पति को वश में कैसे करे? पति को काबू में करने के 7 उपाय

पति-पत्नी का रिश्ता बहुत की खट्टा-मीठा होता है, कभी इसमे तकरार होती है तो कभी इतना प्यार होता है कि बस लगता है जिंदगी यही रुक जाए। इसके लिए जरूरी है कि पति-पत्नी के रिश्ता को बरकरार रखने के लिए उनमें सब्र हो और एक-दूसरे पर भरोसा हो, ताकि जिंदगी में आने वाली किसी भी समस्या से वो हार ना माने बल्कि उसे पार करके अपनी खुशी को ओर बढ़ा सके।

कई पत्नियाँ ये सोचती है कि बस उनका पति उनकी बात सुने अपनी जिंदगी का सबसे ज़्यादा समय उसे दे। जो वो कहे वो कर दे, अगर आधी रात को भी पत्नी अगर अपने पति से कोई चीज माँगे तो वो लाकर देने की कोशिश करे, तो पत्नियों के दिमाग TV देखकर इतने हावी हो जाते है कि जब ये TV में हो सकता है तो असल जिंदगी में क्यों नहीं, और इसके बाद वो अपने पति को काबू में करने के लिए तरह-तरह के टोटके आजमाती है।

लेकिन क्या आप जानते है कि इसके लिए किसी तरह के टोटके कि नहीं बल्कि आपका प्यार काम आता है। एक-दूसरे को आप कितना समझते है, इसकी वजह से प्यार और पति का attention आपको मिलता है।

आप खुद ही सोचिए कि सुबह आपके पति घर से office के लिए निकलते है तो आप उन्हे प्यार से bye बोलने की जगह तरह-तरह की बातें करने लगती है और रात में जब पति घर आता है, तब आप इधर-उधर की बातें करके घर में होने वाले झगड़े और अपनी बातों को छोड़कर जब आप दूसरों के बारे में बातें करती है, तो पति लोग परेशान हो जाते है और ना चाहते हुए भी उन्हे आपको सुनना पड़ता है और साथ ही वो चिड़चिड़े भी हो जाते है।

घर में क्या हो रहा है उस बारे में पति को बताना आपकी जिम्मेदारी है, लेकिन लड़ाई-झगड़े तो आप खुद सुलझा सकती है और अगर उन बातों को करने की बजाय आप अपने पति से ये पूछेंगी कि आपके पति ने क्या किया, उनकी तबियत कैसी है, उनके बारे में जानेगी, प्यार भरी बातें करेंगी, उन्हे हर बात के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराएँगी।

तो आपका प्यार खुद ही बढ़ जाता है, तो आइए अब हम आपको बताते है कि आप किन प्यार भरे तरीकों का इस्तेमाल करके अपने पति को मोहित करके अपने काबू में कर सकती है (pati ko control me kaise kare)।

इसे भी पढ़ें- पति का प्यार वापस पाने के 16 तरीके

पति को काबू में करने के 7 उपाय

पति को वश में कैसे करे? पति को काबू में करने के 7 उपाय

1. पति को ताना न मारे

कई पत्नियों की आदत होती है कि वो अपने पति को ही हर एक बात के लिए जिम्मेदार समझती है और हर समय बस बोल-बोल कर और इधर-उधर की बातें करके परेशान कर देती है।

ये सब बातें किसी भी पुरुष को पसंद नहीं होती है, जिसके कारण वो हर बात में पत्नी की बातों को नजरअंदाज करके बात खत्म करने की कोशिश करते है ऐसे में पत्नियों को लगता है कि पति उनकी बात नहीं सुनते है। तो इसके लिए पत्नियों को अपने अंदर बदलाव लाना चाहिए कि वो पति को हर एक बात के लिए ताने ना मारे, बल्कि हर बात का हल आराम से बैठ कर निकाले।

जरुर पढ़ें- जब पति अहमियत न दे तो पत्नी क्या करे? पूरी जानकारी

2. पति पर शक न करे

कई पत्नियों का दिमाग बहुत तेज चलता है। अगर पति थक गया है और वो आराम करना चाहता है तो उन्हे आराम करने देना चाहिए और पूछना चाहिए कि तबियत तो ठीक है।

लेकिन कई पत्नियाँ पति के बात ना करने पर उन्हे शक की नजर से देखना शुरू कर देती है और साथ ही अगर कभी पति का खाने का मन ना हो और पति खाने के लिए मना कर दे तो पत्नी बोलने लगती है “कही बाहर से खाना आने लग गया है”। ऐसी हरकतों से पतियों को बहुत चिढ़ होती है। इसलिए पतियों को कभी भी पत्नियों पर शक ना करके उन्हे समझते हुए अपने पति पर भरोसा बनाए रखना चाहिए।

3. पति के काम को लेकर कभी सवाल न करे

पति office के काम को अगर office में छोड़ कर आते है, तो उसे वही रहने दे। पत्नियों को ये जानने की कोशिश करनी चाहिए कि पति ने पूरा दिन क्या अच्छा किया और उनका दिन कैसा गया।

लेकिन अगर पत्नियाँ पति के काम के तरीकों को गलत कहकर अपनी राय को importance देती है, ज़्यादातर ये problem जो महिलाएं बाहर काम करती है उनके साथ आती है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने पति को अपने ढंग के काम करने दे। अगर पति आपसे कोई राय माँगे तो अलग बात है, लेकिन अगर नहीं तो अपने पति को अपने ढंग से ही काम करने दे। ऐसे आप भी खुश और आपके पति को भी बुरा नहीं लगेगा और उनको खुशी होगी की आपको उनका ख्याल है।

क्या आपको पता है कि किन वजहों के कारण रिश्ते टूटते हैं? 10+ वजह

4. पुरानी बात ना उठाये

पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी बातों का होना लगा रहता है, उसे उसी समय खत्म कर देना चाहिए। लेकिन कई महिलाओ की आदत होती है कि जब कोई बात होती है तो वो पुरानी सभी बातों को कुरेद देती है, जिससे बात खत्म होने की बजाय बढ़ जाती हैं जिसके कारण पति और पत्नी के बीच प्यार की जगह क्रोध पनपने लगता है और एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते रहते है। इसलिए जरूरी है कि आप कभी भी अपने बीच बीती बातों को ना आने दे खास कर वो बातें को जो लड़ाई को जन्म देती है।

5. गलतफहमी का शिकार ना बने

पति और पत्नी के रिश्ता के साथ कई और रिश्तों से भी महिला बँधी होती है और कई बार किसी तीसरे की बातों में आकर जब आप अपने पति के साथ लड़ाई करने लगती है या कभी किसी बात को लेकर सवाल-जवाब करने लगती है। तो ये पति-पत्नी के विश्वास के लिए बहुत गहरी चोट होती है और इसके कारण पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ जाती है।

इससे बचने के लिए जरूरी होता है कि आप पति और पत्नी के रिश्ते में कभी भी गलतफैयमी या किसी तीसरे की बातों को सुनकर कलह ना करे, अगर आप ऐसा नहीं करेंगी और अपने पति पर भरोसा रखेंगी तो आपका रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है।

6. घर को Jail ना बनाये

पति और पत्नी का रिश्ता बराबरी का होता है और साथ ही दोनो की सोच और समझदारी से इस रिश्ते हो उमर और भी लंबी हो जाती है, लेकिन जहां पर पति अपनी पत्नी को और पत्नी अपने पति को डरा कर रखना चाहती है।

उस घर में सिर्फ़ जेल हो सकता है और हमेशा धमकी और कलह के अलावा उस रिश्ते में और कुछ भी नहीं होता है। इसलिए पत्नियों के लिए जरूरी है कि वो अपने पति को और पति अपनी पत्नी को हमेशा प्यार से रखे ताकि वो खुल कर एक-दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करके अपने प्यार को काबू में कर सके।

जरुर पढ़ें- अपनी शादी को कैसे बचाए? 10 उपाय

7. ससुराल और मायके के बीच का फर्क खत्म करे

कई लड़कियों को आदत होती है की वो हमेशा अपने पति के सामने अपने मायके की बढ़ाई करती रहती है और साथ ही अपने ससुराल और मायके में मुकाबला कराते रहती है और ऐसी बातों से पति को बहुत चिढ़ होती है।

इसलिए महिलाओ के लिए जरूरी है कि वो अपने ससुराल और मायके के बीच फर्क ना रखे और साथ ही अगर कभी कोई बात हो भी जाती है तो इसके लिए एक समय का चुनाव करे और एक बेहतर तरीके से अपने पति के आगे उस बात को रखे, इससे कभी भी आपके बीच मन-मुटाव नहीं होता है।

पति को काबू में करने के और कुछ टिप्स

  • अपने पति कि पसंद-नापसंद का ख्याल रखे।
  • अपने पति के लिए हमेशा खूबसूरत और तैयार हो कर रहे।
  • अपने हर एक काम में अगर आप पति से बराबर अधिकार की उम्मीद रखती है तो उन्हे भी अपने फैसलों में बराबर का अधिकार दे।
  • पति को काबू में रखने के लिए उनके अनुसार रहे वो आपको जिस रूप में पसंद करते है वैसे रहे।
  • छोटी-मोटी बातों को लेकर बड़ा बबाल ना बनाए।
  • अपने मायके और ससुराल के बीच का फर्क बार-बार पति के सामने ना दोहराए, दोनो को बराबर समझे।
  • आपस में एक दूसरे को समय दे और प्यार की कमी ना आने दे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top