Pati Der Se Ghar Aata Hai..
भारत में बहुतों पत्निओं की ये समस्या है कि उनके pati raat ko der se ghar aate hai। सभी पतिओं का रात को देर से घर आने की अलग-अलग वजह होती है। कोई अपने करियर के चक्कर में रात को देर से आते है तो कोई बुरी आदतों के वजह से, कोई अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता तब वो रात को देर से आते है तो किसी का चक्कर किसी और से होता है तब देर से आते है। कारण चाहे जो भी हो पर भुगतना पत्निओं को ही पड़ता है।
अगर आपके पति रात को हमेशा देर से घर वापस आते है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते है। अगर आप अपने पति को गलत मान रहे है तो बिना जांच पड़ताल के गलत मानना गलत है। आपको सबसे पहले ये पता लगाना होगा कि वो किन कारण से रात को घर देर से आते है। तब जाकर आप कोई कार्रवाई कर सकते हो। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि अपने पति की कैसे जांच पड़ताल करे तो परेशान ना हो, हम आपको देर से आने के कारण के साथ समाधान भी बतायेगे।
पति देर से घर आये तो क्या करना चाहिए? 5 कारण और उपाय
दोस्तों नीचे हमने बेहतरीन 5 तरीके बताए है जो 100% काम करता है। आपको बस इन तरीकों को पढ़ना है और अपने पति पर आज़माना है।
1. बुरी आदतों की वजह से घर देर से आना
अगर आपके पति रोज रात को घर पर देर से आते है तो इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि आपके पति में बुरी आदतें हो। बुरी आदतों से हमारा मतलब नशे में पड़ जाना, शराब का ज्यादा सेवन करना, bar में ज्यादा बैठना, कोठे पर मुज़रा देखने के कारण।
क्या करे?
अगर आपको लगता है कि इन वजहों से ही आपका पति रोज रात को घर पर देर से आते है तो अब आपको ही कुछ करना होगा। अगर आपका पति नशा करता है तो उसे समझाओ कि ये सब छोड़ दो, इसमे कुछ नहीं रखा है।
नशे का इलाज हो सकता है, इलाज के बाद नशे की लत से तुम आजादा हो जाओगे। अगर आपका पति मानता है तो ठीक अगर नहीं मानता है तो उसे धमकी दो कि मैं घर छोड़ दूँगी, तुम्हें तलाक दे दूँगी या तुम्हारे खिलाफ पुलिस में जरुर शिकायत करूँगी। अगर आपका पति सीधी तरह से समझ जाता है तो ठीक वरना उल्टी उंगली से घी निकालो।
2. दोस्तों की वजह से घर देर से आना
दोस्त होना अच्छी बात है पर दोस्त की वजह से रोज रात को देर से घर आना वो गलत बात है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि रोज रात को मेरे पति देर से क्यों आते है तो ये एक वजह हो सकती है। क्या पता आपके पति अपने दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताने लगे है और आपको महत्व कम देते है। अगर ऐसा कुछ है तो फिर आपको कोई फैसला लेना होगा।
क्या करे?
अगर आपको पूरा यकीन है कि आपके पति अपने दोस्तों की वजह से रोज रात को घर पर देर से आते है तो अपने पति से बात करे। उन्हे समझाए कि दोस्त जिंदगी में होना अच्छा है पर दोस्त की वजह से घर पर अपनी परिवार को समय ना देना ये बुरी बात है।
ऐसा अगर कुछ दिन और चला तो एक शादीशुदा जिंदगी खराब हो सकती है। अपना नहीं तो अपने बच्चों के बारे में सोचों, उन्हे समय देना ज्यादा जरूरी है की अपने दोस्तों को। अगर आप ऐसे अपने पति को समझाओगे तो वो अच्छे से समझ जाएँगे।
3. ज्यादा पार्टी में जाने की वजह से देर से आना
रात को देर से आने का एक ठोस कारण ये भी है, क्या पता आपके पति कम के बाद सीधा पार्टी में जाना पसंद करते हो। पार्टी में जाना कोई बुरी बात नहीं है पर घर रोज रात को देर से आना ये बुरी बात है।
क्या करे?
अगर आपके पति को ज्यादा पार्टी करने की आदत है तो अपने पति को समझाओ कि पत्नी की अहमियत इन चीज़ो से कही ज्यादा है। रोज रात देर से आने के चक्कर में तो हमारा रिश्ता खराब हो सकता है। अगर आप अच्छे से समझाओगे तो हमारा दावा है की वो मान जाएँगे।
4. किसी दूसरी औरत के साथ संबंध की वजह से देर से आना
अगर आपके पति रोज रात को देर से आ रहे है तो पत्नी के मन में सबसे पहले यही शक आता है कि कहीं उनका किसी और के साथ चक्कर तो नहीं है। तो हम आपको इतना ही कहेंगे कि अगर आपको ऐसा लगता है तो जासूसी करना शुरू कर दे।
क्या करे?
अगर आपको अपने पति के उपर शक है कि उसका किसी और के साथ चक्कर है तो जासूसी करना शुरू कर दे। पति से इस बारे में बात कर के कोई फायदा नहीं है, वो कौन सा सच्ची सच्ची कहेंगे की हाँ मेरा किसी और के साथ चक्कर है। पता करने के लिए पहले अपने पति का फोन चेक करो, शायद आपको उसमे कुछ मिल जाए।
अगर फोन से भी कुछ नहीं मिलता तो अपने पति का पीछा करना शुरू कर दो। ड्यूटी ख़त्म होने के बाद वो कहा जाते है क्या करते है इसके बारे में पता करे। अगर हम सच कहे तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है।
5. करियर बनाने की वजह से देर से घर आना
अगर आपको लगता है कि ऑफीस के काम की वजह से वो रोज रात को घर पर देर से आते है तो आपको उनका साथ देना चाहिए।
क्या करे?
साथ ही साथ अपने पति को ये भी बता दे कि आपके करियर के साथ साथ हमारी लाइफ भी जुड़ी हुई है। कही ऐसा ना हो की आप अपने काम के चक्कर में अपनी पर्सनल लाइफ को खराब कर दो। उनको कहो की अपने काम के साथ साथ अपनी परिवार को भी समय दे। हमारा दावा है की अच्छे से समझने के बाद आपके पति ऐसा ज़रूर करेंगे।
- जब पति अहमियत न दे तो पत्नी क्या करे? पूरी जानकारी
- पति का दिल कैसे जीते? अच्छी पत्नी कैसे बने? 6 उपाय