पत्नी बात नहीं मानती क्या करूं? एक सवाल

Patni Baat Nahi Manti

वैसे तो मैं acchibaat.com में रोजाना कुछ न कुछ relationship के बारे में लिखता ही हूं, बहुत से सवाल ऐसे होते है जिसे किसी comment के सहारे बताया नहीं जा सकता। इसलिए मैं अपने comment से कुछ relationship issues solution के साथ आपके सामने लाया हूं।

सवाल

Hello Mr. Ravi
मेरी पत्नी मेरी बात नहीं मानती (patni baat nahi manti) बस अपने घर वालों की बात मानती है। अगर उसके भाई से बात करता हूं तो वो अपनी बहन की गलती मानता नहीं और मुझे गाली देने लगता है, और मेरी पत्नी उसको support करती है। समझ नहीं आता क्या करूँ।
From : Jitender

Solution : पत्नी बात नहीं मानती

जीतेन्द्र जी आपके साथ जो बीत रहा है वो शायद भारत में लगभग 45% पतियों के साथ होता है, पत्नी बात नहीं मानती, पत्नी अपने परिवार वालों का पक्ष लेती है। ऐसी स्तिथि में दिमाग काम नहीं करता कि क्या करें और किसका सहारा लें।

पर इस problem का solution बहुत ही simple है। आपको बस अपनी ससुराल वालों की तारीफ करनी हैं, मतलब अपनी पत्नी को अपने काबू में करने है तो पहले उनके परिवार वालों का दिल जीते। रही बात अपने ससुराल वालों का दिल जीतने की तो वो आपकी पत्नी ही आपकी मदद करेगी। वो कैसे?

पहले तो आपको धीरे-धीरे अपने ससुराल वालों की चिंता करनी है, मतलब अपनी पत्नी से उनके परिवार वालों का हाल-चाल पूछते रहें। कभी अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल जाने का अचानक plan बनाए। ऐसा करने से आपकी पत्नी को लगेगा कि आप उनके परिवार वालों की कितनी कद्र करते हैं। और ultimately होगा ये कि आपकी पत्नी की नजरों के सामने आपकी इज्जत बढ़ेगी।

एक बात हमेशा याद रखिये कि अगर किसी का दिल जीतन है तो पहले उनका दिल जीते जिनसे वो सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। उम्मीद है आपको आपके question का answer मिल गया होगा। Best of luck

Scroll to Top