पति को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दें? क्या करें? 10+ उपाय

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार का बंधन होता है। हर पति या पत्नी को उम्मीद होती है कि उसका साथी उसे बहुत ज्यादा प्यार करे, हर दिन यादगार हो। और रही बात जन्मदिन की तो वो तो खासकर यादगार होना ही चाहिए। यहाँ मैं अपनी असल जिंदगी का अनुभव देना चाहूँगा – मेरा जन्मदिन 7 जनवरी को है पर मेरी पत्नी हमेशा मेरा जन्मदिन भूल जाती है, या फिर भूलने का नाटक करती है।

वो कहती है की 7 फरवरी को आपका जन्मदिन है और उस दिन ये-ये प्लाल्लिंग करनी है। मुझे सच में लगता है कि वो मेरा जन्मदिन भूल गई है, लेकिन आखिर में 7 जनवरी at 12:00 am she wish me, मुझे surprise देने का ये तरीका मुझे बहुत अच्छा लगता है।

बस यही छोटी-छोटी ख़ुशियाँ हमें हमेशा याद रहती है। ये जरूरी नहीं कि आप अपने पति को उनके जन्मदिन पर कोई तोहफ़ा ही दे। इसके अलावा आप कुछ ऐसा करे जिससे वो दिन उनके लिए यादगार बन जाए (pati ke janmdin par kya gift de)। तो आइए जानते है कुछ ऐसे tips, तरीके, gifts के बारे में जिससे आप अपने पति को खुश तो करेंगे ही और इसके साथ-साथ उनके जन्मदिन तो यादगार भी बना पाओगे।

  • Pati Ke Birthday Par Kya Kare?
  • 1. Surprise दे
  • 2. पुरानी याद ताज़ा करे
  • 3. अपने पति को समय दे
  • 4. Romantic गाने सुनाये
  • 5. उनकी पसंद का करे
  • Pati Ko Kya Gift De?
  • 1. Card And Red Rose
  • 2. Family Photo Frame
  • 3. Photo Album
  • 4. Wrist Watch
  • 5. Purse
  • 6. Shirt

कुछ ऐसा करे कि आपके पति का जन्मदिन यादगार बन जाए

पति को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दें? क्या करें? 10+ उपाय

1. Surprise दे

जन्मदिन मनाने का सबसे श्रेष्ठ तरीका है birthday wish करना और वो भी इस अंदाज में कि आपके पति को इसके बारे में पता ही ना हो। बस आपको चोरी-छिपे cake, candle और balloons मंगा लेना है। मान लीजिए कि आपके पति का जन्मदिन 30 मार्च को है। जब आपके पति रात को सो जाए (29 मार्च) तो आपको चोरी-छिपे balloons को फूला लीजिए, bed पर balloons सज़ा दीजिए, जब रात के 12 बजे तो cake में एक candle लगाकर जला ले। अब अपने पति को जगा कर जन्मदिन wish करे। कितना romantic लगेगा ना? इससे आप अपने पति के जन्मदिन को यादगार बना पाएँगे।

2. पुरानी याद ताज़ा करे

अपनी शादी का वीडियो या फिर एलबम साथ में देखें और अपने यादगार पलों को फिर से ताज़ा करे। ऐसा करने से आप दोनो को ऐसा एहसास होगी कि अभी-अभी आप दोनो की शादी हुई है। इससे आपके पति खुश हो जाएँगे और उनका जन्मदिन भी यादगार हो जाएगा।

3. अपने पति को समय दे

आजकल के व्यस्त जीवन में से समय निकाल पाना और वो भी अपनों के लिए बड़ा मुश्किल सा लगता है। पर ये सच है कि पत्नी सारा दिन अपने परिवार के कामों में व्यस्त रहती है और ऐसे में अपने पति को ठीक से समय नहीं दे पाती। पर अगर आप अपने पति के जन्मदिन में उन्हे पूरा दिन दे दें तो समझ लीजिए आपके पति आप पर फिदा हो गये। जी हाँ, ये भी एक जन्मदिन surprise ही तो है। सारा दिन अपने पति देव के साथ बिताए, कही घूमने जाए, movie देखने का plan करे, candle light dinner plan करे। जितना हो सके अपने पति के जन्मदिन पर उन्हे पूरा समय दे।

4. Romantic गाने सुनाये

एक दूसरे को प्यार का इज़हार करने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप उनके लिए कोई romantic song गाए, भले ही आप singer ना हो पर कुछ ऐसा romantic song गाये की आपके पति भी surprise हो जाए।

5. उनकी पसंद का करे

रही बात पसंद की तो अपने पति देव को रिझाने के लिए ना जाने पत्नी क्या-क्या नहीं करती है। पर जन्मदिन के दिन तो आपको उन्हे रिझाने के साथ-साथ उनके जन्मदिन को यादगार भी तो बनाना है। ऐसे में आप उनकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखे। आपके पति को जो पसंद है वो करे, जैसे – जो उन्हे पसंद है वो dish बनाए, उनकी पसंद का कपड़े पहने, कुछ नया makeup करे, थोड़ा romantic हो जाए।

पति को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दे?

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप अपने पति को महंगे तोहफ़ा ही दे, कुछ ऐसे भी simple gifts है जो आप उन्हे देकर उनके जन्मदिन को यादगार बना सकते है। चाहे gift कुछ भी हो पर gift को देने का अंदाज़ अगर सही ना हो तो gift कितनी भी अच्छी हो वो आपके पति को पसंद नहीं आएगी।

मतलब ये है कि अगर आप उन्हे rose gift कर रहे हो और अपने feeling को express नहीं कर पाते को वो rose भी फीका लगेगा। तो आइए जानते कुछ ऐसे gifts के बारे मे जिन्हे आप अपने पति के जन्मदिन पर उन्हे देकर उन्हे surprise दे सकती है।

1. Card And Red Rose

वैसे तो जन्मदिन card और लाल गुलाब देना common सा लगता है पर प्यार का इज़हार भी तो इसी से ही होता है। आप अपने पति के जन्मदिन पर उनके pillow के नीचे card और rose रख दे जब वो सुबह उठेंगे और आपके card और rose को देखेंगे तो ज़रूर surprise हो जाएँगे।

आप card में कुछ ऐसा लिखें की जिसे पढ़कर उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाए। उन्हे wish करने का ये सबसे बेहतरीन तरीका है।

2. Family Photo Frame

अपने family की photo को frame करके उन्हे gift करे, ये भी सबसे अच्छा और टिकाऊ gift है। इस gift को पा कर आपके पति के दिल में आपके लिए और भी ज़्यादा जगह बन जाएगी क्योंकि आप उनके जन्मदिन पर family photo जो दे रहे हो।

3. Photo Album

अपनी यादों को album में उतार ले, मतलब उनके साथ बिताए गये हर पल को photo के ज़रिए कहे। यानी शादी से लेकर आज तक जो भी पल आपने उनके साथ बिताए है उन्हे photo के साथ album में ढाल दे। और हर एक फोटो के नीचे कुछ यादों को लिखें। ये आपके पति को feel कराएगी की आप उन्हे कितना चाहते हो।

4. Wrist Watch

कहते है समय से बड़ा बलवान कोई नहीं होता, हमें समय की कदर करनी चाहिए। अपने पति के जन्मदिन पर एक sweet सा wrist watch gift करे। आपके पति जब-जब समय देखेंगे तब-तब आपको याद करेंगे।

5. Purse

पति देव कमाते है तो किसके लिए? जाहिर सी बात है आपके और आपके बच्चों के लिए । ऐसे में अगर आप उनके जन्मदिन पर उन्हे पर्स गिफ्ट करेंगे तो उन्हे बहुत अच्छा लगेगा। आप उस पर्स में अपने सास-ससुर की photo लगा दे, इससे बेहतर गिफ्ट तो और कुछ भी नहीं हो सकता। आपकी respect आपके पति की नज़रों मे और भी बढ़ जाएगी।

6. Shirt

एक अच्छा सा shirt जो की उनके चेहरे पर जचे, वो दे। और इस ख़ुशी के मौके पर उनके साथ मंदिर जाए। भगवान से उनकी कामयाबी की प्रार्थना करे।

इन सभी तरीकों में से कोई सब भी तरीका आप आज़माकर अपने husband का जन्मदिन यादगार बना सकते हो। अगर आपके मन में कोई ऐसा gift है जिसे आप अपने पति को देना चाहते हो पर आपको नहीं पता कि वो gift उन्हें पसंद आएगा या नहीं तो अपनी इस confusion को दूर करने के लिया हमें comment के जरिए बताए, हम आपको suggest ज़रूर करेंगे। धन्यवाद

Scroll to Top