पति का प्यार वापस पाने के 16 तरीके

हमारी शादी होती है तब कुछ समय तक सब ठीक-ठाक चलता है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है वैसे-वैसे दूरियाँ भी बढ़ने लगती है और पति-पत्नी को एक-दूसरे के लिए समय नही मिल पाता और शादीशुदा जिंदगी को चलाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो जाता है और ऐसा देखा गया है कि पति की दिलचस्पी पत्नी के लिए थोड़ा कम हो जाता है।

कई बार तो ऐसा होता है कि स्तिथि यहां तक आ जाती है कि पति-पत्नी से बिल्कुल भी प्यार नही करता इसके पीछे कई कारण हो सकते है जैसे की job का stress, बच्चों के कारण एक-दूसरे को समय नही दे पाना, आपसी झगड़ा, परिवार की जिम्मेदारी या फिर पति का किसी दूसरी औरत के प्रति लगाव होना।

इसके अलावा भी बहुत से कारण हो सकते है कुल मिलाकर हमें यह जानना है कि किस प्रकार पति का दिल जीता जाए और अगर पति गलत रास्ते पर है तो उसे कैसे सुधारा जाए।

इस आर्टिकल में हम आपको वो जरूरी उपाय देंगे जिसको अपनाकर आप अपने पति का दिल फिर से जीत सकती है। Pati ka pyar wapis kaise paye? तो आइए जानते है।

पति का प्यार वापस पाने के 16 तरीके

1. रोमांटिक बने

अगर pati ka pyar वापस पाना है तो पहले अपने आप में थोड़ा रोमांस पैदा करे क्योंकि आप जानती है कि प्यार को प्यार से ही जीता जा सकता है इसलिए थोड़ा रोमांटिक बने।

अपना रोमांस जाहिर करने के कई तरीके हो सकते है, जैसे पति के साथ long drive पर जाए, beach पर घूमने जाए, movie देखने जाए और जब भी संभव हो पति को गले लगाना न भूले कुल मिलाकर आपको पहले वाली रोमांटिक जिंदगी फिर से जिनी होगी और आप भी तो वही चाहती है।

2. पति कि जरूरतों को समझे

पति को खुश करने का दूसरे तरीका है कि आप पति की जरूरत को समझे चाहे शारीरिक जरुरत हो या फिर मानसिक। आपको वो सब करना चाहिए जिससे आपके पति को खुशी मिले। शादी के कुछ वालो बाद s*xtual life कमजोर हो जाती है तो यहाँ आपको पति की ज़रूरतों का विशेष ध्यान रखना होगा ताकि आप अपने पति का ज़्यादा से ज़्यादा प्यार पा सके। इससे आपका और आपके पति का विवाहित जीवन खुशहाल बनेगा।

ये भी जाने- पति को वस में कैसे करे? कैसे पति को अपने काबू में करे?

3. पति को समय दे

क्या आपको नही लगता की इस तनावपूर्ण जिंदगी में आप अपने पति के लिए और आपका पति आपके लिए ज़्यादा समय नहीं निकाल पता? इसलिए जरूरी है कि काम से थोड़ा समय निकाले और उस समय को अपने पति के साथ enjoy करे।

Enjoy करने के लिए कई तरीके हो सकते है जैसे movie देखने जाए, picnic पर जाए, beach पर जाए, रत के खाने पर जाए और इस दौरान सभी पिछले गीले-शिकवे भूल कर साथ बिताए पलों का भरपूर आनंद उठाए।

अगर किसी वजह से आप बाहर नहीं जा सकती तो घर पर ही पति के पसंद का खाना बनाए और candle light dinner enjoy करे इससे पति का प्यार वापस पाने में सहायता मिलेगी।

4. फोन पे अपने प्यार का इजहार करे

जी हाँ आपको बार-बार फोन करके पति को परेशान नही करना है बल्कि सही समय निर्धारित करके अपने पति को मैसेज भेजिए, funny message भेजिए या फिर funny video भेजिए, I Miss You और प्यार भरे message भेजिए मतलब वो कीजिए जो आप शादी से पहले किया करते थे।

इससे आपका और आपके पति के बीच में रिश्ता सुधरेगा और अच्छा होगा। लेकिन हर चीज एक limit में ही अच्छी लगती है ऐसा मत कीजिए कि आपके पति को काम में कोई परेशानी हो।

जरुर पढ़ें- गलतफहमी कैसे दूर करे?

5. पति के पसंद के कपड़े पहने

क्योंकि आपकी शादी हो गई है और अच्छा होगा कि आप अपने पति की पसंद के अनुसार ही कपड़े पहने अगर आपके पति को साड़ी पसंद है तो साड़ी पहने, अगर suit पसंद है तो suit पहने। मतलब जिस तरह के कपड़े आपके पति को पसंद हो वही पहनने से आपके पति को खुशी होगी और आप अपने पति को प्यारी लगेंगी।

6. मुस्कुराए

हल्की सी मुस्कान एक मंत्र की तरह काम कर सकती है। एक प्यारी सी मुस्कान देने से कोई नुकसान तो नही होगा लेकिन आपके पति को अच्छा लगेगा। कुछ पत्नियाँ हमेशा मुंह पर गुस्सा और चिड़चिड़ापन रखती है और ऐसा व्यवहार पति को पसंद नही आता।

दूसरी बात यह है कि लड़ाई-झगड़े से किसी का भी भला नही होता इसलिए जब भी लड़ाई की नौबत आए तब प्यार मोहब्बत और मुस्कान से उसे solve करने की कोशिश करें।

जसे भी पढ़ें- पति को खुश करना है तो आजमाए ये 13 उपाय

7. Fit और स्वस्थ रहे

पति को अपना बनाने का एक उपाय यह है कि आप व्यायाम करे। कुछ महिलाएं बच्चा पैदा करने के बाद या अपने कामकाज के कारण अपने शरीर पर ध्यान नही दे पाती और इसके कारण वजन बढ़ा लेती है और उनका शरीर बेडोल हो जाता है।

इसलिए आपको चाहिए कि आप व्यायाम के जरिए fit और स्वस्थ हो जाए। अक्सर कुछ साल बाद पति अपनी पत्नी को हर किसी के साथ तुलना करके देखते है। अगर आप fit और स्वस्थ होंगी तब आपके पति की नजर में आप ही सबसे सुंदर होंगी और इसके कारण आपका पति दूसरों पर कम और आप पर ज़्यादा ध्यान देगा।

8. अपनी कमियों को सुधारे

हम सब में कोई ना कोई कमी तो जरूर होती है इसलिए बेहतर यही होगा कि उन कमियों को दूर करे और अपने आप में अच्छे गुण और सकारात्मक चीजों का संचार करे।

जिन बातों से आपके पति गुस्सा होते है या घर की शांति में फ़र्क पड़ता है उन्हे ना करे। क्योंकि हम पति को खुश करने के तरीके के बारे में पढ़ रहे है इसलिए वो सब कुछ करे जो आपके पति को पसंद हो इससे आपके पति आपसे खुश रहेंगे और आपसी मनमुटाव दूर होगा।

9. अपने पति को काबुल करें

भला है, बुरा है जैसा भी है मेरा पति मेरा देवता है। आपने यह गाना शायद सुना होगा। अच्छाई बुराई तो हम सभी में होती है। आपका पति जैसा भी है उसे काबुल करे और सुधारने की जरूरत हो तो प्यार से सुधारें, क्योंकि आपका गुस्सा बात को बिगाड़ सकता है और लड़ाई से केवल दूरियां बढ़ती है।

10. पति जब घर लौटे

आधे से ज़्यादा पति की ये सीकायत होती है कि जब अपने काम से घर लौटता है तब उनकी पत्नी ठीक से बात नही करती।

कुछ पत्नियाँ अपने कामकाज में लगी रहती है और पति के घर आने पर बिल्कुल ध्यान नही देती। और कुछ पत्नियाँ आते ही पति को अपने सवालों से परेशान कर देती है कि यह नही लाए, वो नही लाए। आपको ऐसा बिलकुल नही करना चाहिए। अगर आप पति का दिल जितना चाहती है और उसे खुश रखना चाहती है तो पति के लौटने पर खुले दिल और मुस्कान के साथ स्वागत करे ताकि आपके पति को भी अच्छा लगे।

साथ ही पति से ढंग से चाय-पानी का पूछिए और पति को जो खाने में पसंद हो वो बनाइए। यह एक अच्छा तरीका हो सकता है पति को खुश करने का।

11. पति को सम्मान दे

जैसे की प्यार पाने के लिए प्यार देना जरूरी होता है उसी प्रकार सम्मान पाने के लिए सम्मान देना जरूरी होता है। इसलिए अगर आप चाहती है कि आपका पति आपकी कद्र करे, आपसे प्यार करे तो जरूरी होगा कि आप दिल से अपने पति की इज्जत करे और प्यार करे। कहते है ना ताली एक हाथ से नही बजती।

12. पति कि बात न काटे

कई बार ऐसा होता है कि आप पति की बात काट देती है और ऐसा करने से आपके पति को बुरा महसूस होता है। आपको कैसा लगेगा कि आपकी बात कोई काटे? अगर आप अपने पति से सहमत नही है तो एक बार प्यार से समझाए, बार-बार वही बात दोहराने से बात बिगड़ सकती है।

पति अगर दो दोस्तों, रिश्तेदारों के सामने कोई बात कह रहा हो तो उसे कभी मत काटिए। अक्सर ऐसा करने पर बात बिगड़ती ही है। कभी भी अपने पति की बात काट कर उसे दूसरों के सामने नीचा ना दिखाए, ऐसा करने पर पति का गुस्सा होना लाजमी है।

जरुर पढ़ें- जब पति अहमियत न दे तो पत्नी क्या करे? पूरी जानकारी

13. मुश्किल के समय साथ निभाए

कभी-कभी पति के जीवन में ऐसी स्तिथि आती है जब उसे आपकी सबसे ज़्यादा जरूरत होती है जैसे काम छूट जान, व्यापार में नुक्सान या फिर दूसरी काम से संबंधित तनाव। अगर उस समय आप अपने पति का साथ नही देती तो आपके प्रति आपके पति का लगाव कम होने लगता है। 

अगर आपका पति तनाव से गुजर रहा है तो उसकी भावनाओं को समझे और एक अच्छी पत्नी की तरह उसका साथ निभाए। इससे आपका और आपके पति के बीच में रिश्ता मजबूत होगा और ऐसा करने से आप अपने पति का दिल भी जीत लेंगी। क्योंकि हर पति चाहता है कि उसकी पत्नी उसकी समस्या को समझे और उसका साथ निभाए।

14. घर कि साफ-सफाई पर ध्यान दें

घर की साफ-सफाई का ज़्यादा ध्यान रखे। जिन घरों में कचड़ा-करकट या गंदगी रहती है, उन घरों में लड़ाई होना एक आम समस्या होती है। इसलिए सकारात्मक उर्जा के लिए जरूरी है कि घर की साफ-सफाई का ख्याल रखे।

क्या आपको पता है कि पत्नियों से क्या चाहते है उनके पति?

15. पति को अहमियत दीजिए

आपको अपने पति के साथ पूरी जिंदगी बितानी है। वो पति ही है जो आपका पूरी उमर भर साथ देगा। इसलिए आपको सबसे ज़्यादा अहमियत अपने पति को ही देना चाहिए। कुछ महिलाएं अपने दोस्तों और बच्चों को और अपने माँ-बाप को ज़्यादा अहमियत देती है, ऐसा करने से आपके पति को बुरा लग सकता है और आपका रिश्ता खराब हो सकता है। आप खुद ही समझदार है, इसलिए आप को इस बारे में भी थोड़ा सोचना होगा।

16. सुन्दर दिखे

पत्नियाँ अक्सर शादी के बाद अपने उपर ध्यान देना बंद कर देती है। आपको ऐसा नही करना है। थोड़ा बहुत मेकअप करना अच्छा है, जिससे आप पति को पहले की तरह ही सुंदर दिखे। वैसे तो आपकी प्राकृतिक सौंदर्य ही बेहतर मानी जाती है लेकिन फिर भी अगर आप थोड़ा बहुत मेकअप करना चाहे तो कर सकती है। कुछ पतियो को मेकअप अच्छा लगता है।

पति का प्यार पाने के लिए क्या न करें? 12 सुझाव

जब कोई रिश्ता बनता है, तो हम बहुत से सपने देखते है और उम्मीदें भी पालते हैं उसे लेकर। कुछ सपने पूरे होते हैं, तो कुछ टूट भी जाते हैं, लेकिन इन्ही बनते-बिगड़ते ख्वाबों और बनती-टूटती उम्मीदों के बीच भी हमारा रिश्ता ही हमें संभाल देता है।

पर हमारी जरा-सी लापरवाही हमारे इस खूबसूरत रिश्ते को कमजोर बना देती है, ऐसे में कुछ ऐसी बातें हैं और कुछ ऐसी ग़लतियाँ भी, जो हमें अपने रिश्ते में नहीं करनी चाहिए।

1. अपनी ख़ूबियाँ अपने पति में न ढूंढे

बहुत से couples अपने साथी में भी खुद को ही ढूँढते हैं। ऐसी उम्मीद न पाले। हर व्यक्ति अलग होता है, उसकी ख़ूबियाँ भी अलग होती है। ऐसे में उसकी अलग पहचान और अलग स्वभाव को सराहे।

2. हर बात के लिए ज़ोर-ज़बरदस्ती न करें

ज़्यादातर लोग यही ग़लती करते है कि अपने तरीके से काम करवाने के लिए साथी पर दबाव डालते है। उन्हे लगता है कि यह हमारा हक़ है कि हम जैसे कहें, साथी वैसा ही करे। यही उनकी ग़लतफहमी है। ऐसा करने से साथी को रिश्ते में घुटन महसूस होने लगेगी।

3. अपनी निर्णय में पति को शामिल न करने की ग़लती कभी न करे

अक्सर लोग अपने बहुत से निर्णय खुद से लेते हैं और अपने साथी से चर्चा न करके बस उन्हे सूचित कर देते है। ऐसा कभी न करे। भले ही फ़ैसला छोटे से छोटा क्यों न हो, अपने साथी को उसमे शामिल करे, उसकी सुझाव लें और तभी फैसला लें। अगर साथी की बात से सहमत नहीं हैं, तो उसे समझदारी से समझाएँ।

4. ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें पालना

चाहे कोई भी रिश्ता हो, एक सीमा से ज़्यादा उम्मीदें पालना तकलीफ़ ही देता है। Practical बने ओर सामने वाले की परेशानियों के बारे में भी सोचे कि क्यों वो आपकी उम्मीदें पूरी नहीं कर पा रहा।

कुछ लोग बहुत छोटी-छोटी बात पर ही नाराज़ हो जाते है कि ‘तुम मेरा जन्मदिन भूल गये, तुम अब पहले की तरह प्यार नहीं करते/करती’ आदि। इन बातों से ध्यान हटाकर यह देखें कि साथी आपसे कितना जुड़ा है और आप उस पर कितना भरोसा करते है।

ये भी जाने- किन वजहों के कारण रिश्ते टूटते हैं? 10 वजह

5. भरोसा करना सीखे

इतने वक़्त तक कहा थे, किसके साथ थे, या तुम अपने colleague से इतना हस-हसके क्यों बात करती हो। आदि बातें रिश्तों को कमजोर बनती है। भरोसा करना सीखे। हर वक़्त जासूस की तरह अपने साथी की गतिविधियों पर नज़र रखकर, उसे टोकना आपके रिश्ते को महँगा पड़ सकता है।

6. हर बात पर न टोके

अपने साथी को हर बात पर टोकना लोग अपना अधिकार समझ लेते है, जैसे – ये क्या पहना है, क्यों पहना है, कैसे खाते हो, कैसा चलते हो। या फिर तुमसे अच्छा खाना तो मेरे colleague की wife बनती है। सामने वाले flat की lady कितना stylish  है।

इस तरह की बातें मज़ाक में भी न करें। इससे आप अपने साथी को hurt करते हैं और उसे यह महसूस होता है कि आप उसका सम्मान नहीं करते, उसे सराहते नहीं यानी उससे प्यार नहीं करते।

7. Secret रखना

आप अपने साथी से सारी बातें share नहीं करते और secret रखते है, तो यह आपके रिश्ते को कमजोर बनाएगा। जैसे भी बात हो, साथी से share ज़रूर करें, वरना एक न एक दिन उसे पता चलेगा ही, तब यह सवाल उठेगा कि आख़िर उससे क्यों छुपाया गया।

8. Romance को नज़रअंदाज करना

चाहे पति-पत्नी हो या गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड एक समय के बाद आप अपने रिश्ते को बहुत casually लेने लगते हैं और उसमे से romance ग़ायब होने लगता है। इससे रिश्ता boring हो जाएगा। मन में प्यार है, तो समय-समय पर romantic अंदाज़ में उसका इज़हार भी करें। यह कभी न सोचे कि अब तो शादी हो गई, अब क्या formality करना।

9. से-क्स के लिए समय न निकालना

शादी के कुछ साल बाद से-क्स की एक routing बन जाती है और धीरे-धीरे busy life में से-क्स के लिए समय निकालना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन यह कभी न भूले कि से-क्स रिश्ते का बेहद अहम हिस्सा होता है। इसे अहमियत नहीं देंगे, तो रिश्ते की नीव कमजोर होती जाएगी।

10. बातचीत बेहद कम करना

Communication gap अधिकतर रिश्तों के लिए ख़तरनाक साबित होता है, तो बात जहाँ क़रीबी रिश्तों की हो, तो यह और भी जरूरी हो जाता है। बातचीत का मतलब सिर्फ़ अपने मन की बात कह देना ही नही, बल्कि उससे आपकी feelings, आपका प्यार और आपकी caring भी जाहिर होती है।

ऐसे में आपसी बातचीत कम होना इस बात का signal हो सकता है कि अब आप दोनो के लिए अपने रिश्ते के बारे में बैठकर कुछ सोचना ज़रूरी है।

11. काल्पनिक दुनिया से बाहर आकर reality को देखें

बहुत से लोग, ख़ासतौर से लड़कियाँ अपने प्यार और शादी को लेकर इतने सपने संजोते है की हक़ीकत में वैसा न होने पर निराश हो जाती है और उन्हे लगता है कि उसका साथी perfect नहीं है।

फिल्मी romance या परिकथा के romance से बाहर निकालकर हक़ीकत को समझे कि आपका साथी कोई राजकुमार नही, एक आम इंसान है। उसकी अपनी अलग ख़ूबियाँ है, उन्हे पहचाने और सराहें। उससे फिल्म के हीरो की तरह व्यवहार करने की उम्मीद न रखें।

12. रिश्ते में ज़बरदस्ती न बने रहें

अगर आप दोनों में से कोई एक भी ईमानदार नहीं है और किसी दूसरे रिश्ते में है, तो खुद का समय बर्बाद करना समझदारी नहीं है। ऐसा स्तिथि को समझदारी से solve करें। साथी और उसके नये साथी से बात करके देखे और फिर निर्णय लेने में देर न करें।

तो दोस्तों आप इन 12 गलतियों से बच कर अपने रिश्ते को एक नई दिशा दें। मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप अपने जीवन में इसे उतरेंगे। अगर आपके मन में कुछ सवाल है जिसे आप हमारे साथ share करना चाहते है तो comment के माध्यम से हमे बताए। धन्यवाद

Scroll to Top