पति को Impress कैसे करे? 13 बदलाव

पति को Impress कैसे करे? 13 बदलाव

पति को खुश करना और पति को इम्प्रेस करना दोनों ही में जमीन-आसमान का फर्क होता है। अगर पति आपसे इम्प्रेस हैं तो आपको उनको खुश करने की जरुरत ही नहीं होती क्योंकि आपकी हर एक हरकत उन्हें पसंद आती है। पर जहां पति को खुश करने के लिए पत्नियों को इतने पापड़ बेलने पड़ते है वहां इम्प्रेस करने की बात तो दूर है।

पर फिर भी आप अपने पति को इम्प्रेस कर सकती है इसके लिए आपको अपने आपको बदलना होगा। तो इसी विषय में आज हम आपको बताएंगे कि अपने आपको बदल के कैसे आप अपने पति को इम्प्रेस कर सकती है?

कुछ ऐसे बदलाव जिन्हें आपको अपने अन्दर लाना ही होगा, अगर आप अपने पति देव जी को इम्प्रेस करना चाहती है। Pati ko impress kaise kare आइए जानते है इनके बारे में।

ये भी जाने- पति को खुश कैसे करे?

पति को Impress कैसे करे? 13 बदलाव

पति को Impress कैसे करे? 13 बदलाव
Pati ko impress kaise kare?

1. पति को यह बिलकुल पसंद नहीं लगता कि पत्नी उन्हें बात-बात पर टोके, उनमें कमी निकाले। तो सबसे पहले तो आपको अपनी ये रोकने-टोकने के आदत से छुटकारा पाना होगा।

2. पति को space दें। हर समय उन पर शक करने से आपका विवाहित जीवन खतरे में पड़ सकता है।

ये भी जाने- पति पत्नी Romance कैसे करे? शादी के बाद रोमांस कैसे करे? 7 उपाय

3. अपनी सहेलियों, पति के दोस्तों, ससुराल और मायके वालों के सामने पति की बुराई ना करें। इससे ना पति की छवि खराब होगी बल्कि आपका इम्प्रैशन भी खराब होगा।

4. घर हो या बाहर, दोस्तों, रिश्तेदारों के सामने पति को सम्मान दें।

5. उनकी कमियों के बारे में दूसरे से ना बोले, ना ही ताना मारे।

6. हर समय पति के सामने ससुराल और बच्चों का रोना न रोए। आपके ऐसे व्यवहार से परेशान होकर पति आपसे बचने की कोशिश करने लगेंगे।

7. पति को हर छोटे-छोटे बात के लिए फोन या मैसेज करके परेशान न करे।

8. भावुक तौर पर blackmail करने की कोशिश ना करे।

9. छोटी-छोटी बातों पर बार-बार मायके जाने या बच्चों को छोड़कर जाने की धमकी ना दें।

10. छोटी-छोटी बातों के लिए जिद ना करें।

11. पति और बच्चों के साथ बाहर जाते समय पहनावे का खास ध्यान रखे।

जरुर पढ़ें- मेरा पति मेरा पहला प्यार- एक लड़की की सच्ची प्रेम कहानी

12. पति के लिए कुछ समय जरुर निकले, जैसे – साथ बैठकर coffee पिये, walk पर जाए।

13. घर या बहार की जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी फिटनेस और सुंदरता का भी ध्यान रखे।

तो ये थे 13 बदलाव जो आपको अपनी जिंदगी में लाने होंगे, अगर आप अपने पति को इम्प्रेस करना चाहती हैं तो।

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply