Pendrive से Shortcut Virus कैसे Remove करें?

Pendrive से Shortcut Virus कैसे Remove करें?

Shortcut virus एक ऐसा virus होता है जब हम किसी pendrive से किसी file या data को copy करते है तो हमारा data shortcut बन जाता है और डेटा corrupt हो जाता है। अक्सर इस तरह के virus को remove करने के लिए हमे अपने pendrive को format करना पड़ता है।

आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिए pendrive से virus को कैसे delete करते है (pendrive se shortcut virus kaise hataye) इसके बारे में detail मैं बताऊंगा। आजकल pendrive हर किसी के पास मिलती है pendrive में हम अपना जरूरी files store करके रखते है, कई बार हमारी pendrive में कुछ shortcut files बन जाती है जो delete करने के बाद भी अपने आप वापस आ जाती है।

कई बार आपने देखा होगा कि हमारे pendrive में virus की वजह से सभी files और folder shortcut बन जाते है ऐसे में आप क्या कर सकते हो? आपके सामने एक ही उपाय बचता है pendrive को format करना का पर आज की इस पोस्ट में हम आपको एक और तरीका बता रहे है जिससे इस समस्या से निपटा जा सकता है हमेशा के लिए virus को निकाला जा सकता है।

  • Virus क्या होता है? इसे कैसे अपने कंप्यूटर से बचाए?

CMD की मदद से Shortcut virus को Delete कैसे करे?

अगर आप अपने pendrive से shortcut virus को हमेशा के लिए delete करना चाहते है तो आप CMD (Command Prompt) का इस्तेमाल करके virus को remove कर सकते हो। अगर आप CMD method के जरिये virus को delete करना चाहते है तो आप मेरे नीचे बताए गये steps को follow करे।

Step 1: सबसे पहले CMD window open कर लीजिए। CMD window open करने के लिए WINDOW+R दबाये, फिर box में cmd लिखे कर Enter करे।

Pendrive से Shortcut Virus कैसे Remove करें?

Step 2: CMD open होने के बाद उसमे आपको “C” drive का path मिलेगा। लेकिन आपको pendrive से shortcut remove करना है तो आपको pendrive का path देना पड़ेगा।

Pendrive से Shortcut Virus कैसे Remove करें?

Step 3: Pendrive का path देने के लिए pendrive के नाम के आगे जो लेटर होगा उसको लिख के Enter कर दीजिए। जैसे मान लीजिए मेरे pendrive का लेटर “K” है तो मैने “ K: “ लिख दिया।

Pendrive से Shortcut Virus कैसे Remove करें?

Step 4: Enter करते ही हम pendrive के path में चले जायेंगे।

Step 5: अब आपको type करना है attrib L:*।* /d /s -h -r -s ध्यान रहे की L की जगह आप अपना pendrive लेटर लिखे।

Pendrive से Shortcut Virus कैसे Remove करें?

Step 6: उसके बाद आप Enter दबाये।

Step 7: इसके बाद आप थोड़ा देर रुकिए CMD process कर रहा है और फिर pendrive से shortcut virus निकल जायेगा।

  • Computer से Virus कैसे निकाले?

Software की मदद से shortcut virus कैसे remove करें?

इस virus को software की मदद से remove करना चाहते है तो आप एक software का इस्तेमाल करके भी इस shortcut virus को remove कर सकते है। इस software का नाम है “USBFix“। इस software के ज़रिए भी हम shortcut virus को delete कर सकते है।

Step 1: सबसे पहले “USBFix” डाउनलोड कीजिये।

Download USBFix

Step 2: फिर आप इस software को install कीजिये और उसके बाद कंप्यूटर को restart कीजिये।

Step 3: फिर आप virus वाली pendrive को कंप्यूटर में लगाये।

Step 4: फिर वो software में आपको Clean का option मिलेगा उसमे क्लिक कीजिये।

Pendrive से Shortcut Virus कैसे Remove करें?

Step 5: Clean पर क्लिक करने के बाद थोड़ी देर रुके जब तक USBFix आपका virus को remove करता है।

आज के पोस्ट में मैने आपको बताया कि pendrive से virus कैसे हटाए, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी comment करके जरूर बताये अगर कोई समस्या आ रही हो तो comment करके पूछ सकते है, हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply