पति अपनी पत्नी से क्या चाहता हैं? 8 बातें जो हर पति अपनी पत्नी से चाहता हैं

कई पत्नियाँ अपने पतियों की बातों को लेकर काफी भ्रमित रहती है कि आखिर उनके पति अपने मन की बात उनसे शेयर क्यों नहीं करते और उनके पति मन ही मन चिंतित क्यों रहते है और खुद ही अपनी सारी समस्याओं का समाधान करने के लिए कोसिस करते है और उनसे कोई भी बात शेयर क्यों नहीं करते।

इन्ही कारणों से कभी-कभी पति-पत्नियों के बीच मन-मुटाव पैदा हो जाता है और कई पत्नियाँ जो अपने पति के मन की बातों को समझ लेती है उनके पति उनसे खुश हो जाते हैं, लेकिन कई बार उलझन हो जाती है कि आखिर उनके पति की खुशी किस बात में है। इन tips की मदद से आप जान सकती है कि एक पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है (pati patni se kya chahta hai)।

सभी पत्नी अपने पति को खुश करने के लिए हर वो उपाय करती हैं जो करना चाहिए जिससे पति उसे प्यार करें। पत्नी की बातें माने, अपनी हर एक बात बताये। अगर आप अपने रिश्ते से खुश नहीं हैं और पति के बारे में जानना चाहती हैं, कि पति को क्या पसंद होता हैं।

तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको पति अपनी पत्नी से क्या चाहता हैं बताने वाला हूँ, जिसे अपनाकर आप अपने पति का ध्यान अपनी ओर खीच सकती हैं, तो चलिए जानते हैं एक पति अपनी पत्नी से क्या चाहता हैं

पत्नियों से क्या चाहते है उनके पति? 8 चाहतें

एक पति अपनी पत्नी से क्या चाहता हैं यह हर पत्नी को जानना चाहिए ताकि पति पत्नी के बीच प्यार बना रहे। 

पति अपनी पत्नी से क्या चाहता हैं? 8 बातें जो हर पति अपनी पत्नी से चाहता हैं
Pati ko kya chahiye?

पति को अपना दिवाना बनाने के लिए आपको खूबसूरत दिखना होगा जिससे पति आपसे आकर्षित हो सके। एक पति अपनी पत्नी से बहुत कुछ चाहता हैं पति अपनी पत्नी से सभी इच्छा जाहिर नहीं करते हैं आपको समझना होगा की पति आपसे क्या चाहता हैं।

एक पति अपनी पत्नी से क्या उम्मीद करता हैं उसकी क्या क्या इच्छा पत्नी से होती हैं चलिए आपको जानकारी देते हैं।

1. पत्नी से प्यार

आपने अक्सर ऐसा देखा होगा कि एक समय में पत्नी का प्यार पति के लिए कम हो जाता है। क्योकि पति पे विश्वाश नहीं होता है और मुसीबत पड़ने पर पति को क्या कुछ बोल देती है ।

सब चीज ठीक रहे तभी पति से पत्नी प्यार करे यह ठीक नहीं है। पत्नी का प्यार पति के ऊपर हर परिस्थिति में विश्वाश बनके रहे है ऐसा ही पति अपनी पत्नी से चाहता है

एक पति के लिए पत्नी का सच्चा प्यार से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है पर आज के समय पति पत्नी की सभी इच्छा पुरा करे तभी पत्नी भी प्यार करती है।

ऐसी पत्नी के लिए पति का प्यार कम होता है। जिनकी पत्नी सिर्फ पति से स्नेह भाव रखती है तो पति भी पत्नी की इछाओ का ध्यान रखते है और उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करते है।

ये भी जाने- पति-पत्नी रात को प्यार कैसे करते हैं? शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं?

अगर आपको नहीं पता है कि एक पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए तो ये भी जरुर जानना चाहिए।

2. सम्मान करें 

आपने बहुत सी Marred Life देखी होगी जहाँ पत्नी अपने पति का अपमान करने से तनिक भी नहीं चुकती है वो किसी के सामने भी कुछ भी पति को बोल देती है वे जीवनभर पत्नी की इन हरकतो से परेशान रहते है।

पत्नी से सम्मान और प्यार न मिलने के कारण वो किसी दूसरी लड़की से अफेयर करते है और उनको अपनी दर्द बताते है कि उनकी पत्नी आये दिन अपमान करती है। कोई पति अपनी पत्नी से अपमान नहीं सह सकता है।

एक पति अपनी पत्नी से चाहता है पति का सम्मान करे पति के बातों का सम्मान करे पति पे चीखें नही। अगर अपने पति का प्यार पाना चाहती है तो पति का सम्मान करे।

पत्नी का कर्तव्य होता है कि पति के लिए वो सब करे जिससे पति का मान – सम्मान बढ़े। पत्नी को पति के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं बोलना चाहिए जिसे पति को Heart पहुचे।

जरुर पढ़ें- कैसे जाने आपका पति वफादार (Faithful) है की नहीं? 10 जबरदस्त तरीके

3. माँ बाप की सेवा करें

अगर पत्नी भी अपनी माँ बाप की तरह पति के माँ बाप को अपना माने। तो शायद ही कभी झगड़े हो ये अलग बात है कि कुछ लड़के ही अपने माँ बाप का इज्जत नहीं करते है।

पर आज भी ऐसे बहुत लड़के है जो अपनी माँ बाप से बहुत प्यार करते है और इसी वजह से कई लड़के शादी करने से कतराते है कि उनकी पत्नी आकर कलह करेगी।

एक पति अपनी पत्नी से माँ बाप की सेवा चाहता है वो चाहता है कि उसका पूरा ख्याल रखे। आज के समय ये सब बहुत कम है और इसी वजह से पति का प्यार कम हो जाता है।

पति के घर को अपना घर समझकर रहने वाली महिला पति के साथ सबके दिल में उतरती है।

4. खूबसूरत हो 

ये तो बिल्कुल सही बात है कि हर लड़का खूबसूरत पत्नी ही पाना चाहता है पर शादी के कुछ साल बाद पति को आकर्षित करने के लिए पत्नी अपनी खूबसूरती पर ध्यान नहीं देती है।

जिसके कारण पति का ध्यान आपसे हटने लगता है एक पति अपनी पत्नी को हमेशा attractive देखना चाहता है। पत्नी के लिए पति का प्यार कभी कम नहीं होता है बस पत्नी खुद change नहीं करती है जो पति चाहता है।

पति अपनी पत्नी से प्यार में कोई Compromise नहीं करना चाहता है। एक पति अपनी पत्नी से चाहता है कि वो खूबसूरत और रोमांटिक दिखे। इसके अलावा पत्नी का फिजिक और पर्सनालिटी भी खुबसुरत दिखे।

5. रोमांटिक बातें करें

हर लड़का रोमांस करने में लड़कियों से आगे होते हैं आपको कभी भी अपने रिलेशनशिप के बीच प्यार, वो आकर्षण ख़त्म नहीं करना चाहिए एक पति अपनी को दोस्त और गर्लफ्रेंड के रूप में देखना पसंद करता हैं।

6. भरोसा चाहता हैं

अधिक्तर पत्नियाँ अपनी पति से बहुत पूछ ताछ करती हैं जैसे – कहाँ गए थे, क्यों गए थे ये नहीं करना चाहिए था मतलब अपने पति से पूरी आजादी छीन लेती हैं इस हालत में कोई भी पति अपनी पत्नी से खुश नहीं होता हैं वो हर हालत में अपनी पत्नी से परेशान रहता हैं।

जब उसे अपने पत्नी से ही विश्वाश न मिले, दोस्त जैसा विस्वाश न हो तो वो कहाँ जायेगा। एक पति पत्नी के बीच संबंध अच्छे हो इसके लिए आपको अपने पति पर विश्वाश करना चाहिए उससे हर समय पूछ ताछ के बदले आजादी भी दीजिए।

7. पत्नी से दोस्ती चाहता हैं 

एक पति पत्नी का रिश्ता दोस्त की तरह होना चाहिए ताकि हर मुश्किल वक़्त में एक दूसरे को अपनी सभी बातें बेहिचक शेयर कर सके। जब तक आप उसे यह फिल नहीं कराएगी आप उसकी सच्चा साथी हैं आप उसे समझती हैं तब तक पति अपनी परेशानी अपना दुःख दर्द आपसे शेयर नहीं करेगा।

इसीलिए आपको अपने पति के साथ एक पत्नी का नहीं बल्कि दोस्त का रिश्ता रखना चाहिए जो हर पति को बहुत पसंद आता हैं।

8. मीठा बोले

एक पति जब काम से थका हारा घर वापस आता हैं तो पत्नी का प्यार भरा मुस्कान चेहरा और मीठी बोली सुनकर पति सारा थकान भूल जाता हैं। आज के समय कई लड़कों की शादी ऐसी लड़की से हो गयी हैं जो अपनी पत्नी से बहुत परेशान रहते हैं।

वो पत्नी से दूर रहने के लिए ऑफिस में अधिक देर तक काम करना पसंद करते हैं, इसीलिए आपको अपने पति से कडवे बात नहीं करना चाहिए।

हर पति मीठा बोलने वाली पत्नी की इच्छा करता हैं ताकि वो दुनिया की झंझटो को में पड़ने के बाद भी अपनी पत्नी की मीठी भरी बातें सुनकर भूल जाए।

सलाह – 

पति अपनी पत्नी से क्या चाहता हैं ( 8 बातें जो हर पति अपनी पत्नी से चाहता हैं ) उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आपको पति अपनी से क्या चाहता हैं समझ आ गया होगा। आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपनी शादी सुधा सखियों के साथ शेयर करना न भूले।

Scroll to Top