पत्नी कि शिकायर
1. Mood तो सुबह इनके आलस्य से ही उखड़ जाता है। चाय गरम कीजिए, उठने में इतना आलस्य कि चाय ठंडी हो जाती है। चाय के साथ News Paper भी चाहिए। फिर चाय ठंडी हो जाती है और फिर एक cup गरम प्याली के लिए आप अपने सब काम छोड़कर चाय बनाते रहिए। ‘सुनते रहिए, जल्दी करो late हो रहा हूँ।’
2. Office जानेवाले Husbands को मोजे, घड़ी, रूमाल जैसी चीजों के लिए भी पत्नी की help चाहिये।
3. बहुत बुरा लगता है, जब शाम को आकर पूछते है, ‘क्या करती रही दिनभर? मैं तो सुबह ही निकल गया था।’ पलंग पर पड़ा गिला Towel सुखाना, अलमारी लगाना, खाना बनाना, कपड़े धोना, घर के अनेक काम क्या कोई ओर कर जाता है।
4. Office में काम ये करें। जी हुजूरी हम बजाए। जरा मेरी Dairy से एक number देना, जरा उस file से वो address देना और अगर phone उठाने में देर हो गई, तो कहाँ गई थी? किसके साथ Busy थी? जैसे हजार questions।
5. अपने माता-पिता के आदर्श बेटे ये कहलाते है। पर शादी के बाद इनका duty इतना रह जाता है की Wife से पूछते रहें – mummy-papa ने खाना खा लिया? उन्हें medicines दे दी, Doctor से बात कर ली, उनका चश्मा ठीक करवा दिया।
6. घर आते ही Husband महोदय T।V का Remote हाथ में ले लेते है और Wife को भी बड़े प्यार से पास बिठा लेते है। अब ये channel बदलते रहेंगे और आप इनका face देखती रहिए। जिस minute आपने कुछ देखना start किया कि program को बकवास कहकर channel change कर दिया जाएगा।
ये भी जाने- पत्नी धोखा देती है? 8 मुख्य वजह
7. ये बीवी में अपनी माँ की परछाईं (shadow) क्यों ढूंढते है। खाना आप बनाइये, लेकिन तारीफ में माँ पुराण व माँ के भोजन की गाथा। यहीं से शुरू होती है हमारी व्यथा कथा। कोई इन्हें समझाए, बच्चे नहीं हो, जो बात-बात पर ‘माँ… माँ…..’ पुकारते रहते हो।
8. बड़ी हंसी आती है, जब खुद को superman व महान समझते है और पत्नी को महामुर्ख।
9. इनके द्वारा किया गया हर personal खर्च जरूरी भी और सही भी और पत्नी का हर personal खर्च फ़िज़ूलखर्ची। गाड़ी का sit cover important है, लेकिन wife का matching sandal व्यर्थ का खर्च। इनका जवाब होता है कि कौन देखता है पैरो की sandal? तो क्या गाड़ी का cover आता-जाता व्यक्ति झांक-झांककर देखता है।
10. Staring wheel पर बैठकर खुद को किसी महाराजा से कम नहीं समझते (जबकि driver sit पर बैठे है)। जगह ढूंढने में चार चक्कर भी लग जाएं, तो कोई बात नहीं, लेकिन पत्नी के कारण एक भी चक्कर ज्यादा लग गया, तो तुरंत petrol के बढ़ते दाम याद दिलाने लगते है।
11. अपनी smartness को लेकर काफी गलतफैमी का शिकार रहते है। सोचते है की पड़ोसी की बीवी इन पर फिदा है।
12. बाप रे बाप, यदि किसी टूटी चीज को repair करने के mood में आ जाए, तो बस आप बार-बार खाना गरम कीजिए। Repair हो गई, तो collar ऊँचा, वरना हर नाकामी की जड़ बीवी तो है ही।
13. शादी से पहले polite, cultured या sharing-caring वाले होते है, लेकिन शादी के बाद तो बस, पति के अधिकार ही याद रह जाते है। ‘मैं’ जरा ज्यादा ही बड़ा हो जाता है।
14. Birthday या खास दिन भूल जाना इनकी habit में शुमार है। यदि पत्नी ने नाराजगी जाहिर कर दी, तो मनाना तो दूर, काम का ऐसा बहाना बनाते है कि बेचारी पत्नी अपराधबोध से घिर जाती है।
15. बीवी का मायका तभी तक अच्छा लगता है, जब तक साली हंसी मज़ाक करे, ख़ातिर होती रहे। यदि पत्नी मायके में अपने relatives, पड़ोसियों या भाई-बहनों के बीच ज्यादा enjoy करने लगे, तो mood off होते देर नहीं लगती।
ये भी जाने- पहली सालगिरह पर क्या करे? 7 बेहतरीन उपाय
16. बीवी से expect करते है कि वो अपना Email id, Password, Bank Statement इन्हें बताए, लेकिन इनके mobile के message भी पत्नी पढ़ लें, तो रास नहीं आता।
17. पत्नी से आशा रखते है कि वो शादी से पहले का हर secrete share करे, लेकिन अपने वर्तमान secrete की भी हवा नहीं लगने देते है।
18. Argument में यदि पत्नी सही नजर आती है, तो भी हार मानना गवारा नहीं, बल्कि सुनने को मिलता है, ‘चार पैसे क्या कमाने लगीं, बात-बात पर बहस करने लगी हो’।
19. अपनी girlfriend के story बड़ी शान से सुनते है, लेकिन बीवी पड़ोसी या friends की भी बात करे, तो शक की नजर से देखते है।
20. यदि बच्चे कुछ अच्छा करते है, तो बड़ी शान से कहते है कि ‘मेरा बीटा/बेटी है’ और यदि कुछ गलत कर बैठे तो ‘तुम्हारी training है’।
पति कि शिकायत
21. बहाना बनाना और बेवकूफ बनाना कोई इनसे सीखे। हमारे relatives के आने की खबर से कब और कहां दर्द हो जाएगा अथवा कौन सा बाहरी काम निकल आएगा, ब्रह्मा भी नहीं समझ सकते है।
22. इनकी बात काटने की आदत अच्छे-भले पति को भी नकारा साबित कर सकती है।
23. अपनी खूबसूरती और मोटे-पतले की चिंता में दिनभर busy रहेंगी और पति को भी bore करेगी। घर में हमेशा dieting चलती है, जबकि किसी party में मजे से चाट-पकोड़ी उड़ाई जाती है।
24. Wait कराना इनकी खास खूबी है। Party में जाने के लिए पति ready बैठा wait करता है, madam तय ही नहीं कर पाती है की किस dress में ज्यादा खूबसूरत और पतली दिखेगी। फिलहाल सामने आकर पूछेगी कि ‘कैसी लग रही हूं?’ तो ‘बहुत सुन्दर’ ही कहना पड़ता है, वरना इंतज़ार की घड़ियाँ और बढ़ जाएँगी।
25. दिनभर दुनियाभर की चक्कलश होती रहेगी, लेकिन पति के पास बैठते ही बात घूम-फिरकर पैसो पर क्यों आ जाती है, समझना मुश्किल है।
क्या आपको पता है कि किन कारणों से पति पत्नी में तलाक होते है?
26. दूसरों की देखा-देखि copy करना, इनका प्रिय शौक होता है। दूसरों का furniture, jewelry और dress सब पसंद आते है। यहाँ तक की सास-ननद और पति भी दूसरे के ज्यादा अच्छे लगते है।
27. खुद को सर्वगुणसंपन समझने की misunderstanding सात फेरों के साथ ही पाल लेती है, तभी तो पति को सुधारने का बीड़ा उठा लेती है।
28. पड़ोसी से अपनी colleague से पति की तुलना करना इनकी दिनचर्या में शामिल है। कुछ कहो, तो बाल की खाल निकल कर रख देती है।
29. इनका Mood बदलते देर नहीं लगता। कल तक Misses Chaturvedi बहुत अच्छी पड़ोसन थी, लेकिन यदि पति ने भी उनकी प्रशंसा में दो सब्द जोड़ दिए, तो पड़ोसन से मेल-मिलाप औपचारिक हो जाता है। साथ ही पति को भी सख्त हिदायत की उनकी बात न करें।
30. महिलाओ की Sixth seance की खोज जिस किसी ने भी की, उसे दाद देनी पड़ेगी। यदि कोई भूल या गलती हो जाए और वो पत्नी को बताए, तो reaction होगा, ‘मुझे पहले ही पता था कि तुम कुछ ऐसा ही करोगे।’
31. इनका मायका पुराण या ‘पापा चाहते है’, ‘भैया कहते है’ सुन-सुनकर कान पाक जाते है। यह life का सबसे boring chapter है।
32. Office जाते time बड़े प्यार से पूछेगी, ‘Dinner में क्या खाओगे?’ यदि आप उत्साहपूर्वक pizza या आलू पराठे की इच्छा जाहिर कर दी, तो आपका वजन और उनकी calorie गिना-गिनाकर कर पेट भर देंगी। बनेगा वही, जो उनकी सुविधा के अनुसार होगा। तो फिर पूछती ही क्यों है?
जरुर पढ़ें- अपनी शादी को कैसे बचाए? शादीशुदा रिश्ते को कैसे मजबूत करे?
33. इनके जासूसी और argument के आगे तो बड़े-बड़े जासूस भी गच्चा खा जाए। कहां, किसके साथ, क्यों, कब का जवाब देते समय सावधान रहना पड़ता है या फिर ‘बगलवाले शर्मा जी तो समय से घर आ गए थे, आपको क्यों देर हुई? रास्ता तो एक ही है।’ जैसे प्रश्नों के लिए ready रहना पड़ता है।
34. इनकी shopping से भगवन ही बचाए। न कहना भी खतरे से खली नहीं और हाँ कहना भी मुसीबत है। 10-14 रूपए के लिए दुकानदार से झिक-झिक करेंगी, न माने तो दुकान से निकल लेगी। शरमा- शरमी से नजरें चुराते हुए पीछे-पीछे निकलना पड़ता है।
35. कपड़े कितने भी हो,लेकिन जब भी कही जाना हो, तो ‘क्या पहनू?’ और ‘बहुत time से आपके कुछ दिलाया नहीं’ का रोना पतियों को सुनना ही पड़ता है।
36. जाने कहां-कहां से recipe बटोरकर पति पर आज़माना इनका बड़ा प्यारा सा खतरनाक शौक है और फिर उम्मीद यह कि पति तारीफ भी करे।
37. बात मनवाने का इनका बड़ा की effective weapon है आँसू, जो हमेशा गंगा-जमुना की तरह आँखों में भरा ही रहता है।
38. चीजों को यथास्थान रखने और सफाई करने का भूत चोबीसो घंटे इनके सर पर सवार रहता है। पति द्वारा सामान बिखेरने पर तानों का दौर चल पड़ता है, लेकिन यदि भाई कमरे में सामान फैलाकर छोड़ दे, थो बड़े दुलार से कहेंगी, ‘भैया का बचपन अभी भी गया नहीं।’
39. Birthday या anniversary भूल जाने पर इतनी emotional क्यों हो जाती है? हर साल तो आती है, यदि भूल गया तो कौन सा पहाड़ टूक पड़ा?
40. इनकी कमाई pocket money और हमारी कमाई घर खर्च के लिए है। यदि काम पड़ती है, तो हमारे हर शौक पर पाबंदी हो जाती है।
Bahut accha kaha aapne . . Sahi hai. . Waise bhi in aadato se pyar badhta hai.
bhot sahi… sare pati ek jese hote h