Action Speaks Louder Then Words यानी आपका काम और व्यवहार शब्दों से ज़्यादा प्रभावित होता है। इंग्लिश की यह कहावत तो आपने ज़रुर सुनी ही होगी, पर अब इसे अच्छी तरह समझ भी लीजिए, तभी आप अपने जीवन साथी के प्यार को भी समझ पाएँगे।
जी हाँ, विशेषज्ञों के अनुसार, पुरुष महिलाओं की तरह शब्दों से अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पाते, लेकिन उनकी शारीरिक हाव-भाव उनके खामोश प्यार का इज़हार करती है। आइए जानते है कैसे apne pati ke pyar ko samjhe –
अपने पति के प्यार को कैसे समझे?
1. जब पति करते है समझौता
मुझे आज ऑफ़िस से आने में देर होगी, अगर आज auto से ऑफ़िस गई, तो late पहुचूंगी। जब भी कभी आप इस तरह की बातें कहती है, तब आपके पति ज़रूर कहते होंगे की ठीक है, आज मैं बाहर खाना खा लूँगा, तुम घर पर खाना मत बनाना।
आज तुम मेरी गाड़ी ले जाओ, मैं auto से ऑफ़िस चला जाऊँगा।
ज़रा सोचिये, क्या आपके पति आपके लिए इस तरह के समझौता यूँ ही करते है? जी नही, इस समझौते (compromise) के पीछे उनका आपके प्रति प्यार छिपा होता है।
येभी जाने- नाराज पति को कैसे मनाये? 5 उपाय
2. जब पति काम में हाथ बटाये
छुट्टी के दिन आपको kitchen में अकेला खटते देख या घर और बच्चों की ज़िम्मेदारी में आपको उलझते देखकर, रोज तो नही, लेकिन कभी आपके पति कह ही देते होंगे की लाओ ये काम मैं कर देता हूँ तब तक तुम दूसरा काम निपटा लो।
यह भी हो सकता है कि आपको मदद करने की बजाय वो आपका काम बढ़ा दे, लेकिन ऐसी स्तिथि में आपको उनकी भावनाओं को समझना चाहिए।
ये जानते हुए की काम वो कर रहे है वो मुश्किल है, फिर भी वो आपको मदद करने की कोशिश करते है। उनका यह कोशिश उनके प्रेम का संकेत है।
3. जब पति सुझाव देते है
यह काम छोड़कर दूसरा काम शुरू करूँ? मैने uncle से कह दिया है कि मैं तुमसे पूछ कर बताऊंगा की हम शादी के कितने दिन पहले वहां पहुँचेंगे। बात business से जुड़ी हो या घरेलू हो, पति भले ही आखिर में करते है अपने मन के ही , लेकिन एक बार आपकी राय जानने की कोशिश ज़रूर करते है।
कई बार आप जो कहते है, वो वही करते है। जरा सोचिए, जिनके लिए आपके राय, आपके विचार इतना मायने रखते है, उनकी नजर में आपकी अहमियत कितनी ज़्यादा होगी।
ये भी जाने- देखभाल करने वाले पति कैसे होते हैं? 8 संकेत
4. जब पति सुरक्षा का एहसास दिलाते है
मैं world tour पर जाना चाहती हूँ, लेकिन तब जब मेरे पति भी साथ हो। मुझे भविष्य की चिंता नही, क्योंकि मेरे पति ने saving से लेकर medical और insurance भी किया हुआ है।
अपनी दोस्तों से निश्चिंत होकर आप ये बातें इसलिए कह पति है , क्योंकि आप जानते है कि आपके पति के साथ आप पूरी तरह सुरक्षित है, तो पूछिए अपने दिल से की जिसे न सिर्फ़ आपके आज, बल्कि आने वाले कल की चिंता है, क्या वो आपसे प्यार नहीं करता?
5. जब पति secret बात share करते है
आदत से मजबूर महिलाएं कई वजाहो से अक्सर पति से बातें छिपाती है, लेकिन पति महोदय न सिर्फ अपनी daily work की बातें, बल्कि ऐसे कई secrets भी पत्नी से share करते है, जो आज तक उनके सिवा कोई और नहीं जनता, अब आप ही सोचिये बिना आपसे प्यार किए ही क्या उन्होने आपको अपना हुमराज़ बनाए है?
6. जब पति ख्याल रखते है
रोज पति से कपड़े से लेकर खाने-पीने का भी आप पूरा ख्याल रखती है, उनकी तबियत बिगड़ जाने पर उनके सिरहाने बैठी रहती है, क्यों? क्योंकि आप उनसे प्यार करती है, अब जरा अपने आपसे पूछिए की आपकी तबियत बिगड़ने पर आप क्यों नहीं गई या आपने दवाई क्यों नहीं ली, इस बात पर बिगड़ने वाले आपके पति क्या आपसे कम प्यार करते है?
ये भी जाने- पति पत्नी Romance कैसे करे? शादी के बाद रोमांस कैसे करे? 7 उपाय
7. घर खर्च के अलावा पैसा देते है
बिजली, फोन, दूध आदि के bill के भुगतान से लेकर glossary का समान तक आपके पति खुद खरीदते है, बावजूद इसके हर महीने वो आपको पैसा ज़रूर देते है, ये जानते हुए की आप या उससे अपने लिए कोई costly चीज़ ख़रीदेगी या उन पैसों को बचाकर उन्हे देते समय रौब से कहेंगी की ये पैसा आपके है, क्योंकि ये आपने जुटाए है।
वो अपने खर्च में कटौती करते है, लेकिन आपको किसी चीज़ की कमी नहीं होने देते, क्या ये काफ़ी नहीं ये जानने के लिए की वो आपसे कितना प्यार करते है?
8. जब पति देते है Gifts
बहुत कम पति अपने पत्नी की पसंद को समझते है, लेकिन तब भी आपको surprise देने के लिए वो अपनी पसंद से कोई ऐसा gift या साड़ी ख़रीद लाते है, जो आपको कतई पसंद नहीं आती। आप उन पर चिढ़ जाती है, उन्हे डाटती भी है, लेकिन अगली बार खुश करने के लिए बार-बार आपकी डाट सुने और पैसा भी खर्च करे, वो पागल हो होगा न आपके प्यार मे।
इन सभी बातों को अगर आप गौर करेगी तो आप पाने पति के प्यार को बखूबी समझ सकती है।
रिश्ते में जहाँ गुस्से और झगड़े का तीखापन है, तो वही एक-दूसरे की देखभाल की मिठास भी है।
यदि इसमें मतभेदों की कड़वाहट है, तो शरारतो का चटपटापन भी है। कभी-कभी रिश्ते नफरत की आग से जब कुछ ज्यादा गर्म हो जाते हैं, तो साथी के छुअन की ठंडक उसे ठंडा कर देती है। पर जनाब क्या आप जानते है कि इस तरह के रिश्ते वही perfect होते है, जहाँ पति-पत्नी के बीच की Chemistry अच्छी होती है।
ये भी जाने- किन वजहों के कारण रिश्ते टूटते हैं? 10 वजह
अपने साथी के प्यार को कैसे समझे?
कैसा लगता है आपको, जब आप साथी भीड़ में सड़क पार करते समय आपका हाथ झट से थाम लेता है? कैसा लगता है आपको, जब आपके दुख के समय आपका साथी आपकी पीठ को सहलाते हुए बिना कुछ कहे आपको comfort देता है? जरा सोचिये किसी दिन आपको ऑफ़िस से आने में देर हो जाए, थके-हारे आप घर लौटे और पति ने रात का सारा खाना बना लिया हो।
ये सभी और इनके जैसे कई और पल रिश्ते के सबसे मधुर पल होते है। इस आपसी ताल-मेल और समझदारी को हम Chemistry कहते है, जिसमे कोई एक-दूसरे से कोई भी न ही कुछ मांगता है और न बोलता है, बस, आँखों ही आँखों में सारी बातें हो जाती है ।
क्यों जरुरी है रिश्तो में Chemistry?
अच्छी Chemistry होना सुखी शादीशुदा जिंदगी का आधार होता है। रिश्ते में Chemistry की जरुरत शादी के कुछ सालों बाद ज्यादा पड़ती है, क्योंकि तब शादी में प्यार की जगह कई तरह की जिम्मेदारियां ले लेती है।
पति-पत्नी एक दूसरे को उतना समय नहीं दे पाते या यूँ कहें कि शादी के कुछ सालों के बाद प्यार का परिवर्तन ही Chemistry में हो जाता है। और यही Chemistry आपको समय के साथ बूढ़े हो रहे रिश्ते को तरोताजा और जवान बनाती है। कहने का मतलब यह है कि सिर्फ प्यार के आधार पर रिश्तों को जीवित रखना मुश्किल है, लंबी दौड़ के लिए सही Chemistry का होना ज़रुरी है ।
कैसे पहचाने अपने रिस्तो की Chemistry को?
क्या आप selfie है? Selfie का मतलब है खुद की ही तस्वीर उतारने वाला। क्या आप खुद की तस्वीर में ही गुम रहते है? इसका मतलब क्या आप खुद के काम, कपड़ों, पसंद-नापसंद, समस्याओं या ख़ुशियों के अलावा कुछ सोच नहीं पते।
तो सावधान हो जाइए, आपके रिश्ते की Chemistry खतरे में है। अच्छी Chemistry के लिए खुद के खोल से बाहर निकलना जरूरी होता है ।
1. क्या आप शक करते है?
हम हमेशा से ही सुनते आए है कि रिश्तों में भरोसा होना चाहिये। यह भरोसा भी आपकी Chemistry का ही हिस्सा है। क्या आप किसी शक के चलते अक्सर अपने पति का चेक करती करती है या आप अपनी पत्नी के किसी पुरुष सहकर्मी के साथ बात करने पर या घर आने पर रातभर सो नहीं पते। तो इसका मतलब साफ है कि दोनों ही स्थितियों में आपकी Chemistry कमजोर है।
2. मन की बात
यह रिश्तों की Chemistry की सबसे बड़ी परीक्षा है। यदि अपने रिश्ते में कोई उम्मीद नहीं है और फिर भी आप खुश है, तो इसका मतलब यह है कि आप एक-दूसरे की उम्मीदों को बिना कहे ही पूरा कर रहें है। इसे ही अपने साथी के मन की बात को पहचानना कहते है। अपने साथी के खुशी-गम और ज़रूरतों को बिना कहे समझ लेना भी एक कला है। यह कला यदि आपको आ गई, तो आपकी Chemistry अच्छी है।’
3. निर्भरता – Dependence
जीवन की छोटी-मोटी ज़रूरतों के लिए अपने साथी पर निर्भर रहने में कोई बुराई नहीं है। इससे जीवन में एक-दूसरे की जरूरत और ज़िम्मेदारी बनी रहती है। यदि आप एक-दूसरे पर निर्भर है, तभी आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे। ये भी जाने- अपने साथी के साथ कितना समय बिताना चाहिए?
4. पास भी, दूर भी
आजकल पति-पत्नी को साथ बिताने के लिए उतना समय नहीं मिलता, उस पर Distress शादी का बोझ भी है। ऐसे में अगर दूर रहकर भी आपके साथी के पास होने का एहसास बना हुआ है, तो आपकी Chemistry वाकई में अच्छी है।
अच्छी Chemistry के लिए कुछ मजेदार, पर कारगर Exercise
महीने में एक बार अपने साथी के साथ अकेला बैठे और उससे अपने बारे में ऐसे 5 चीजें पूछे, जो उसे पसंद-नापसंद है। उन्हें आप लिख लें और किसी भी बात का बुरा न माने। फिर उसे भी ऐसा करने को कहे।
अब अपनी लिखी हुए चीजों पर काम करे।
- कोई ऐसा Activity करे, जिसमे आपसी तालमेल की जरूरत हो, जैसे- कोई खेल, केरम, डांस।
- यदि यह सब भी संभव न हो, तो घर के काम अकेले करने की जगह साथ मिलकर करें।
- अक्सर यह देखा गया है कि expectation रिश्ते को कमज़ोर बना देती है।
अगर आपको हमारी ये post अच्छा लगा तो comment जरूर करें. Thank-you