Marriage के बाद हर आदमी का यही सवाल होता है की गुरुजी patni ko khush kaise kare?। पति और पत्नी की image को समाज में बहुत अहमियत दी गयी है। जब तक आप सिंगल हो तब तक आप tension फ्री हो। Marriage के बाद आपको ज़िम्मेदारी का एहसास हो जाता है। ज़िम्मेदारिया बढ़ जाती है, जब तक आप 2 हो तब तक आप एक दूसरे का ख्याल रखते हो लेकिन जब आप 2 से 3 हो जाते हो तब आपका focus सिर्फ़ बच्चे पर होता है, उसकी परवरिश कैसे की जाये वगेरा वगेरा।
इस चक्करों में आप एक दूसरे को कम ही टाइम दे पाते हो और आप दोनो में से एक नाखुश रह जाता है। अब बात चल रही है पत्नी पे तो ज़्यादातर ऐसी कंडीशन में पत्नी ही खुश नहीं रहती। अगर आपको अपनी पत्नी को खुश रखना है तो हमने नीचे कुछ topics को आपके आपके साथ share है।
पत्नी (Wife) को खुश रखने का तरीका
दोस्तों निचे हमने कुछ ऐसे तरीके बताये है, जिनको पढने के बाद आप, ये तरीके अपनी पत्नी पर आजमाओगे और खुश हो जाओगे।
1. गले (Hug) लगाये जब आप उन्हे देखे
जब आप ऑफीस जा रहे हो या ऑफीस से आरहे हो तो अपनी वाइफ को गले (hug) लगाए। इससे आपकी वाइफ को ये लगेगा की आप उन्हे बहुत miss कर रहे हो या करोगे। ये एक बहुत ही अच्छी चीज़ है जिससे आप दोनों के बीच प्यार बना रहेगा।
2. हमेशा Wife से सलाह ले
जब तक आप सिंगल हो तब तक आप अपनी लाइफ के decision खुद ही ले सकते हो but शादी के बाद आपके साथ कोई कनेक्ट हो जाता है, जिससे आप अपने सुख दुख share करते हो। जितना आपको बोलने का अधिकार है उतना ही आपकी वाइफ का भी है। अगर आप चाहते हो की आपकी वाइफ हमेशा खुश रहे तो अपनी wife की सलाह ले।
आप कोई भी बड़ा decision लो या ऐसा डिसिशन जिससे आपकी लाइफ पर बहुत बड़ा फर्क पड़े तो वो बाते अपनी वाइफ से ज़रूर शेयर करे कयुकी आपकी लाइफ का impact आपकी वाइफ पर भी पड़ेगा।
3. हर Demand पूरी करे
Marriage के बाद आपको अपनी वाइफ का ध्यान रखना होता है। उनकी हर छोटी बड़ी चीज़ो का ख्याल रखना होता है और क्या पसंद है क्या पसंद नहीं। वाइफ की हर demand को पूरा करने का फ़र्ज़ आपका होता है। वाइफ को ज़्यादातार सर्प्राइज़ गिफ्ट्स बहुत पसंद आते है, ऐसे में वो आपसे बहुत खुश रहेगी। उससे पूछे की क्या पसंद है क्या चाहिये, ऐसे में आपकी वाइफ आपको एक ज़िम्मेदार पति समझेगी।
4. हफ्ते में एक बार Date पर ले जाये
Daily life में पति इतने busy होते है की वो अपनी वाइफ को ज़्यादा टाइम नहीं दे पाते है। तो कोशिश कीजिए की हफ्ते में एक बार अपनी वाइफ के साथ dinner पे जाए, इससे आपकी वाइफ आपसे बहुत खुश रहेगी और हो सके तो अपनी वाइफ की पसंद के खाने को ही ऑर्डर करे।
5. Movie के लिए ऑफर करे
आपको अपनी वाइफ के पसंद नापसंद के बारे में पता होना चाहिए। किस टाइप की movie उन्हे पसंद है हिन्दी या इंग्लीश। आने वाली movies के बारे में उनसे बात करे और देखने के लिए उन्हे ऑफर करे। ऐसा करने से आपकी वाइफ बहुत खुश रहेगी।
6. घर पर Romantic Atmosphere रखे
कोशिश करे की घर पर हमेशा romantic atmosphere रखे। वाइफ को हमेशा से ही रोमांटिक माहोल और रोमांटिक husband पसंद होते है। Wife के साथ रोमॅंटिक बाते करे, जब आप डिनर कर रहे हो तो लाइट dim रखे, टेबल पर कुछ candle रखे। Romantic mood आप दोनो को एक दूसरे से connect करेगा।
7. आपस में Understanding बनाये रखे
Marriage लाइफ में एक दूसरे में understanding का होना बहुत ज़रूरी है। एक दूसरे की तकलीफो को समझे, हर ज़िम्मेदारी को साथ में ले कर चले। अगर एक प्राब्लम में है तो उसका support करे। एक दूसरे पर ना चिल्लाये बल्कि ऐसी situation में इसका solution ढूंदे।
आपने अक्सर ये सुना होगा की उसकी शादी टूट गयी अब वी divorce ले रहे है तो इसका क्या reason हो सकता है, उनमे understanding की कमी। तो अगर आप अपनी वाइफ को खुश रखना चाहते है तो प्लीज़ आपस में तालमेल बनाए रखे।
8. Honest रहे
हमेशा अपनी वाइफ के साथ honest रहे उनसे कुछ भी ना छुपाए। अक्सर ये होता है की ज़्यादातर पति अपनी वाइफ से काफ़ी बाते छुपाते है। जिस करे उनके बीच दूरिया बन जाती है। पत्नी को अच्छा लगता है की उसका पति उससे हर बाते share करे और कुछ भी ना छुपाए। आप अपनी वाइफ के साथ जितना honest रहेंगे उतना ही आपकी वाइफ भी आपके साथ honest रहेगी। आपस में understanding का होना बहुत ज़रूरी है। झूट का सहारा ना ले कभी भी।
9. काम में हाथ बटाये
वाइफ को सबसे अच्छा तब लगता है जब कोई उसके काम में हाथ बटाये। अब husband के पास इतना टाइम ही कहा होता है की वो अपनी वाइफ के काम में हाथ बटा सके। Office से घर और घर से ऑफीस बस यही फसा रहता है husband। Sunday वाले दिन आप अपनी वाइफ का साथ दे सकते है, हो सके तो मोर्निंग का ब्रेकफास्ट आप बना लो। इससे आपकी वाइफ बहुत खुश होगी की चलो कोई कदर तो है मेरी।
10. से-क्स लाइफ पर ध्यान दे
Marriage के बाद हम एक दूसरे को बहुत टाइम दे पाते है but जब 2 से 3 हो जाते है तब पूरा focus बच्चो पर चला जाता है, उसकी परवरिश पर। ऐसे में आप एक दूसरे को टाइम नहीं दे पाते हो। कभी कबार ये लड़ाई का रूप ले लेता है। तो कोशिश कीजिए की एक दूसरे को टाइम दे।
ह्म्म्म्ममममममममम, तो दोस्तो ये रहे वाइफ को खुश करने के बेहतरीन तरीके। सो, प्लीज़ इस आर्टिकल को जितना हो सके उतना शेयर करे कयुकी इसकी बहुत ज़रूरत है हमारे देश के हर husband को। Take care and have a nice day