीरियड जल्दी लाने की दवा क्या हर महीने लिया जा सकता है?
अगर मैं गर्भवती हूं तो क्या मैं पीरियड जल्दी लाने की दवा खा सकती हूं?
पीरियड जल्दी लाने की दवा कब खानी चाहिए?
क्या इन दवा को प्रयोग करने के बाद पीरियड्स अनियमित हो जाएंगे?
क्या ऐसी कोई दवा है जिससे एक दिन में पीरियड आ जाये?
क्या पीरियड्स जल्दी लाने के कोई नुकसान है?
तो आज आपने पीरियड जल्दी लाने की दवा, गोली के बारे में जान. हमें पूरी उम्मीद है कि आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे, अगर फिर भी आपके मन में कोई संका है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये हमें बताएं. धन्यवाद