आप एक पत्नी है और हर पत्नी यही चाहती है कि कैसे उसका पति हमेशा उससे खुश रहे। अगर आपका पति आपसे खुश नहीं है तो जिंदगी बिताना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पत्नी अपने पति को रिझाने के लिए तरह तरह के तरीके आजमाती है।
अगर आपकी नयी-नयी शादी हुई है तो पति को खुश करने के लिए (pati ko khush karne ke liye) ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता है, लेकिन शादी जैसे जैसे पुरानी होती जाती है वैसे-वैसे प्यार भी कम होता जाता है।
ऐसे में आपके पति आपसे बुझे-बुझे से रहने लगते है और यही वो वक़्त होता है जब आपको कुछ ऐसा करना चाहिए कि आपके पति आपसे खुश हो जाए। आज हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे वो 13 tips जिसे आज़माकर आप अपने पति को खुश कर सकते हो।
हर पत्नी की यही चाहत होती है कि वो अपने पति को खुश और happy रखे पर ऐसा नहीं हो पाता। कुछ छोटी-छोटी बातें है जिन्हें आप आज़माकर अपने पति के दिल में राज कर सकतीं हैं। तो आइए जानते हैं इन उपाय के बारे में –
इसे भी पढ़ें- पति का दिल कैसे जीते? अच्छी पत्नी कैसे बने?
पति को खुश करना है तो आजमाए ये 13+ उपाय
1. पसंद-नापसंद
पति को खुश करने के लिए आपको अपने पति के चरित्र को समझना होगा, उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं। उनकी हर पसंद को अपना पसंद बना लें और हर वो बात जिससे आपके पति नापसंद करते हो वो काम न करें।
होता ये है कि कोई बात पति को पसंद नहीं आती और आप बार-बार उसी बात या विषय पर उन्हें छेड़ते रहते हो, ऐसे में आप उन्हें सपोर्ट करने के बजाय उनसे झगड़ा मोल लेते हो। इसी वजह से आप दोनों के बीच दूरियाँ बढ़ सी जाती हैं। जितना हो सके अपने पति की पसंद का ख्याल करें।
झगड़ा किस घर में नहीं होगा? जहाँ प्यार होता है वहां थोड़ी-बहुत नौक-झोक होती ही है पर अगर आपका पति बात-बात पर झगड़ा करता है तो रिश्ता बिखरने लगता है, अपने रिश्ते को बरक़रार रखने के लिए ये आर्टिकल जरुर पढ़ें- पति बहुत झगड़ा करता है क्या करूँ?
2. मेकअप पर ध्यान दें
कई बार ऐसा देखा जाता है कि शादी के बाद कई लड़कियाँ जब किसी की पत्नी बन जाती हैं तो फिर वो मेकअप नहीं करती, सुंदरता पर से ध्यान हटा लेती हैं। पति को खुश करने के लिए ऐसा न करें, इस तरह कि सोच को बदले और अपने पति के लिए हर समय अच्छा और सुन्दर रूप को अपनाए। जरूरी नहीं है कि मेकअप के लिए आप ब्यूटी पारलर जाए।
मेकअप मतलब सजना सवरना है जो आमतौर पर औरत अपने घर में ही कर सकती हैं। यहाँ तक की रात में भी पत्नी को अपने पति के लिए सजना सवरना जरूर चाहिए। ये एक बहुत अच्छा तरीका है अपने पति को प्रभावित करने का और उनके दिल को जितने के लिए।
3. कपड़े
शादी न हो तब तक लड़की अपने लिए नए और fancy कपड़े को पसंद करती है और खूबसूरत कपड़ों को ही पहनती है। लेकिन शादी के 1-2 साल के बाद वो कपड़ों पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं देती है क्योंकि वो एक घरेलू महिला बन जाती है लेकिन ये गलत है।
Husband को happy करने के लिए आप अपने घर के काम में व्यस्त रहते हुए भी अगर आप अपने पति को अपने काबू में रखना चाहती है तो आप को इस बात पर भी ध्यान देना होगा।
हर कोई इस बात को अच्छी तरह जानते है कि एक आम सुन्दर दिखनी वाली महिला भी जब अच्छा और खुबशुरत दिखने वाला कपड़ा पहनती है तो वो आकर्षक नजर आती है इस तरह पति उनकी तरफ आकर्षित होते हैं।
क्या आपका पति आपसे ज्यादा अपनी माँ को अहमियत देता है? ऐसा सभी के साथ होता है, इस समस्या को जैसे सुलझाये जानने के लिए ये आर्टिकल जरुर पढ़ें- जब पति Importance न दे तो पत्नी क्या करे?
4. किसी भी तनाव के बारे में बात करने से बचे
बहुत से परिवार किसी न किसी बात को लेकर कुछ न कुछ तनाव चलते रहते हैं लेकिन अगर जब पति पूरे दिन कड़ी मेहनत करके घर वापस आता है तो इस हालत में अगर पत्नी अपने पति से घर आते ही किसी तनाव कि बात को बताने लगे तो फिर इस तरह की पत्नियों से पति खुश नहीं होते।
आप अपने पति को खुश देखना चाहती हैं तो किसी भी तनाव के बारे में बात करने से बचे। मतलब जब पति घर आए तो पहले उन को थोड़ा आराम करने का समय दे। खाना वगैरह कराने के बाद जब उनका मूड फ्रेश हो तब जाकर किसी समस्या कि चर्चा करे।
5. जरुरी बातें
अपने पति के दिमाग को काबू करने के लिए और अपने पति को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए जरूरी है कि जब भी पति का मन से-क्स करने का हो तो उन्हें इंकार न करे, अगर आप उनकी भावना को नहीं समझेगें तो वो किसी और औरत के चक्कर में पड़ जाएंगे।
पति को खुश करना है तो जब भी पति का इरादा से-क्स करने का हो तो आप भी से-क्स के लिए राजी हो जाए। पति को खुश करने के लिए यह एक बहुत जरूरी पॉइंट है, कई बार ये देखा गया है कि जो औरत इस बात पर ध्यान नहीं देती और अपने पति को खुश नहीं करती तो फिर उनका पति उनके काबू से बहार हो जाता है।
ये एक बहुत अच्छा तरीका है अपने और अपने पति के बीच के रिश्ते को मजबूत करने का, इसे कभी नज़रअंदाज़ न करे।
भारत में ज्यादातर पत्नियों कि यही समस्या है कि उनका पति उनकी बात नहीं सुनता? क्या आपका पति भी ऐसा ही है जो आपकी बातों को अनसुना करता है? अगर हाँ तो खास आपके लिए हमने ये आर्टिकल लिखा है, इसे जरुर पढ़ें- जब आपके पति आपकी बात न सुने तो क्या करना चाहिए?
6. बातों को न काटे
बिना किसी बड़ी वजह के अपने पति की बातों को न काटे। बहुत बार ये देखा जाता है कि कुछ पत्नियाँ अपने पति की हर बातों को काटती रहती हैं। ये एक गलत आदत है। इसे बदले।
7. निष्ठा और समर्पण
शादी के बाद आप सिर्फ अपने पति की होकर रहे। हर पति इस चीज को पसंद करता है। इज्जत, सर्मो-हया औरत के जेवर है। अपने पति को ये एहसास कराए की आप सिर्फ और सिर्फ उन्ही की हैं। आपकी जिंदगी में और कोई नहीं है।
8. पसीने की बदबू
अगर आप के शरीर से पसीने की बदबू आती हो तो रोज़ाना नहाया करें। वैसे आमतौर पर रोज नहाने से व्यक्तित्व अच्छा बना रहता है। अगर आपके शरीर से किसी तरह की बदबू आती हो और आप इस बात पर ध्यान न दे तो इस तरह आप अपने पति को सही तरीके से खुश नहीं कर पाएंगी।
समय और हालातों के बदलते ही प्यार कम होने लगता है, अपने प्यार को बरक़रार रखना चाहती हैं तो ये आर्टिकल जरुर पढ़ें- पति का प्यार वापस पाने के 16 तरीके
9. शक न करें
शक जिसकी कोई दवा नहीं है और इसका कोई इलाज भी नहीं है। न आप अपने पति पर शक करे और न अपने पति को शक करने का मौका दें। इस में एक आम बात ये भी है कि जब आप किसी घर और कहीं ओर पर हो तो किसी भी मर्द से अकेले में मुलाकात न करें। बहुत से रिश्ते में इस आम बात से बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाती है। इसलिए ऐसा न करे।
10. चुंबन
जिस तरह हम किसी छोटे बच्चे को चुम्मा देते है तो वो खुश हो जाता है, इसी तरह आप अपने पति को भी प्यार ज़रूर करें। खासकर जब वो घर से बाहर जॉब और किसी काम के लिए जा रहें हो।
Kiss करना भी एक कला है, और ज्यादातर महिलाओं को kiss करना नहीं आता, इस आर्टिकल को पढ़ें और अपने पति को अपने नए रूप का दरसन कराये- किस कैसे करे? किस करने का तरीका
11. तुलना न करे
अपने पति की तुलना किसी ओर के पति के साथ न करें। ये गलत आदत है। आप अपने पति को किसी ओर के साथ तुलना न करे। हमेशा उनका सम्मान करे ताकि वो हमेसा आपसे खुश रहें। कभी भी किसी के सामने अपने पति की बेइज्जती न करे।
12. सभी परिवार वालों को सम्मान दें
पति के दिल को जीतने के लिए आप को अपने पति के परिवार के सभी सदस्य जैसे – माँ, पिताजी, बहन, भाई, भाभी और बच्चों सब ही का सम्मान करना जरूरी है। सभी परिवार के सदस्यों से अच्छा व्यवहार करे इस का अच्छा असर आप के पति पर पड़ेगा और वो आपको सम्मान देने के साथ-साथ आप पर खुश भी रहेंगे।
13. हमेशा सच बोले
जिंदगी में कभी भी किसी बात और गलती को छुपाने की लिए झूठ से काम न ले, मतलब कभी झूठ न बोले। हर पति झूठ से नफरत करता है।
पति को खुश रखने के अन्य 8 उपाय
पति को खुश रखने के 8 उपाय. पति आपसे नाराज़ है और आपको ये नहीं पता कि कैसे उनको खुश किया जाए? पति कि नाराज़गी दूर करने के लिए आप हर तरह के उपाय आजमाती है पर क्या वो सभी उपायों से आपको कोई फायदा हुआ है?
हम अपने पति कि ख़ुशी में खुद कि खुशी ढूंढने कि कोसिस करते है। आज हम इसी विषय में बात करेंगे और जानेंगे कि पत्नी को खुश कैसे रखे?
हर लड़की की तमन्ना होती है की शादी के बाद वो अपने ससुराल के सदस्यों के दिल में राज करें। कुछ ऐसा करने में कामयाब भी हो जाती है और कुछ लड़कियों को समझ में नहीं आता कि कैसे क्या किया जाए ताकि वो अपने ससुराल वालों का दिल जित सके।
कुछ लड़कियाँ अपने ससुराल वालों का तो दिल जितने के लिए इतनी कोशिश करती हैं कि अपने पति देव का ध्यान ही नहीं रहता, वो अपने ससुराल में उलझ सी जाती है। बस इसी उलझन को कैसे सुलझाएं और कैसे अपने पति देव को खुश रखें आइए जानते है।
1. पति देव जी का दिल का रास्ता उनके पेट से होकर गुजरता है
ये सही है, स्वादिष्ट खाना अगर मिले तो वो दिल क्या आपके लिए अपनी जान भी क़ुर्बान कर दें। जी हाँ अगर आपको खाना बनाने का शौक है तो आप अपने पति की ख़ुशी के लिए कभी-कबार उनके पसंद का खाना बनाए और उन्हें surprise दें।
मेरे साथ भी ऐसा होता है अगर मुझे कुछ खाने को मन करता है तो मैं अपनी पत्नी जी को कहता हूं, पर वो नज़रअंदाज़ कर देती है, पर कुछ दिनों के बाद या उसी दिन मुझे surprise के तौर पर मेरे पसंद का खाना मिल जाता है, मुझे बड़ी खुशी होती है।
ये तो थी मेरी बात, पर सभी लोगों के साथ ऐसा नहीं होता है। कुछ पति देव मेरी तरह अपनी पसंद का इज़हार करते हैं, पर कुछ पति अपनी पसंद के खाने का इज़हार नहीं कर पाते ऐसे मैं उनको क्या, कब खाना है वो उनकी पत्नियों को परखना होगा।
अगर आप अपनी शादी को बचाना चाहती है या कुछ वजहों से आपकी शादी खतरे में आ गई है तो ये आर्टिकल को पढ़ें और इसे follow करें- 10 तरीके अपनी शादी को बचने के
2. पति को caring पत्नी चाहिए
जब मैं office से घर आने में देर हो जाता हूं तो मेरी पत्नी मुझे call करती है, कि मैं कब लौटूंगा। मेरी तरह हर पति को यह चाहिए की उनकी पत्नियाँ उनकी care करे। कुछ जुमले है जो पत्नियाँ अपनी पति देव को कहती है-
- अगर तबियत ठीक नहीं तो office जाने की कोई जरुरत नहीं।
- आज खाने में क्या खाना पसंद करेंगे?
- अरे आपने इतना ही खाया और दूँ?
- समय पर खाना नहीं खाओगे तो तबियत खराब हो जाएगी।
ये सारी बातें सुनकर पति महाशय खुश होते है कि उनकी पत्नियाँ उनकी फ़िक्र करती है। आमतौर पर ये देखा गया है कि महिलाएं अपने ससुराल में इतना व्यस्त रहती है कि यह भी पता नहीं रहता कि ‘ इतनी देर हो गई और पति जी office से अभी तक नहीं आए ‘, वो उन्हें call भी नहीं कर पाती।
ऐसी स्तिथि में आपको कुछ समय अपने पति को देना होगा, तभी तो आप उन्हें खुश रख सकती हैं।
रिश्ते कि शुरुवात बहुत प्यार से होती है पर समय के साथ प्यार कम होने लगता है, अपने रिश्ते को फिर से नया और प्यार भरा कैसे बनाने जानने के लिए ये आर्टिकल जरुर पढ़ें- कैसे अपने रिश्ते को फिर से नया बनाए?
3. अपने पति पर भरोसा रखें
इतनी देर हो गई कहां थे आप? इतनी देर फ़ोन में किसके साथ बात करते हो? सारी रात कंप्यूटर में क्या करते रहते हो? ये सारी बातें कहकर आप अपने पति का भरोसा तो नहीं जीत सकते। इससे आपके रिश्ते में मिठास आने की बजाय कड़वाहट आ जाएगी।
भरोसा करना रिश्ते को कायम रखने की बुनियाद है, अगर आपका बुनियाद की कमजोर होगा, तो आपका घर संसार बिखरने लगेगा। पुरुषों का मन भी डगमगाएगा।
थोड़ा समय अपने को दें और सोचें की क्या में ये कहकर उनको खुश कर रहीं हूं? जवाब होगा ‘ नहीं ‘। इसीलिए अपने पति देव को खुश देखना चाहते हैं तो उनपर भरोसा रखें।
4. उन्हें बोलने का मौका दें
हमारे पड़ोस में वर्मा जी रहते है पर वो अपनी पत्नी जी से कुछ कह नहीं पाते कारण यह है कि उनकी पत्नी उन्हें बोलने का मौका नहीं देती। ऐसी हालत में पति देव जी क्या करें अच्छा हो या बुरा वो चुप-चाप अपनी पत्नी की बातें सुनते रहते है, पर करते अपनी मन की ही है।
अपनी बात रखना किसको पसंद नहीं होता बस मौका चाहिए, एक दूसरे को अच्छी तरह समझने के लिए बातों को सहारा लिया जाता है, मगर कुछ महिलाएं उसका दुरुपयोग करती है, वो बस अपनी कहेगी और कहती रहेंगी।
एक तो office का tension और दूसरा घर का stress, ऐसे में पति देव जी कैसे खुश रहें। इसलिए आप अपने पति को बोलने का मौका दें।
5. उनका जन्मदिन न भूलें
अपने जन्मदिन पर कोई अपना wish न करे तो कैसा लगेगा, बुरा लगेगा न? हो सके तो उन्हें surprise birthday gift दें, ऐसा करने से आप उन्हें खुश रख सकती हैं।
6. फ़ालतू की बहस न करें
Husbands को फ़ालतू की बहस कतई पसंद नहीं। कुछ ऐसी महिलाएं होती है जो फ़ालतू में बहस करती रहती है और वो बहस आगे चलकर झगड़े में तब्दीली हो जाता है। ऐसा करने से बचे। अपने पति देव को फ़ालतू की बहस में न उलझाएँ क्योंकि ऐसा करने से आप खुद अपनी इमेज खो रही है और पति देव जी हमेशा आपसे नाराज़ ही रहेंगे।
7. उनके काम की सराहना करें
कौन ऐसा इन्सान होगा जिसे compliment पसंद न हो। अगर आपका पति कोई नया काम करने जा रहा हो, तो उन्हें टोकने के बजाय उनकी सराहना करें, काली बिल्ली के जैसे उनका रास्ता न काटे। पति को उनकी family के बाद जिसका सबसे ज्यादा support मिलता है वो है wife। अगर आप ही अपने पति देव को support नहीं करेंगी तो फिर कौन करेगा।
8. फ़ालतू खर्च करने से बचे
Salary आते देर नहीं, खत्म होते देर नहीं। Husbands को फ़िजूल खर्च करने वाली महिलाएं पसंद नहीं। इसलिए आपसे निवेदन है कि अगर आप अपने पति को खुश देखना चाहती है तो उनके मेहनत के कमाई हुए पैसों को बेकार की चीजों पर खर्च न करें।
ये सरे कुछ बातें है जिसे आप follow करे तो आपके पति हमेशा खुश रहेंगे।
पति-पत्नी के प्यार को हमेसा बरक़रार रखने के लिए निचे दिए गए आर्टिकल भी जरुर पढ़ें
- क्या करे जब पति रात को घर पर देर से आये?
- पति बहुत झगड़ा करता है क्या करू?
- पति का दिल कैसे जीते? अच्छी पत्नी कैसे बने?
- जब आपके पति आपकी बात न सुने तो क्या करना चाहिए? टोटके
- नाकाम शादी क्यों निभाती है महिलाएं?